Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

कुण्डलपुर महामहोत्सव की अनुभूतियाँ


Vidyasagar.Guru

Recommended Posts

  • क्या आप कुण्डलपुर गए थे या आपने महोत्सव टीवी अथवा online देखा ??
  • किस  दिन / कितने दिन  तक आप कुण्डलपुर रहे ? 
  •  आपकी विशेष छोटे छोटे पलों की अनुभूति नीचे कमेन्ट मे पोस्ट कर साझा करे हमारे साथ |

 

आपकी भक्तिमय प्रस्तुति का हमें इंतजार 

 

  • आपने कोई विशेष द्रश्य की फोटो ली हो - साथ मे आप साझा कर सकते हैं 
  • गुरु भक्ति , गजरथ फेरि  समोशरण, प्रवचन, भोजन शाला, बड़े बाबा का अभिषेक, वो ऑटो , बस मे बैठके या पैदल ही पंडाल जाना, संत भवन मे दर्शन करना , आहार पड़गाहन , गन्ने का रस, प्रदर्शनी , आपकी विशेष परिवार के साथ सेलफी जिसमे महोत्सव भी झलक रहा हो का विवरण एवं अन्य विशेष पल लिख सकते हैं - इत्यादि इत्यादि ... जो सिर्फ आपने महसूसू किया हो 
  • बड़े बाबा , छोटे बाबा के समोशरण स्थली मे आपकी अनुभूति का हमें  इंतजार 

 

 

  • Like 3
Link to comment
Share on other sites

*श्री सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महामहोत्सव*
कुंडलपुर वाले बडे बाबा कि जय हो!
छोटे बाबा कि जय हो!

यह महोत्सव हमने पुरे परिवार के साथ घर बैठे हि देखा!
बड़ा आनंद आया!
हमारे रोम रोम हर्षित हो गये!
जय हो बड़े बाबा!
जय हो छोटे बाबा!

नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु..

  • Like 1
Link to comment
Share on other sites

नमोस्तू बडे बाबा व छोटे बाबा सम्पूणँ मुनिसंध व आयिँका माता जी सबको शत् शत् नमन हम गये थे आज तक तो केवल जिनवाणी मे पढा था समोशरण ऐसा होता अब तो साक्षात देखा श्री आचायँ महाराज की वह मनोहर छवि (महावीर  के लघु) वैसे जैसे =समोशर मे पढते इतने मुनि, आयिका, क्षुल्लक, ऐलक, ब्रह्मचारी, ब्रह्मचारिणी  आदि,आचायँ की वाणी से धन्य हुये मनोहर समोशरण आहार चयाँ आदि पारस व जिनवाणी तो गणधर का काम कर रहे थे जन जन तक पहुंचा कर इस पवित्र धरा को कोटि कौटि वंदन आदिनाथ  व 59जिनालय पुरा मन्दिर की छटा देखते बन रही थी पता ही नहीं  चलता था कब कौन से मुनिराज माता जी कहा से आकर हमारे बिल्कुल समीप होते थेअदभूत नजारा शत् शत् नमन् ऐसा आज तक कही नही देख शायद आगे भी न देखने मै आये यह तो बडे बाबा व छोटे बाबा का अनोखा  सगमं ओर साथ मे ओर बडे बडे मुनिराज व बडी माता जी का संध धन्य बहुत साधुवाद  🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏    

 

 

 

  • Like 1
Link to comment
Share on other sites

बड़े बाबा, छोटे बाबा और समस्त मुनि संघ के पावन चरणों में कोटि कोटि नमोस्तु 🙏🙏🙏,

आर्यिका संघ को वन्दामि 🙏🙏🙏, ऐलक जी और छुल्लक जी को इच्छामि 🙏🙏🙏, ब्रह्मचारी भैय्या और दीदी को वंदना 🙏🙏🙏

हम सभी ने कुंडलपुर महामहोत्सव को online और TV पर देख कर आंनद लिया। एक साथ २५  विधीनायक मुनिराजों के आहार का अद्भुत दृश्य देखकर मन रोमांचित हो गया। पूरे महामहोत्सव में आचार्य श्री जी की पुलकित छवि देखकर रोम-रोम प्रसन्न हो गया। । 

एक बार पुनः बड़े बाबा और छोटे बाबा के पावन चरणों में बारम्बार नमोस्तु 🙏🙏🙏

जल्दी ही हम बड़े बाबा के द्वार पर समस्त चतुर्विध संघ के दर्शन करने की भावना भाते हैं।

🙏🙏🙏🙏🙏

 

Link to comment
Share on other sites

*श्री सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महामहोत्सव*
कुंडलपुर वाले बडे बाबा कि जय हो!
छोटे बाबा कि जय हो!

यह महोत्सव हमने पुरे परिवार के साथ घर बैठे हि देखा!
बड़ा आनंद आया!
हमारे रोम रोम हर्षित हो गये!
जय हो बड़े बाबा!
जय हो छोटे बाबा!

नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु..

Link to comment
Share on other sites

5 hours ago, Vidyasagar.Guru said:

क्या आप कुण्डलपुर गए थे या आपने महोत्सव टीवी अथवा online देखा ??

किस दिन तक आप कुण्डलपुर रहे ? 

 आपकी विशेष छोटे छोटे पलों की अनुभूति नीचे कमेन्ट मे पोस्ट कर साझा करे हमारे साथ |

 

आपकी भक्तिमय प्रस्तुति का हमें इंतजार 

 

 

 

 

Humne ghar par baithkar hi tv and youtube ke madhyam se mahotsav ka aanad liya.sabhi sadhu parmesthiyo ko namostu itna aacha mahotsav karane ke liye.🧘‍♀️

Link to comment
Share on other sites

जय हो गुरु देव 

हमने अपने जीवन मे पहली बार इतना भव्य  दस दिनों तक चलने वाले पंचकल्याणक देखे है इसकी अनुभूति इतनी अद्भुत है जिसे शब्दों में नही कहा सकता सिर्फ़ और सिर्फ़ अनुभव किया जा सकता है पता नही आगे अपने जीवन ऐसे पंचकल्याणक दुबारा देख सकेंगे 

धन्य हो गुरु देव हम धन्य हो गए।

 

Link to comment
Share on other sites

मै पहली बार कुण्लपुर गई और हमने सबसे पहले बड़े बाबा के दर्शन किए और बड़े बाबा कि जिन प्रतिमा को देखकर प्रभु की प्रभुता का अनुभव हो रहा था और लग रहा था कि संसार मे प्रभु से विशाल कोई चीज नही है। फिर मैने पहली बार इतने सारे मुनिराजो और आर्यिकाओ के दर्शन किए जिन्हे मै टीवी और मोबाईल मे सुना करती थी बहुत अच्छा लगा दर्शन करके। और सबसे अच्छा तो फेरी के समय लगा जैसे ही आचार्य श्री जी पंड़ाल मे आऐ वैसे ही ठंड़ी ठंड़ी हवा चलने लगी और फिर बहुत अच्छे से आचार्य श्री जी के दर्शन हुए और बहुत ही अच्छा दृश्य था चारो तरफ बड़े बाबा और छोटे बाबा के भक्त थे सभी मे बहुत उत्साह था और कार्यकर्ताओ ने भी बहुत अच्छी सेवा दी। और फिर विनम्रसागर जी के प्रवचन सुने जिसको सुनने बाद लगा हम लोग कितने पुण्यशाली है जो इसका हिस्सा बने और सबकुछ बहुत ही अच्छा था जितना कहे उतना ही कम। 

Link to comment
Share on other sites

हमने  सपरिवार  घर  पर ही देखा. अद्भुत  महिमा है kundalpur के  बड़े  बाबा  तथा  जिवंत  छोटे  बाबा  की. हम  panchkalyanak में नहीं  जा  पाए  किन्तु  कल  जा  रहे  है...आतुरता  है  बाबा  का  mahamastakabhishek देखणे  की  तथा  भव्य  मुनि  aaryika माँ  संघ  के  दर्शन  पाने  की..जय जय  गुरुदेव 

Link to comment
Share on other sites

कुंडलपुर जाने की मेरी बहुत ही इच्छा थी,सबसे अच्छा यह रहा कीएकसाथ  इतने  साधु-संतों और आचार्य श्री, आर्यिका माताजी के दर्शन हुये, वहां की व्यवस्था इतने सुचारु रुप से थी कहीं गड़बड़ कुछ नहीं इतना शांत था से सब कार्यक्रम हो रहे थे 

रथ का कार्यक्रम इतना अच्छा था , आकाश में लहराती लंबीध्वजा आचार्य श्री के संदेश मानो जन-जन तक पहुचा रही है ,यह सब आचार्य श्री के विश्वास का फल है जो इतना सफलतापूर्वक सफल हुआ, आज  संपुर्ण विश्व और जैन समाज को आचार्य श्री जैसे वर्तमान के वर्धमान पर गर्व है 

लिखना तो बहुत कुछ है बड़े बाबा की महिमा तो अपरंपार है पर छोटे बाबा की महिमा भी कोई कम नहीं है  सभी को जयजिनेंद्र

Link to comment
Share on other sites

कुंडलपुर का महा पंचकल्याणक इस सदी का महानतम कार्यक्रम रहा इस कार्यक्रम को मैंने गर्भ कल्याणक से लेकर मोक्ष कल्याणक तक सारी क्रियाओं को अपने इन चर्में चक्षुओं में कैद  करने का प्रयास किया अभूतपूर्व आनंद जो मैंने अपनी जिंदगी में इसके पहले कभी महसूस नहीं किया वह मैंने इन पंचकल्याणक के दौरान किया कुंडलपुर महा महोत्सव में आहार देने का सौभाग्य बड़े बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य कुंडलपुर के जीवंत बड़े बाबा आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के इस विशाल समोसारण को आंखों से देखने के बाद ऐसा अनुभव हुआ मानो हमने साक्षात भगवान महावीर के समवशरण को देखा हो कुंडलपुर की सारी व्यवस्थाएं इतनी अच्छी इस महोत्सव में कुछ भी कहने के लिए हमारी शब्द बोने पढ़ रहे हैं यह महोत्सव बहुत ही अद्वितीय और अविस्मरणीय रहेगा ! 

