सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर प्रतियोगिता परिणाम कुछ ही देर मे घोषित होगा
उपहार स्वरूप 4 विजेताओं को श्रमदान के हथकरघा केंद्र पर सूती धागों से निर्मित अहिंसक शॉल प्रदान किये जायेंगे
विद्या देशना प्रतियोगिता
🔅करो स्वाध्याय और जीतो उपहार🔅
आचार्यश्री जी के प्रवचनों के बीच में अनेक ऐसे सुभाषित बचन और क्रांतिकारी पंक्तियाँ होती हैं जिन पर पूरे शास्त्र लिखे जा सकते हैं। कहा भी गया है कि जीवन बदलने के लिए लंबे-लंबे पोथी-पत्रों की जरूरत नहीं है। कब, कहाँ कौन सी एक लाइन सुनकर जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन हो जाए, कोई नहीं जानता।
भाग लें प्रतियोगिता में, करें 10 से 15 मिनिट का प्रतिदिन स्वाध्याय, और बनें आकर्षक उपहार के दावेदार
तो प्रस्तुत है, आप
आमंत्रण
चेतन कृति प्रतियोगिता (करो दर्शन - पहचानो कौन ?) का परिणाम की घोषणा आज 3: 30 बजे Youtube पर होगी
उपहार स्वरूप आज दो विजेताओं को प्राप्त होगा श्रमदान ब्रांड के हथकरघा पर बने 100% सूती, अहिंसक , गर्मी में विशेष आरामदायक चादर|
आचार्य श्री विद्यासागर चैनल को जरूर subscribe करें |
आचार्य श्री विद्यासागर मोबाइल ऐप्प सूचना
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 52 वे दीक्षा दिवस के उपलक्ष मे प्रतियोगिता श्रृंखला
वेबसाइट पर भी उपलब्ध - पर मोबाइल ऐप्प से भाग लेना ज्यादा असान https://vidyasagar.guru/pratiyogita/chetan-krati/
प्रतियोगिता मे 4 खंड
खंड १ - आचार्य परम्परा
खंड २ - शिष्य महाराज संघ
खंड ३ - आर्यिका माताजी संघ
खंड ४ - आचार्य श्री ससंघ
कुल प्रश्न - 50
कुल अंक - 100
प्रतियोगिता मे भाग लेने की अंतिम तिथि - 3
*योग के बारे मे जानने का सुनहरा अवसर*
विशेष अनुरोध एवं मांग पर *अंतर्जगत् योग प्रतियोगिता* को दिया गया विस्तार
अब आप प्रतियोगिता मे 27 जून 2019 रात्रि १० बजे तक भाग ले सकते हें
अब तक जिन्होने भाग नही लिया वो भाग ले सकते हें | और जो भाग ले चुके हें उनको भी सांत्वना पुरस्कार मे शामिल किया जाएगा | दुबारा भाग न ले |
उपहार मे सांत्वना पुरस्कार के रूप मे योगा टी शर्ट ( 5 से अधिक) प्रदान की जाएगी
जो लोग भाग ले चुके हें - वो सभी को भाग लेने की प्रेरणा दे |
(जितने ज्यादा प्रतियोगी - उ
*एक प्रयोग - एक प्रयास*
1. एक अवसर दादा गुरु आचार्य ज्ञानसागर जी के बारे मे जानने का
2. @vidyasagar.guru Instagram एकाउंट के माध्यम से मिलकर गुरु प्रभावना करने का |
*महाकवि आचार्य ज्ञानसागर प्रतियोगिता*
प्रश्न 1. *आचार्य श्री ज्ञानसागर जी की मुनि दीक्षा किस अतिशय क्षेत्र पर हुई थी* ?
3. अपने *उत्तर आप नीचे दिये गये लिंक के कमेंट मे लिखें* और साथ मे अपने तीन जैन मित्रों को उत्तर के साथ टैग करें ! https://www.instagram.com/p/ByFEznWlzLL/?igshid=1pzwao50ynlj
महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव प्रतियोगिता का परिणाम
प्रतियोगिता क्रमांक 11, 12 एवं 13 का परिणाम
प्रतियोगिता क्रमांक 10 का परिणाम
प्रतियोगिता क्रमांक 9 का परिणाम
प्रतियोगिता क्रमांक 8 का परिणाम
प्रतियोगिता क्रमांक 7 का परिणाम
प्रतियोगिता क्रमांक 6 का परिणाम
प्रतियोगिता क्रमांक 4 का परि
प्रतियोगिता अध्याय 3 क्रमांक 4 की विजेता - @Manjali Sanmati Raibagkar
प्रतियोगिता अध्याय 4 क्रमांक 5 की विजेता - @Dr Rashmi Jain
प्रतियोगिता अध्याय 5 क्रमांक 6 के विजेता - @मनीष
प्रतियोगिता अध्याय 6 क्रमांक 7 के विजेता - @Nisheeth Jain
प्रतियोगिता अध्याय 7 क्रमांक 8 के विजेता - @Pramod Jain
प्रतियोगिता अध्याय 8 क्रमांक 9 के विजेता - @S C jain Jain
प्रतियोगिता अध्याय 9 क्रमांक 10 की विजेता - @Sonali Khawade
प्रतियोगिता अध्याय 10 क्रमांक 11 की विजेता
अब आप संयम स्वर्ण महोत्सव मोबाइल एप्प में भी तत्त्वार्थ सूत्र का स्वाध्याय कर सकते हैं | https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.vidyasagar
कुल ११ प्रतियोगिता
तत्त्वार्थ सूत्र प्रस्तावना प्रतियोगिता क्रमांक 1
https://vidyasagar.guru/quizzes/quiz/36-1
तत्त्वार्थ सूत्र - प्रस्तावना यहाँ से पढ़े फिर प्रतियोगिता में भाग लें https://vidyasagar.guru/paathshala/tattvarthasutra/tattvarth-sutra-prastavna/
तत्त्वार्थ सूत्र अध्याय 1 प्रतिय