Overview
- What's new in this club
-
कुंडलपुर में बड़े बाबा का महामस्तकाभिषेक रंगपंचमी 22 मार्च तक बढ़ाया गया 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 कुंडलपुर में संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में प्रारंभ हुआ बड़े बाबा का मस्तकाभिषेक भक्तजनों की भीड़ को देखते हुए इसे होलिका पर्व से आगे 22 मार्च रंग पंचमी तक बढ़ा दिया गया है उपरोक्त जानकारी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने प्रदान करते हुए बताया कि मस्तकाभिषेक हेतु उमड़ रही भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है मस्तकाभिषेक आयोजन समिति के प्रभारी श्रेयांश लहरी ने बताया कि होली एवं रंग पंचमी पर मस्तकाभिषेक प्रातः 8:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा गया है कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी श्रद्धालु गणों से मस्तकाभिषेक का सौभाग्य शीघ्र प्राप्त कर लेने का आग्रह किया है क्योंकि आने वाले 9 वर्षों तक अब यह सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा बड़े बाबा का अगला महा मस्तकाभिषेक 2031 में आयोजित किया जावेगा
-
Main kundalpur ja to nahi payi but maine ghar baithe hi tv ke madhyam se sare program ko dekha bahot hi Manmohan tha main shayad uska vivian na likh payu no maine ghar baithe mehsus kiya program dekhkar , bhavya panch kalyanak, vishal mini sangha, kshullak dikhshaye, maha mastakabhishek ityadi sare program bahot hi adbhut the...acharya shree ki anukampa se hi itna bada bhavya panch kalyanak sanand sampan hua sabhi karykatao ki bahot bahot anumodna. Mujhe bahot anand aya
-
कुण्डलपुर महामहोतसव की अनुभूति बहुत ही रोमांचित करने वाली है। छोटे बाबा की बडे बाबा के प्रति भक्ति देख तेज ही बनती है । इस पंचकलयाण मे अजैनो ने आचार्य श्री के प्रति जो समर्पण दिखाया वह अद्भुत ही था ।मेरी एक टैक्सी ड्राइवर से बात हुई तो उसने बताया कि आचार्य महाराज के भगवान का उत्सव है तो हमारा भी उत्सव है हम पूरे उत्सव मे रात दिन हमसे जो भी सेवाए दी जाएगी हम देगे और शाकाहार ही करेगे।महोत्सव मे सारी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी।ऐसा लग रहा था मानो देवताओ ने अपनी शक्ति को दर्शाया है। बाकी बहुत सी बाते है बताने को जो अवर्णनीय है आचार्य महाराज के चरणो मे कोटिश नमोस्तु। । ।
-
श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र, कुंडलगिरि,कुंडलपुर जिला दमोह में हुए भव्य पंचकल्याणक एवंं गजरथ महोत्सव का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। न भूतो न भविष्यति।गुरुवर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की लगन ,तपस्या और अद्भुत प्रतिभा ने इस पंचकल्याणक को अविस्मरणीय बना दिया। भगवान आदिनाथ का यह भव्य जिनालय सदियों तक जैन धर्म की पताका फहराता रहेगा।आचार्यश्री ने सकारात्मक सोच का जो प्रतिमान कुंडलगिरी में स्थापित किया है वह युगों युगों तक मानव जाति को अपने स्वप्न साकार करने की प्रेरणा देगा। आने वाली पीढ़ियां ये सुन कर अचंभित होंगी कि आचार्य श्री ने कैसे कैसे झंझावातों के बीच दमोह जिले को विश्व मानचित्र पर स्थापित कर दिया।नमोस्तु गुरुवर।
-
