-
Latest Videos
-
आज के दर्शन 15 अगस्त 23
By: Vidyasagar.Guru · 08/15/2023 · 0 views -
13 अगस्त 2023 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज प्रवचन चंद्रागिरी तीर्थ डोंगरगाढ़
By: Vidyasagar.Guru · 08/13/2023 · 0 views -
31 जुलाई 2023 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज प्रवचन चंद्रागिरी तीर्थ डोंगरगाढ़
By: Vidyasagar.Guru · 08/13/2023 · 0 views -
30 जुलाई 2023 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज प्रवचन चंद्रागिरी तीर्थ डोंगरगाढ़
By: Vidyasagar.Guru · 08/13/2023 · 0 views
-
-
आज का विचार - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
-
जिनेन्द्र देव की वाणी , जिसे पूर्वाचार्यो ने प्राकृत संस्कृत भाषा में निबद्ध किया था, उसी का आचार्य विद्यासागर जी द्वारा हिंदी भाषा में अनुदित पद्यानुवादजैन गीता (समणसुत्तं) कुन्दकुन्द का कुन्दन (समयसार) -
Blogs
-
- 15
entries - 38
comments - 7856
views
Recent Entries
Latest Entry
सभी से क्षमा, सभी को क्षमा
सभी से क्षमा, सभी को क्षमा
गुरु प्रभावना में आपका सहयोग हमेशा मिलता रहे।टीम विद्यासागर डॉट गुरु
सौरभ जैन जयपुर
- Read more...
- 0 comments
- 15
-
अध्याय 1 लक्की ड्रॉ
अध्याय 2 से 7 लक्की ड्रॉ
अध्याय 8 से 10 लक्की ड्रॉ
Pdf download करें
- Read more...
- 0 comments
-
- 1536
entries - 39
comments - 78097
views
Recent Entries
आहारचर्या*♦️
*डोगरगढ़ छ.ग.*
_दिनांक २२/०९/२०२३_
*आगम की पर्याय,महाश्रमण युगशिरोमणि १०८ आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के आहार कराने का सौभाग्य _परम गुरुभक्त,समर्पित,श्रीमान राजा भैया,श्रीमती रेखा जी जैन सूरत_* एवं उनके परिवार को प्राप्त हुआ है।इनके पूण्य की अनुमोदना करते है।
💐🌸💐🌸
*भक्त के घर भगवान आ गये*
🌹🌹🌹🌹
*_सूचना साभार-:ब्र.विवेक भैया जी (बजरंग) बंडा_*
🌷🌷🌷
*सूचना प्रदाता-:*
🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️🏔️
*अंकुश जैन बहेरिया
*प्रशांत जैन सानोधा- Read more...
- 0 comments
- 1536
-
- 188
entries - 159
comments - 88514
views
Recent Entries
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं मुनिश्री प्रसाद सागर जी के मार्गदर्शन में वतन की उड़ान प्रतियोगिता की पुरस्कार एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह संपन्न ।
राज्यसभा सांसद पद्म भूषण धर्माधिकारी श्री वीरेन्द्र हेगड़े जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर किया सम्मान।
रायपुर विश्व परिवार। डोंगरगढ़ में। विराजमान आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की पावन आशीर्वाद से एवं पूज्य मुनिश्री प्रसाद सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई “वतन की उड़ान प्रतियोगिता “के विजयी प्रतिभागियों को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए हुए 77 शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। यह आयोजन स्थानीय मेकहारा मेडिकल कॉलेज के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे पद्मभूषण राज्यसभा के सांसद धर्माधिकारी धर्मस्थली कर्नाटक श्री वीरेन्द्र हेगड़े जी।
