Category
आज्ञानुवर्ती संघ
अधिक जानकारी
कुलः4 (2 मुनिराज, 1 ऐलक 1 क्षुल्लक, ब्रह्मचारीगण)
- What's new in this club
-
Jee Quity joined the club
-
Vinay jain navkar medical joined the club
-
Namanjain62 joined the club
-
Jain shweta joined the club
-
baidnancy joined the club
-
Jain Devansh joined the club
-
Vansh jn joined the club
-
अमोल जिनदासजी घोडके joined the club
-
sandip_108 joined the club
-
TraptiJain joined the club
-
Dhrumil Sanghvi joined the club
-
*निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव साक्षात तीर्थ स्वरूप 108श्री सुधासागर जी महाराज ने प्रवचन मे कहा* *स्वयं की दृष्टि मे सम्यग्दृष्टि मत मानना* *अनुभव कभी झूठ नहीं बोलता लेकिन अनुभव कभी प्रमाणिक नहीं होता हैं* 1.धर्म क्षेत्र में कभी झूठ नहीं बोलूंगा भगवान के सामने खुली किताब रखूंगा क्योंकि भगवान के सामने बेईमान हो ही नहीं सकते,भगवान की हा मे हा नहीं,जो अनुभव मे आ रहा है वैसा अनुभव करो,कुछ समझ मे नही आ रहा हैं कि आत्मा भगवान हो कि नहीं यदि कहा तो लोग मिथ्यादृष्टि कहेगे तो भी सच सच कहो भगवान के सामने कि मैं मिथ्यादृष्टी हुं,सम्यग्दृष्टि जैसा कहा वैसा अनुभव में आ जाए। 2.धर्म संसार में दोनों के बीच में द्वंद है भगवान कहते हैं अजर अमर अविनाशी हो लेकिन हम डरे बैठे हैं। हर पल पल मर रहे हैं इसकी अनुभूति हो रही है एक सी अनुभूति हो जाए भगवान और हमारी अनुभूति एक जैसी हो जाए,फेल ज्यादा हो रहे हैं पास कम हो रहे हैं। 3.जब भगवान की तरफ देखते हैं तो भगवान बनने के भाव आते हैं हम भगवान बन नहीं पाते,जब भगवान को सुनते हैं तो हमेशा चिंतन करते हैं लेकिन वैसा अनुभवी नहीं कर पाते, भगवान को देखते हैं वह हम देखने में नहीं आता,भगवान की वाणी सुनते हैं लेकिन हम उसको समझते नहीं हैं,यह दोनों विसंवाद भक्त और भगवान के बीच चल रहे हैं। 4.अपनी आँखों को को बेईमान कहता है अपने करनी के को कौन बेईमान कहता है,इसलिए हम जो भी करते हैं देखते हैं उसको सही दिशा देने वाला चाहिए और उसी का नाम गुरु हैं। 5.दृश्य पाप अनुभव में आता है अदृश्य पाप का अनुभव भी नहीं आता। *आज की शिक्षा*-पर के कार्य में कभी भी ईमानदारी हो ही नही सकती है।
-
Darshan jain bina joined the club
-
Sanket Saitwal joined the club
-
Sambhav Jain joined the club
-
Vicky Goyl Vicky Goyl joined the club
-
Tanu godika joined the club
-
ayushi jain j joined the club
-
Bhushan Sarvodaya Jain joined the club
-
मुनिपुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज ससंघ श्री आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र गुलगांव (केकड़ी )अजमेर (गुणोदय तीर्थ क्षेत्र ) मैं विराजमान है
-
ChänChäl Jäin Vikäs joined the club
-
पूज्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज ससंघ का सुदर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र आंवा से अभी-अभी हुआ विहार विहार दिशा:- आदिश्वर गिरी जी तीर्थ क्षेत्र सिलोर
-
Ayushi749 joined the club
-
Parag Metha joined the club
-