कुंडलपुर का महा पंचकल्याणक इस सदी का महानतम कार्यक्रम रहा इस कार्यक्रम को मैंने गर्भ कल्याणक से लेकर मोक्ष कल्याणक तक सारी क्रियाओं को अपने इन चर्में चक्षुओं में कैद करने का प्रयास किया अभूतपूर्व आनंद जो मैंने अपनी जिंदगी में इसके पहले कभी महसूस नहीं किया वह मैंने इन पंचकल्याणक के दौरान किया कुंडलपुर महा महोत्सव में आहार देने का सौभाग्य बड़े बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य कुंडलपुर के जीवंत बड़े बाबा आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के इस विशाल समोसारण को आंखों से देखने के बाद ऐसा अनुभव हुआ मानो हमने साक्षात भगवान महावीर के समवशरण को देखा हो कुंडलपुर की सारी व्यवस्थाएं इतनी अच्छी इस महोत्सव में कुछ भी कहने के लिए हमारी शब्द बोने पढ़ रहे हैं यह महोत्सव बहुत ही अद्वितीय और अविस्मरणीय रहेगा ! कुंडलपुर के बड़े बाबा की जय कुंडलपुर की महा महोत्सव पंचकल्याणक की जय कुंडलपुर के जीवंत बड़े बाबा आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की जय
-
कुंडलपुर जाने की मेरी बहुत ही इच्छा थी,सबसे अच्छा यह रहा कीएकसाथ इतने साधु-संतों और आचार्य श्री, आर्यिका माताजी के दर्शन हुये, वहां की व्यवस्था इतने सुचारु रुप से थी कहीं गड़बड़ कुछ नहीं इतना शांत था से सब कार्यक्रम हो रहे थे रथ का कार्यक्रम इतना अच्छा था , आकाश में लहराती लंबीध्वजा आचार्य श्री के संदेश मानो जन-जन तक पहुचा रही है ,यह सब आचार्य श्री के विश्वास का फल है जो इतना सफलतापूर्वक सफल हुआ, आज संपुर्ण विश्व और जैन समाज को आचार्य श्री जैसे वर्तमान के वर्धमान पर गर्व है लिखना तो बहुत कुछ है बड़े बाबा की महिमा तो अपरंपार है पर छोटे बाबा की महिमा भी कोई कम नहीं है सभी को जयजिनेंद्र
-
मै पहली बार कुण्लपुर गई और हमने सबसे पहले बड़े बाबा के दर्शन किए और बड़े बाबा कि जिन प्रतिमा को देखकर प्रभु की प्रभुता का अनुभव हो रहा था और लग रहा था कि संसार मे प्रभु से विशाल कोई चीज नही है। फिर मैने पहली बार इतने सारे मुनिराजो और आर्यिकाओ के दर्शन किए जिन्हे मै टीवी और मोबाईल मे सुना करती थी बहुत अच्छा लगा दर्शन करके। और सबसे अच्छा तो फेरी के समय लगा जैसे ही आचार्य श्री जी पंड़ाल मे आऐ वैसे ही ठंड़ी ठंड़ी हवा चलने लगी और फिर बहुत अच्छे से आचार्य श्री जी के दर्शन हुए और बहुत ही अच्छा दृश्य था चारो तरफ बड़े बाबा और छोटे बाबा के भक्त थे सभी मे बहुत उत्साह था और कार्यकर्ताओ ने भी बहुत अच्छी सेवा दी। और फिर विनम्रसागर जी के प्रवचन सुने जिसको सुनने बाद लगा हम लोग कितने पुण्यशाली है जो इसका हिस्सा बने और सबकुछ बहुत ही अच्छा था जितना कहे उतना ही कम।
-
बड़े बाबा, छोटे बाबा और समस्त मुनि संघ के पावन चरणों में कोटि कोटि नमोस्तु 🙏🙏🙏, आर्यिका संघ को वन्दामि 🙏🙏🙏, ऐलक जी और छुल्लक जी को इच्छामि 🙏🙏🙏, ब्रह्मचारी भैय्या और दीदी को वंदना 🙏🙏🙏। हम सभी ने कुंडलपुर महामहोत्सव को online और TV पर देख कर आंनद लिया। एक साथ २५ विधीनायक मुनिराजों के आहार का अद्भुत दृश्य देखकर मन रोमांचित हो गया। पूरे महामहोत्सव में आचार्य श्री जी की पुलकित छवि देखकर रोम-रोम प्रसन्न हो गया। । एक बार पुनः बड़े बाबा और छोटे बाबा के पावन चरणों में बारम्बार नमोस्तु 🙏🙏🙏। जल्दी ही हम बड़े बाबा के द्वार पर समस्त चतुर्विध संघ के दर्शन करने की भावना भाते हैं। 🙏🙏🙏🙏🙏