वतन की उड़ान प्रतियोगिता डॉक्टर सुरेंद्र नाथ गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक सोने की चिड़िया एवं लुटेरे अंग्रेज के आधार पर ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 11,000 प्रतिभागियों ने नामांकन कराया था एवं 7600 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में विजय हुए। 77 प्रतिभागियों को आज इस भव्य मंच से सम्मानित किया गया। साथ ही देशभर के विभिन्न प्रदेशों से उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले। 77 शिक्षकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं पुस्तकों आदि से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में श्री नंदकुमार साय अध्यक्ष, औद्योगिक विकास निगम छत्तीसगढ़, श्री ब्रजमोहन अग्रवाल जी पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में श्री उज्ज्वल पाटनी, मोटिवेशनल स्पीकर श्री राम प्रकाश सिंह अकोला, श्री राजेश अग्रवाल का श्री नर्मदा बाबा अमरकंटक, श्रीमती अरुणा पलटे कुलपति, श्री नरेंद्र जैन गुरुकृपा मैनेजिंग ट्रस्टी, श्री जैन समाज रायपुर आदि रहे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से श्री किशोर जैन सिंघई, श्री विनोद जैन बिलासपुर अध्यक्ष चातुर्मास समिति श्री सुरेश जैन, श्री चंद्रकांत जैन सहित समिति के पदाधिकारी ने किया। दिगंबर जैन समाज रायपुर के विभिन्न मंदिरों के। पदाधिकारी ने अतिथियों का सम्मान किया। सम्मान की प्रारंभ में आचार्यश्री के चित्र अनावरण एवं दीपक प्रज्वलन अतिथियों के द्वारा संपन्न हुआ। मंगलाचरण श्रीमती स्नेह स्नेह छाबड़ा ने प्रस्तुत किया। मूक बधिर बच्चों द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत प्रस्तुति दी गई, जिससे सभी ने सराहा। आयोजन में श्री सौरभ ठोलिया जयपुर, ब्रह्मचारी जिनेश मलया इंदौर, कवि चंद्रकांत जैन भोपाल एवं श्री पृयेश गोंदिया का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आगे ऑनलाइन आयोजित किए जाने वाली प्रतियोगिता अंग्रेजी भाषा का भ्रमजाल का विमोचन किया गया तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 सितंबर तक लोगों का आह्वान किया गया। वतन की उड़ान प्रतियोगिता की परिकल्पना करता एवं संचालक सौरभ भैया जयपुर ने इस अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन पर प्रकाश डाला एवं बताया कि भारत देश में अंग्रेजी शासनकाल के दौरान किस कदर लूट कर असंख्य राशि की सामग्री अंग्रेज अपने देश को ले गए।
उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में प्रमाण सही जानकारी प्रस्तुत की गई है, जिसे प्रत्येक भारतवर्ष के नागरिक को पड़ना चाहिए एवं देश की वास्तविक स्थिति के बारे में सचेत होना चाहिए। आयोजन समारोह समिति के सदस्य श्री प्रकाश मोदी, अध्यक्ष सकल दिगंबर जैन समाज, वरीष्ठ समाजसेवी पवन जैन डोंगरगाव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह की विशिष्ट अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कर्नाटक से पधारे श्री वीरेन्द्र हेगड़े जी का छत्तीसगढ़ की धारा पर छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्री हेगड़े जी का व्यक्तित्व ये पूरे भारतवर्ष नहीं एवं पूरे विश्व में जनहितकारी कार्यों के लिए प्रख्यात है।
उनके द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी यों की सर्वार्थ प्रशंसा होती है। छत्तीसगढ़ की धरा पर उनके पधारने से हम सभी गौरान्वित हुए हैं। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री वीरेन्द्र हेगड़े जी ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के इस आयोजन में आने से हार्दिक प्रसन्नता हुई है। देश के हित में आयोजित की गई वतन की उड़ान प्रतियोगिता की प्रतिभागियों को सम्मान करके एवं शिक्षकों का सम्मान करके उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने इस आयोजन के आयोजकों एवं सभी सहयोगी जनों का हार्दिक। धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन कवि श्री चन्द्र सेन भोपाल द्वारा किया गया। समारोह की विशेष पुण्यार्जक श्री विनोद जैन बड़जात्या द्वारा आयोजन में आये सभी अतिथियों प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद आभार प्रकट किया गया। प्रदीप कुमार जैन, संपादक, विश्व परिवार।
- Read more...