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● *🙏आंवा अपडेट🙏* *संयम साधिका पिच्छीका परिवर्तन समारोह* ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● *हर गीत के पीछे एक साँज होता है हर बात के पीछे एक राज होता है चांद पर देखो तो उस पर भी दाग होता है* *बिगड़ी हुई तस्वीर संवर जाती है उसकी जिनके सिर पर संत सुधा सागर का हाथ होता है*..!! *आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में चल रहे पिच्छीका परिवर्तन समारोह में* ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● *परम पूज्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज की पिच्छी प्राप्त करने का विनोद कुमार जी जैन मोदी अशोकनगर वालो को सौभाग्य प्राप्त हुआ* ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● *मुनि श्री 108 महा सागर जी महाराज की पिच्छी प्राप्त करने का सौभाग्य मध्य प्रदेश के निवासी श्रीमान राजकुमार जी जैन अमरपाटन मध्यप्रदेश वालो को सौभाग्य प्राप्त हुआ* ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● *मुनि श्री 108 निष्कंप सागर जी महाराज की पिच्छी प्राप्त करने का सौभाग्य श्रीमान ओमप्रकाश जी ठग परिवार आंवा वालो को सौभाग्य प्राप्त हुआ* ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● *क्षुल्लक श्री 105 गंभीर सागर जी महाराज की पिच्छीका प्राप्त करने का सौभाग्य हमारे प्रिय मित्र आशीष जैन के पिता श्री रतनचंद जी जैन आंवा वालो को सौभाग्य प्राप्त हुआ* ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● *क्षुल्लक श्री 105 धैर्य सागर जी महाराज की पिच्छीका प्राप्त करने का सौभाग्य श्री राजेंद्र कुमार जी जैन आंवा मैनेजर जी को सौभाग्य प्राप्त हुआ* ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬● *आपके पुण्य की बहुत बहुत अनुमोदना*
-
*⛳आंवा पञ्च कल्याणक पात्र चयन UPDATE⛳* *20/01/2019, रविवार* *✨परम पूज्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज जी ससंघ✨* के सानिध्य में *🚩आंवा जिला-टोंक राजस्थान🚩* में दिनांक *🗓13 फरवरी से 18 फरवरी 2019 तक🗓* *🚩विश्व के इतिहास में प्रथम बार🚩* *🔥नंदीश्वर सस्त्रकूट समवसरण जिनालय🔥* *🐘अंतर्राष्ट्रीय🐘* *🤗श्री 1008 मज्जिजिनेंद्र पंचकल्याणक🤗* *🐘प्रतिष्ठा महोत्सव🐘* ⛳ इसी उपलक्ष में आंवा में पात्र चयन हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव में पात्र बनने वाले सौभाग्यशाली श्रावकों के नाम इस प्रकार हैं 🌠 *भगवान के माता पिता* श्री छीतरमल जी, छान्या बाई जी,हरसौरा परिवार आंवा 🌠 *सौधर्म इन्द्र* श्रेष्ठि श्री ज्ञानेंद्र जी,मधु जी गदिया सूरत 🌠 *धनपति कुबेर* श्रेष्ठि श्री नीरज जी - मोनिका जी गदिया,सूरत 🌠 *महायज्ञ नायक* श्रेष्ठि श्री संजय जी - सिंपल जी गदिया,श्रेयांस एवं सोम श्रेष्ठि श्री ताराचंद जी जयंती परिवार,अलवर 🌠 *ईशान इंद्र* श्रेष्ठि श्री उम्मेदमल जी - प्रेम बाई जी गोयल परिवार ,आंवा 🌠 *सनत कुमार* श्रेष्ठि श्री शांतिलाल जी-सुशीलादेवी जी गोयल परिवार, आंवा 🌠 *माहेंन्द्र* श्रेष्ठि श्री दिनेश जी-अनीता जी जैन धानोत्या परिवार, आंवा 🌠 *भरत* श्रेष्ठि श्री भागचंद जी-रेखा जी गोयल परिवार, आंवा 🌠 *बाहुबली* श्रेष्ठि श्री कमल जी-ममता जी गोयल परिवार, आंवा 🌠 *ब्रहोंन्द्र इन्द्र* श्रेष्ठि श्री पदम जी-संजू जी ठग परिवार आंवा 🌠 * लान्तव इन्द्र* श्रेष्ठि श्री ओमप्रकाश जी-इंद्रा जी ठग परिवार आंवा 🌠 *शुक्र इंद्र* श्रेष्ठि श्रीधर्म चंद जी - विमला देवी जी हरसौरा परिवार आंवा 🌠 *शतार इन्द्र* श्रेष्ठि श्री दुर्लभ कुमार-उषा जी जैन धानोत्या परिवार आंवा 🌠 *आनत इन्द्र* श्रेष्ठि श्री जय कुमार जी -चंद्रकांता जी हरसौरा 🌠 *प्राणत इन्द्र* श्रेष्ठि