-
नमोस्तू बडे बाबा व छोटे बाबा सम्पूणँ मुनिसंध व आयिँका माता जी सबको शत् शत् नमन हम गये थे आज तक तो केवल जिनवाणी मे पढा था समोशरण ऐसा होता अब तो साक्षात देखा श्री आचायँ महाराज की वह मनोहर छवि (महावीर के लघु) वैसे जैसे =समोशर मे पढते इतने मुनि, आयिका, क्षुल्लक, ऐलक, ब्रह्मचारी, ब्रह्मचारिणी आदि,आचायँ की वाणी से धन्य हुये मनोहर समोशरण आहार चयाँ आदि पारस व जिनवाणी तो गणधर का काम कर रहे थे जन जन तक पहुंचा कर इस पवित्र धरा को कोटि कौटि वंदन आदिनाथ व 59जिनालय पुरा मन्दिर की छटा देखते बन रही थी पता ही नहीं चलता था कब कौन से मुनिराज माता जी कहा से आकर हमारे बिल्कुल समीप होते थेअदभूत नजारा शत् शत् नमन् ऐसा आज तक कही नही देख शायद आगे भी न देखने मै आये यह तो बडे बाबा व छोटे बाबा का अनोखा सगमं ओर साथ मे ओर बडे बडे मुनिराज व बडी माता जी का संध धन्य बहुत साधुवाद 🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
-
क्या आप कुण्डलपुर गए थे या आपने महोत्सव टीवी अथवा online देखा ?? किस दिन / कितने दिन तक आप कुण्डलपुर रहे ? आपकी विशेष छोटे छोटे पलों की अनुभूति नीचे कमेन्ट मे पोस्ट कर साझा करे हमारे साथ | आपकी भक्तिमय प्रस्तुति का हमें इंतजार आपने कोई विशेष द्रश्य की फोटो ली हो - साथ मे आप साझा कर सकते हैं गुरु भक्ति , गजरथ फेरि समोशरण, प्रवचन, भोजन शाला, बड़े बाबा का अभिषेक, वो ऑटो , बस मे बैठके या पैदल ही पंडाल जाना, संत भवन मे दर्शन करना , आहार पड़गाहन , गन्ने का रस, प्रदर्शनी , आपकी विशेष परिवार के साथ सेलफी जिसमे महोत्सव भी झलक रहा हो का विवरण एवं अन्य विशेष पल लिख सकते हैं - इत्यादि इत्यादि ... जो सिर्फ आपने महसूसू किया हो बड़े बाबा , छोटे बाबा के समोशरण स्थली मे आपकी अनुभूति का हमें इंतजार
-
सकलीकरण इन्द्रप्रतिष्ठा की झलकियां
Images added to a gallery album owned by Vidyasagar.Guru in श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर's चित्रशाला कुण्डलपुर महामहोत्सव 2022
-
घट यात्रा कुण्डलपुर महामहोत्सव 2022
Images added to a gallery album owned by Vidyasagar.Guru in श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर's चित्रशाला कुण्डलपुर महामहोत्सव 2022
-
कुण्डलपुर महामहोत्सव 2022 ध्वजारोहण
Images added to a gallery album owned by Vidyasagar.Guru in श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर's चित्रशाला कुण्डलपुर महामहोत्सव 2022
-
💐🌟🌟 *कार्यक्रम सूचना* 🌟🌟🌟💐 🛕 *श्री बड़े बाबा पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक 2022*🛕🛕🛕 🙏पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने वाले एवं दूर से ही अपने भावों को बनाये रखे हुए सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को सूचित किया जाता है कि कल 15 फरवरी को कार्यक्रम की सूची इस प्रकार रहेगी-:🙏 👉★प्रातः 06:00 बजे - अभिषेक शांतिधारा , नित्यमह पूजन , भक्तामर विधान जी । 👉★09:00बजे आचार्य श्री जी की पूजन एवम मंगल प्रवचन 👉★9:30बजे ससंघ आहार चर्या। 👉★12:30बजे से पात्र शुद्धि , सकलीकरण , नांदी विधान , इंद्र प्रतिष्ठा , मंडप प्रतिष्ठा, नवदेव पूजन। 👉★07:00 बजे से संगीतमय आरती,प्रवचन। 👉★ 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम। 🙏 जय जिनेंद्र 🙏🏻 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 👇👇👇 *कुंडलपुर हेल्पलाइन नंबर 8523999111*