- 0 comments
- 188
-
-
Testimonials
सौरभ भैया आपने बहुत ही अच्छी वेबसाइट डिजाइन किया हमारे लिए यह सबसे अच्छा तरीका है स्वाध्याय करने का यह जैन धर्म का सागर है और आचार्य भगवन् के लिए आपका जो समर्पण भाव है वह बहुत ही अच्छा है सभी जरूर इस ऐप और वेवसाईट के द्वारा स्वाध्याय करने का प्रयास करें सादर जय जिनेन्द्र 🙏🙏🙏बहुत ही शानदार ज्ञानवर्धक साईट का निर्माण किया है और हम सभी को इसका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए.जय जिनेंद्र 🙏 नमोस्तु शासन जयवंत हो 🤗 इस एप से हमारे जैन धर्म की बहुत प्रभावना हो रही हैआचार्य श्री और संघ के अन्य महाराज की आहार चर्या की फोटो और वीडियो डालें डेली प्लीज.*Acharya Guruvar Vidhyasagar Jee Maharaj Ko Paschimi Uttar Pradesh Laane Ki Ek Vishesh Aur Adbhut Pehal Shantinath Yuva Sangh Asoda House Meerut Dwaara* Kaun Kehta Hai Ke Acharye Shri Vidhyasagar Jee Maharaj Paschimi Uttar Pradesh Nahi Aana Chahte? Agar Aap Bhi Yahi Sochte Hain Toh Yeh Video Dekhiye, Unki Muskuraahat Dekhkar Aapko Khud Samajh Ajaayega Ki Woh Kya Chahte Hain. Shantinath Yuva Sangh Ka Utsaah Evam Akalpniye Tareeka Dekhiye Apne Guruwar Ko Manane Ka. Poori tarah se jut gaye h…बहुत ही बढ़िया साइट बनायी है इस साइट के माध्यम से मुझे बहुत ही ज्ञान की प्राप्ति हुयी मैनें दूसरों को भी ज्ञान के बारे में बताया सौरव भाई का बहुत बहुत धन्यवाद साइट बनाने के लिये गुरूदेव की पूरी जानकारी मिलती हैऐसी सुंदर वेब साईट के लिए साधुवाद.इस साइट से मुझे बहुत सीखने को मिलाआचार्य श्री जी के अवतरण दिवस पर उनके श्री चरणों में कोटि कोटि नमोस्तु अर्पित करते हैं। नमोस्तु गुरु देव। नमोस्तु गुरु देव। नमोस्तु गुरु देव।"सब के सब बहुत ही उपयोगी है । ये वेबसाइट पर सभी को एकत्रित होना चाहिए । ताकि सभी लोगो को फायदा होगा । कार्यक्रम और कार्य कर्ताओं को बधाई ।Very very goodबहुत अच्छी वेबसाइट है गुरु जी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहाँ प्राप्त होती है । बहुत बहुत आभार आपका जो आप लोगो के वजह से गुरुदेव की जानकारी हमे प्राप्त होती रहती है ।The daily updates are really fast and informative. Please keep updating. Thanks a lot for creating and maintaining this website.आपके द्वारा मीडिया का बहुत ही सुन्दर प्रयोग किया गया है।आन लाइन स्वाध्याय एकबहुत ही सुन्दर प्रयोग है जिसके लिएआप बधाई के पात्र हैं। आपको बहुत बहुत साधुवाद । मुझे इससे बहुत फ़ायदा हुआ है।आपका कोटि कोटि धन्यवाद । इस स्वाध्याय को प्रतियोगिता से जोड़ कर तो आपने इसे बहुत ही दिलचस्प भी बना दिया है। पुन:बहुत बहुत धन्यवाद प्रमोद जैन लखनऊMany thanks for sharing this useful information. Its an eye opener for all modern Jain's who don't seem to be interested to know their rich past and are forgetting their Jain religion and it's contribution to the world. Please keep updating this app.When notification received, the App isn't opening. No response. Please develop the App.Great initiativeItne sare followers hai guruji ke kripya pure प्रवचन अपलोड कीजिए। कोई चैनल भी कवर नहीं करता उन्हें !!हम भक्त कैसे दर्शन करेंBahut acche website heiकृपया करके 26 July 2019 का प्रवचन भी upload कर दीजिए। -
-
संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज
ये ऐसे संत है जिनका जीवन एक सम्पूर्ण दर्शन है जिनके आचरण में जीवों के लिए करुणा पलती है जिनके विचारों में प्राणी मात्र का कल्याण आकर लेता है,जिनकी देशना में जगत अपने सदविकास का मार्ग प्रशस्त करता है |आप निरीह, निस्पृह वीतरागी है फिर भी आपके विचार भारतीयता के प्रति अगाध निष्ठा, राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यपरायणता से ओतप्रोत है आपका चिंतन प्राचीन भारतीय हितचिंतको दार्शनिको एवं संतो का अनुकरण करते हुए भी मौलिक है |आचार्य महाराज तो ज्ञानवारिधी है और उनके विचारों को संकलित करना छोटी सी अंजुली में सागर को भरने का असंभव प्रयास करना है|
रास्ता उनका, सहारा उनका, मैं चल रहा हूँ दीपक उनका, रौशनी उनकी मैं जल रहा हूँ प्राण उनके हर श्वास उनकी मैं जी रहा हूँ
From Wikipedia Acharya Shri Vidyasagarji Maharaj (born 10 October 1946) is one of the best known modern Digambara Jain Acharya(philosopher monk). He is known both for his scholarship and tapasya (austerity). He is known for his long hours in meditation. While he was born in Karnataka and took diksha in Rajasthan, he generally spends much of his time in the Bundelkhand region where he is credited with having caused a revival in educational and religious activities. Know more about him
-
Who's Online 3 Members, 0 Anonymous, 38 Guests (See full list)