श्री धर्म चंद्र जी - अनीता जी धानोत्या परिवार आंवा 🌠 *आरण इन्द्र* श्रेष्ठि श्री पवन जी -मिनाक्षी जी धानोत्या परिवार आंवा 🌠 *अच्युत इन्द्र* श्रेष्ठि श्री दिनेश जी ममता जी ठग परिवार आंवा 🌠 *महामंडलेश्वर* श्रेष्ठि श्री अशोक जी- लॉड देवी जी धानोत्या, आंवा श्रेष्ठि श्री कैलाश चंद जी लॉड बाई जी ठग, आंवा श्रेष्ठि श्री महावीर जी - गुणमाला जी ठग, आंवा श्रेष्ठि श्री टीकम चन्द जी -लीलादेवी जी हरसौरा, आंवा 🌠 *मंडलेश्वर* श्रेष्ठि श्री कैलाश चंद्र जी छान्या बाई जी सामरियाँ आंवा श्रेष्ठि श्री रतनचंद जी -चंद्र कला जी बेरखंडिया, आंवा श्रेष्ठि श्री पदम चंद्र जी - चन्द्रमणि जी ठग आंवा श्रेष्ठि श्री लोकेश जी बीना जी ठग,आंवा 🌠 *प्रति इन्द्र* श्रेष्ठि श्री पदम चंद जी -तिलका जी हरसौरा, आंवा श्रेष्ठि श्री महेंद्र जी -आशा जी ठग,आंवा श्रेष्ठि श्री अशोक - जी लाड़देवी जी हरसौरा, आंवा श्रेष्ठि श्री शान्तिलाल जी मन्नी देवी जी जैन आंवा श्रेष्ठि श्री महावीर जी ग्यारसी देवी जी जैन बोरखंडिया 🌠 *अष्ट कुमारीयाँ* सुश्री पूजा जैन। सुश्री हर्षिताजैन सुश्री मेघना जैन सुश्री अंकिता जैन सुश्री श्रुति जैन। सुश्री रिया जैन सुश्री साक्षी जैन सुश्री प्रर्मिला जैन सुश्री अदिति जैन सुश्री अन्तिमा जैन सुश्री ऐश्वर्या जैन सुश्री कीर्ति जैन सुश्री विधि जैन सुश्री ट्विंकल जैन सुश्री आकांक्षा जैन सुश्री देशना जैन सुश्री विजया जैन सुश्री दीपिका जैन सुश्री धीरांशी सुश्री पूजा जैन *💎सौमिल जैन ललितपुर💎 की ओर से पात्र बनने वाले सभी सौभाग्यशाली परिवारों के पुण्य की बहुत बहुत अनुमोदना एवं सभी को बधाई* 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 💐💐💐💐💐💐💐💐💐 🤗 समूह के सभी सदस्यों से निवेदन है की आंवा में होने वाले महोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्यार्जन करें *♦पोस्ट से छेड़खानी करके अपनी छोटी सोच प्रदर्शित न करें♦* 🎈🎈💧💧🎈🎈💧💧🎈🎈 📜सुचना साभार📜 *आशीष जैन आंवा* *चंद्रप्रकाश जी जैन आंवा* *रोहित जैन आंवा* *मुकेश जी जैन आंवा* *सौमिल जैन ललितपुर* *💎9793633522💎* 📍Recv as forward 📍
-
Nayana Patil joined the club
-
सागर समाचार joined the club
-
मनोज joined the club
-
महामस्तकाभिषेक चलो चले सुदर्शनोदय तीर्थ क्षेत्र आंवा जी आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी के आशीर्वाद ✋ से एवं उनके परम प्रभावी शिष्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज,मुनि श्री 108 महा सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 निष्कंप सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक द्वय 105 श्री गंभीर सागर जी महाराज और धैर्य सागर जी महाराज जी के ससंघ सानिध्य में नव वर्ष पर देवाधिदेव श्री 1008 शांतिनाथ भगवान का प्रथम बार 1008 कलशों से होने जा रहा है महामस्तकाभिषेक दिनांक 1 जनवरी 2019 को यदि आप भी चाहते है महामस्तकाभिषेक करना तो अभी संपर्क करे जो भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार 🎍11 कलश 🎍21 कलश 🎍51 कलश के माध्यम से भी अभिषेक करना चाहते है वह भी संपर्क करे आंवा पधाराने हेतु मार्ग 🚘आंवा जयपुर से सरौली मोड़ 135कि. मी. , कोटा से सरौली मोड 115किमी,🌴 अजमेर से सरोली मोड़ 155किमी, सरौली मोड़ से आंवा 12 किमी है 🚘सरौली मोड़ पर कमेटी का वाहन 24 घण्टे उपलब्ध है।
-
Vishal jain joined the club
-
Jainankit106 joined the club