-
प्रकाशित समाचार
Images added to a gallery album owned by Vidyasagar.Guru in श्री दिगम्बर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर's चित्रशाला कुण्डलपुर महामहोत्सव 2022
-
💐🌟🌟 *कार्यक्रम सूचना* 🌟🌟🌟💐 🛕 *श्री बड़े बाबा पंचकल्याणक एवं महामस्तकाभिषेक 2022*🛕🛕🛕 🙏पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्मिलित होने वाले एवं दूर से ही अपने भावों को बनाये रखे हुए सभी धर्म प्रेमी बंधुओं को सूचित किया जाता है कि कल 14 फरवरी को कार्यक्रम की सूची इस प्रकार रहेगी-:🙏 👉★प्रातः 06:00बजे से गुरुआज्ञा एवं आचार्य निमंत्रण। 👉★6:45बजे से जाप स्थापना(मुख्य पांडाल) 👉★9:00बजे से आचार्य श्री जी की पूजन एवं आशीर्वाद। 👉★9:30बजे से संघ की आहारचर्या। 👉★11:30बजे से घट यात्रा पूजन प्रारंभ। 👉★12:30बजे से घटयात्रा एवं श्रीजी की शोभा यात्रा प्रारंभ। 👉★2:30बजे से ध्वज पूजन। 👉★3:10बजे से ध्वजारोहण मंडप शुद्धि, वेदी शुद्धि, अभिषेक ,शांति धारा, आचार्य श्री के प्रवचन। 👉★शाम 7:30 बजे से संगीतमय आरती शास्त्र प्रवचन। 👉★ 8:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम। 🙏 जय जिनेंद्र 🙏 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 👇👇👇 *कुंडलपुर हेल्पलाइन नंबर 8523999111*
-
*कुंडलपुर में उमड़ने लगा भक्तों का सैलाब* - रविवार को सात मूनिसंघ पहुंचे - केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी लिया आचार्यश्री का आशीर्वाद कुंडलपुर (दमोह)। जैन तीर्थ कुंडलपुर में आयोजित एतिहासिक महोत्सव में शामिल होने देश भर से भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा है। रविवार को लगभग 15 से 20 हजार भक्तों ने कुंडलपुर पहुंचकर आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज सहित सभी संतों के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सात मुनि संघ भी आज कुंडलपुर पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कुंडलपुर पहुंच कर आचार्यश्री का आशीर्वाद लिया एवं 16 फरवरी से शुरू होने वाले भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। जैन भक्तों का चारों से कुंडलपुर पहुंचना जारी है। रविवार को सुबह से भक्तों के रेलें कुंडलपुर पहुंचने लगे थे। सुबह आचार्यश्री की पूजन के बाद उनके संक्षिप्त प्रवचन सुनने हजारों लोग अनुशासित होकर बैठे थे। दोपहर में मुनिश्री पदमसागर जी महाराज, मुनिश्री कुंथसागर जी महाराज, मुनिश्री श्रेयांस सागर जी महाराज, मुनिश्री सुब्रतसागर जी महाराज, मुनिश्री दुर्लभ सागर जी महाराज, मुनिश्री संधान सागर जी महाराज, मुनिश्री निरंजन सागर जी महाराज ने कुंडलपुर पहुंचकर आचार्यश्री की वंदना की। कुंडलपुर कमेटी ने मुनि संघों की भक्ति और श्रद्धा के साथ आगवानी की। *केन्द्रीय मंत्री पहुंचे* दमोह के सांसद व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार शाम को कुंडलपुर पहुंचे। उन्होंने आचार्यश्री के दर्शन कर भरोसा दिलाया कि कुंडलपुर महोत्सव में राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जा रहा है। पटेल ने महोत्सव समिति के कार्यालय में