कुंडलपुर के बड़े बाबा की जय

कुंडलपुर की महा महोत्सव पंचकल्याणक की जय कुंडलपुर के जीवंत बड़े बाबा आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की जय

Link to comment
Share on other sites

श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र, कुंडलगिरि,कुंडलपुर जिला दमोह में हुए भव्य पंचकल्याणक एवंं गजरथ महोत्सव का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। न भूतो न भविष्यति।गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की लगन ,तपस्या और अद्भुत प्रतिभा ने इस पंचकल्याणक को अविस्मरणीय बना दिया। भगवान आदिनाथ का यह भव्य जिनालय सदियों तक जैन धर्म की पताका फहराता रहेगा।आचार्यश्री  ने सकारात्मक सोच का जो प्रतिमान कुंडलगिरी में स्थापित किया है वह युगों युगों तक मानव जाति को अपने स्वप्न साकार करने की प्रेरणा देगा। आने वाली पीढ़ियां ये सुन कर अचंभित होंगी कि आचार्य श्री ने कैसे कैसे झंझावातों के बीच दमोह जिले को विश्व मानचित्र पर स्थापित कर दिया।नमोस्तु गुरुवर।

 

Link to comment
Share on other sites

On 2/24/2022 at 9:16 AM, Vidyasagar.Guru said:
  • क्या आप कुण्डलपुर गए थे या आपने महोत्सव टीवी अथवा online देखा ??
  • किस  दिन / कितने दिन  तक आप कुण्डलपुर रहे ? 
  •  आपकी विशेष छोटे छोटे पलों की अनुभूति नीचे कमेन्ट मे पोस्ट कर साझा करे हमारे साथ |

 

आपकी भक्तिमय प्रस्तुति का हमें इंतजार 

 

  • आपने कोई विशेष द्रश्य की फोटो ली हो - साथ मे आप साझा कर सकते हैं 
  • गुरु भक्ति , गजरथ फेरि  समोशरण, प्रवचन, भोजन शाला, बड़े बाबा का अभिषेक, वो ऑटो , बस मे बैठके या पैदल ही पंडाल जाना, संत भवन मे दर्शन करना , आहार पड़गाहन , गन्ने का रस, प्रदर्शनी , आपकी विशेष परिवार के साथ सेलफी जिसमे महोत्सव भी झलक रहा हो का विवरण एवं अन्य विशेष पल लिख सकते हैं - इत्यादि इत्यादि ... जो सिर्फ आपने महसूसू किया हो 
  • बड़े बाबा , छोटे बाबा के समोशरण स्थली मे आपकी अनुभूति का हमें  इंतजार 

 

 

कुण्डलपुर महामहोतसव की अनुभूति बहुत ही रोमांचित  करने वाली है।

छोटे बाबा की बडे बाबा के प्रति भक्ति  देख तेज ही बनती है । इस  पंचकलयाण मे अजैनो  ने आचार्य  श्री के प्रति जो समर्पण दिखाया वह अद्भुत  ही था ।मेरी एक टैक्सी ड्राइवर से बात हुई  तो उसने बताया कि आचार्य  महाराज के भगवान  का उत्सव है तो हमारा भी उत्सव है हम पूरे उत्सव  मे रात दिन  हमसे जो भी सेवाए दी जाएगी हम देगे और  शाकाहार  ही करेगे।महोत्सव मे सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी।ऐसा लग  रहा था मानो देवताओ ने अपनी शक्ति  को दर्शाया है।

बाकी बहुत सी बाते है बताने को जो अवर्णनीय  है

आचार्य महाराज के चरणो मे कोटिश नमोस्तु। 

Link to comment
Share on other sites

Main kundalpur ja to nahi payi but maine ghar baithe hi tv ke madhyam se sare program ko dekha bahot hi Manmohan tha main shayad uska vivian na likh payu no maine ghar baithe mehsus kiya program dekhkar , bhavya panch kalyanak, vishal mini sangha, kshullak dikhshaye, maha mastakabhishek ityadi sare program bahot hi adbhut the...acharya shree ki anukampa se hi itna bada bhavya panch kalyanak sanand sampan hua sabhi karykatao ki bahot bahot anumodna. Mujhe bahot anand aya 

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...