-
Somil Jain Raja joined the club
-
Deepti joined the club
-
Rahuljain joined the club
-
Santha Kumar joined the club
-
Chintu joined the club
-
ANAMIKA jain17 joined the club
-
Mayank Bakilwal joined the club
-
Anita choudhar joined the club
-
Nirmala sanghi joined the club
-
Bharat Sogani joined the club
-
Kamlesh vishu jain joined the club
-
साधु जीवन की पवित्रता केवल स्त्री सम्बन्धी ही है ऐसा nhi है। जो साधु कमरा बंद करके बात करते है वह भी विचारणीय है। हमारे समाज के कुछ श्रावक भी स्वार्थ वश ये कार्य करते है ।यदि समय रहते इन कार्यो पर रोक लगा दी जाये तो nishchit मानिये जैन धर्म की उन्नति आवशय होगी। केवल आचार्य श्री विध्यासागर जी और उनका संघ ही आज की भौतिक चमक से अछुता है। जो हमे चतुर्थ काल का आभास पंचम काल में भी क र रहे है। गुरुदेव के श्री चरणो में कोटि कोटि प्रणाम।
-
Pritam Tatmute joined the club
-
Mukesh Jain Bhilwara joined the club
-
Ankush jain sagar joined the club
-
Atishy jain joined the club
-
prabal jain joined the club
-
ajain9103@gmail.com joined the club
-
Ashish jain godha joined the club
-
Indravadan. K shah malawada Gujrat
-
Indravadan K Shah joined the club
-
Ajit K. Jain joined the club
-
Jugnu Jain joined the club
-
GAMING CLUB joined the club
-
Rekha jainn joined the club
-
SHUBHAM SANGHAI joined the club
-
पूज्य मुनि श्री ससंघ आवा में विराजमान है
-
साधर्मी जनो, सादर जय जिनेन्द्र, हम सभी के सौभाग्य से 1008 श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान के अतिशयकारी ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र पर परमपूज्य मुनिपुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ के आशीर्वाद के साथ भव्य कार्यक्रम प्रातः 6.30 बजे ब्र. प्रदीप भईया जी के निर्देशन में किए जा रहे हैं :- 1.दिनाँक 5/4/2018: नवनिर्मित धर्मशाला का भव्य उद्घाटन। 2. 22/4/2018 :असीम कालीन भक्तांबर विधान का शुभारंभ। 3. 25/4/2018: गौशाला में निर्मित होने वाले अस्पताल और शैड का शिलान्यास। 3.26/4/2018: नंदीश्वर मंदिर, पंचमेरु मंदिर का शिलान्यास। 4.27/4/2018 : गुफा मंदिर का शिलान्यास। 5. 29/4/2018: समोशरण मंदिर का शिलान्यास। 6. 30/4/2018: सुदर्शनमेरु मंदिर का शिलान्यास । 7. 2/5/2018: तीस चौबीसी मंदिर का शिलान्यास। अतः सभी पुण्यार्जकों व साधर्मी जनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे और शुभ कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएं । अजमेर शहर मे आनेजाने की सुविधा भी रहेगी। समय का ध्यान रखें, सभी कार्यक्रम प्रातः 6.30 बजे से प्रारंभ हो जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें:- ◆ ब्रह्मचारी महावीर भैया 7021133107 ◆ ब्रह्मचारी सुकान्त भैया 9928091110
-