बैठकर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। पटेल ने निर्देश दिये कि देश विदेश से आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। बाहर से आने वाले यात्री बड़े बाबा के दरबार से बड़ा और सकारात्मक संदेश लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में आने वाले वाहनों की पार्किग पर खास ध्यान दिया जाए। इसके अलावा पानी, बिजली, सफाई व सुरक्षा को लेकर चौबीस घंटे सजग रहने की जरूरत है। महोत्सव में आने सभी यात्री हमारे मेहमान हैं, यह समझकर ही प्रशासन जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।पटेल के साथ हटा विधायक पीएल तथतुवाय दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डीएस तेनीवार सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे। ----------- *यह सब जो दृश्य दिख रहा है स्वप्न समान लगता है-आचार्यश्री* आज संक्षिप्त प्रवचन में आचार्यश्री ने कहा कि - यह सब जो दृश्य दिख रहा है लगता नहीं हैं ये दृश्य है स्वप्न समान लग रहा है। कहां कहां से भव्य जीव आये हैं और अपने कल्याण में लगे हैं। उन्होंने अपने गुरू आचार्यश्री ज्ञानसागर जी महाराज का स्मरण करते हुए कहा कि - आज गुरु जी उपस्थित नहीं है कई लोग कहते हैं शरीर की अपेक्षा से नहीं है। जिनका जीवन अध्ययन और अध्यापन में ही बीत गया है अंत अंत में जब बाजार उजड़ रहा हो तो दुकानदार भी अपने माल को आने वाले ग्राहक को दे देता है उसमें हम जैसे ग्राहक आचार्यश्री ज्ञानसागर जी महाराज के पास दुकान बंद होने के समय पहुँच जाते हैं। गुरुदेव ने सब कुछ दिया। *11 आर्यिकाओं का दीक्षा दिवस मना* कुंडलपुर में आज आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के करकमलो से प्रथम दीक्षित आर्यिका रत्न श्री गुरुमति माताजी, आर्यिकाश्री दृढ़मति माताजी, आर्यिका श्री मृदुमति माताजी सहित 11 आर्यिकाओं माताओं का पैंतीसवां दीक्षा दिवस श्रद्धा व भक्ति पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आचार्यश्री को आर्यिका संघ ने नवीन पिच्छिका भेंट की। इस अवसर पर मनीष जैन डायमंड परिवार व राकेश लालाजी अशोकनगर को पाद प्रक्षालन का सौभाग्य मिला। आर्यिका संघ ने भक्ति पूर्वक आचार्यश्री की पूजा की।
-
🚩सौभाग्य.....अहोभाग्य🚩 🌹अनियत विहारी, महाश्रमण, संत शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री १०८ विद्यासागरजी महामुनिराज के चतुर्विंध संघ के मंगल पावन सानिध्य में विश्व इतिहास का कीर्तिमान बडे़ बाबा कुण्डलपुर महामहोत्सव मे आयोजित भव्यातिभव्य श्री पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा-महोत्सव मे आचार्य भगवंन की अनुकम्पा व शुभाशीष से धर्मनगरी अजमेर के धर्म शिरोमणि, भामाशाह, विनयवान श्रावक श्रेष्ठी श्री अजय जैन दनगसिया- श्रीमती साधना जैन (सिविल लाईन्स अजमेर) को तीर्थंकर भगवान के माता- पिता बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है꫰🌹 👏अद्भुत,अद्वितीय व भूतो न: भविष्यति आयोजन मे मुख्य पात्र बनकर अजमेर समाज का प्रतिनिधित्व करने पर सम्पूर्ण दिगम्बर जैन समाज अजमेर गौरवान्वित व हर्षित है꫰👏 🙏आपके सातिशय पुण्यवर्धक व परम सौभाग्य की अनुमोदना करते है एवं भावना भाते है की निकट भव में साक्षात् तीर्थंकर प्रभु के माता- पिता बनकर परम सुख को प्राप्त कर परम पद पर आसीन हो꫰🙏