☀मदनगंज-किशनगढ़☀ ???????????? सकल दिगम्बर जैन समाज एवं श्री दिगम्बर जैन धर्म प्रभावना समिति के संयुक्त तत्वावधान तथा मुनि सुधासागर महाराज ससंघ सान्निध्य में रविवार को आर.के. कम्यूनिटी सेंटर में संयम उपकरण दान महोत्सव पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आर.के. मार्बल परिवार के अशोक पाटनी, सुरेश पाटनी व सूरत जैन समाज द्वारा चित्र अनावरण से किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित गणेश राणा, राजेन्द्र गोधा, प्रमोद सोनी, हुकम काका, अनिल जैन, शांतिलाल जैन, मुनिश्री ससंघ के पाद प्रक्षालन गणेश राणा सांगानेर तथा शास्त्र भेंट राजा जैन, उत्तमचंद जैन, बीएस परिवार आदि ने भेंट किए। कार्यक्रम में सुधा की बुंदे पुस्तक का विमोचन धर्म प्रभावना समिति द्वारा किया गया तथा वैद्य महावीर प्रसाद जैन जयपुर का मुनि संघो का इलाज करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन युवा वर्ग अशोक नगर मध्य प्रदेश ने आचार्य विद्यासागर महाराज के जीवन को झांकियो के माध्यम से जीवंत कर दिया तथा 23 दिगम्बर को नारेली के लिए प्रस्थान करने वाली श्रीजी की भव्य शोभायात्रा का सुंदर मंचन किया गया। संगीत की मधुर स्वर लहरियों व जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने धार्मिक गीतों पर मनमोहक भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। ?श्री दिगम्बर जैन धर्म प्रभावना समिति के प्रचार मंत्री संजय जैन के अनुसार कार्यक्रम में ?मुनि सुधासागर महाराज को नई पिच्छी प्रकाशचंद गंगवाल, उत्तमचंद पाटनी ने प्रदान की तथा मुनिश्री की पुरानी पिच्छी एसके जैन गुना को प्राप्त हुई। ?मुनि महासागर महाराज को नई पिच्छी राजेन्द्र सेठी ने प्रदान की तथा मुनिश्री की पुरानी पिच्छी जितेन्द्र जैन अजमेर को प्राप्त हुई। ?मुनि निष्कंप सागर महाराज को नई पिच्छी धर्मचंद जैन ने प्रदान की तथा मुनिश्री की पुरानी पिच्छी डा. महेन्द्र जैन बीना को प्राप्त हुई। ?क्षुल्लक गंभीर सागर महाराज को नई पिच्छी सुरेन्द्र शाह भीलवाडा ने प्रदान की तथा पुरानी पिच्छी विनोद शाह कोटा को प्राप्त हुई। ?क्षुल्लक धैर्यसागर महाराज को नई पिच्छी कैलाशचंद सेठी ने प्रदान की तथा पुरानी पिच्छी डा. प्रभाकर सेठी जयपुर को प्राप्त हुई। ⚛मुनिश्री ने भी को संयम उपकरण का महत्व बताते हुए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में धर्म प्रभावना समिति व जैन आर्मी के अलावा सैकडों लोगों ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में देशभर के हजारों श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।⚛
-
अवश्यक सूचना :-??जिज्ञासा समाधान मे मुनि श्री 108सुधा सागर जी महाराज जी ने सभी को '' जो भगवान् महावीर स्वामी को मानता है, कसम दी है, अपने नाम के साथ "जैन" अवश्य लिखें. ??इस सूचना को सभी जैन तक भेजे. ?? ।।जय जिनेन्द्र बन्दुओं।। आज जैन समाज के लिए एक दुखत घटना सामने आयी हैं, बन्दुओं हमारे जैन समाज के कुछ लोगों की भूल सेअपने नाम के पीछे"जैन"न लिखने से आज झांसी जिले में स्थित बरुआसागर नगर में वर्णी जी द्वारा खुलबाय जैन छात्रावास जो कि जैनों का हैं लेकिन आज up हाईकॉर्ट उसे जैन न बताकर उसे अवेध घोषित कर अन्य समाज को सौप रही हैं जैनसमाज up हाईकोर्ट से केस हार गया।। अब दिल्ली हाईकोर्ट में केस चल रहा है,,,,,! मुनिपुंगवश्री108सुधासागर जी का सम्पूर्ण जैन समाज को आदेश दिया है कि हम सभी अपने नाम लिखने के बाद जैन जरूर लिखे। (आपको महावीर स्वामी जी की सौगन्ध)
-
नारेली महामस्तभिषेक महोत्सव
संयम स्वर्ण महोत्सव posted a topic in मुनिश्री सुधासागर जी ससंघ's Topics
-
सुधा की बूँदें
Images added to a gallery album owned by संयम स्वर्ण महोत्सव in मुनिश्री सुधासागर जी ससंघ's चित्रशाला
पीयूष वाणी - परम पूज्य मुनिपुंगव श्री १०८ सुधासागर जी महाराज संकलन प्रस्तुति - मुनि निष्कंपसागरजी महाराज