Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Pushpendra Jain Naindhara

Members
  • Posts

    27
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    1

Pushpendra Jain Naindhara last won the day on February 5 2019

Pushpendra Jain Naindhara had the most liked content!

Personal Information

  • location
    Sagar, Madhya Pradesh

Recent Profile Visitors

The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.

Pushpendra Jain Naindhara's Achievements

Newbie

Newbie (1/14)

4

Reputation

  1. ✍परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ एवं शिष्य पूज्य मुनिश्री समतासागर जी महाराज ससंघ के मंगल मिलन पर अभिव्यक्ति विद्या गुरु के श्री चरण समता निश्चय आन विद्या पुष्प वाटिका में ये सुरभित हो जान ⛳⛳⛳🌈🌈⛳⛳⛳ रेवा के तट सिद्धोदय विद्या के दरवेश नेमावर की वसुधा पर पिच्छी द्वय प्रवेश 16 वर्ष बाट जोहते वो समता धारी अब गुरु चरणों में मिले दृढ़ निश्चय धारी जब नैनो के सामने गुरु विद्या से देव दूजो कछु नही लखत है मन वच काय हों एक संयम स्वर्णिम वर्ष है स्वर्णिम गुरु दरबार गुरु दर्श पद प्रक्षाल कर हर्ष अश्रु की धार ✍ पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा सागर
  2. परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज एवं परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज के मंगल मिलन पर अभिव्यक्ति दीक्षा प्रदाता विद्या चरण में, सिंधु प्रमाण विराट चले चलो देखने स्वर्णिम अवसर, अपने नैन धन्य करले बेला आई गुरु दर्शन की, देखों ख़ुशी से भरे हैं ठाठ विद्या गुरु के चरण पखारें, मुनिवर पूज्य प्रमाण विराट 16 वर्षों बाद समय ने, योग बनाया है चौखा गुरु दर्शन के संग मिलेगा, पद प्रक्षालन का मौका पाँव छिले पर नियत नियम से, अविरल पथ पर गमन किया गुरु आशीष सुधामृत पाने, गुरु पथ में ही रमण किया सिद्धोदय की सिद्ध भूमि श्री, रेवा तट नेमावर में गुरु शिष्य का पुष्प मिलन हो, विद्या वाटिका उपवन में पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा सागर
  3. भारत सरकार द्वारा बंगाल के एक स्टेशन वर्धमान का नाम बदलकर बटुकेश्वर दत्त के नाम पर रखने की घोषणा की गई हम उससे सहमत नही है और इसी संदर्भ में कुछ पंक्तिया हमको भी श्री बटुकेश्वर जी दत्त वीर पर गर्व है लेकिन उस पर राजनीति के दांव लगाना व्यर्थ है कोई इतिहास मिटा करके ऐसे ना यूँ गुणगान करो एक निवेदन वर्धमान का बटुकेश्वर ना नाम करो माना हमने वीर शहीद की स्मृति बनाना गलत नहीं है लेकिन वीर स्थली वर्धमान का नाम बदलना सही नहीं है आजादी से भी सैकड़ों वर्ष पहले का ये ठिकाना है इतिहास वर्धमान जिले का लगभग 3000 वर्ष पुराना है नाम बदलने से भूमि का गौरव इतिहास नष्ट होगा पहचान सभ्यता महत्व घटेगा आमजन को भी कष्ट होगा इससे बेहतर यह होता कोई नई धरोहर बनवाते या शहीद के घर परिजन का आंगन संरक्षण करवाते सम्मान देना तो ऐसे दो उनके विचारों की उमंग भरो श्री बटुकेश्वर जी के सपनों को पूर्ण करना प्रारंभ करो ✍ पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा सागर
  4. अनियत अतिथि का हुआ विहारगुरु चरणों मे आल्हा राग⛳⛳⛳🌈🌈⛳⛳⛳तर्ज - आल्हा राग खजुराहो से भव विहार तो पवन देव थोड़े मुस्काएं बोले हम बुंदेलखंड से गुरुवर खों लेवे को आये वर्षो बाद ललितपुर आशा पूरी होवे वारी है उसके बाद सिन्धु गढ़ सागर उसकी भी तैयारी है लेकिन कौवा चुगली कर गए छै महाराज अलग पधराये योग सिन्धु का संघ बनाके सागर ओर दिशा बतलाये खबर सुनी जा जब अतिथि की मन में लगी धुकधुकी आन लगी अटकले हुइए का अब गुरुवर को मन गुरुवर जान बड़े सयाने बूड़े के रय मन में कोऊ ने शंका लाव बड़े महराज आएंगे सागर सब जन जई भावना भाव बड़ी तैयारी करने है अब भव्य पंचकल्याणक आव एइसे तो बड़े शिष्य को पहले से सागर पहुँचाव ठौर ठिकानो इनको नैया एइसे अतिथि कहात लेकिन जा वे खुदाई केत हैं भक्ति से भगवन मिल जात सो हम सबई जा टैर लगारय मोरे भगवन जल्दी आंय विद्या गुरु से पुष्प की अर्जी सागर में उपवन महकांय 🌷🌷🌷🙏🙏🌷🌷🌷 ✍रचना - पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा सागर
  5. जैनाचार्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संयम दीक्षा दिवस के 50 वे वर्ष में संयम स्वर्ण महोत्सव के अंतर्गत भाजपा नेता समाजसेवी एवम सँजोग समिति के अध्यक्ष अनिल जैन नैनधरा के द्वारा महत्वकांक्षी योजना स्कूल चले हम एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ को प्रोत्साहन देते हुए हायर सेकंडरी स्कूल तिली में लगभग 250छात्राओं को एवम हाई स्कूल कनेरा में लगभग 70 छात्राओं छाते वितरित किये गए | इस अवसर पर अनिल नैनधरा ने जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के बारे में बताया कि क्यों हम संयम स्वर्ण महोत्सव मना रहे हैं उनकी त्याग तपस्या का उनका राष्ट्र के प्रति गहन चिंतन एवम बेटियों के प्रति उनकी चिंता एवम उनके संस्कारो को सुरक्षित रखने हेतु प्रयासों के बारे में बताया। आचार्य श्री जी की सोच है कि हमे हिंदी भाषा पर ज्यादा जोर देना चाहिए क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है और उसमें हम आपस की भावनाओ को बहुत अच्छे से समझ पाते है। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री जी का प्रयास है की हम भारत का स्वाभिमान बचाये एवम इंडिया नही भारत बोले क्योंकि इंडिया अंग्रेजों की भीख है एवं भारत हमारा स्वाभिमान है। उन्होंने बेटियों को आत्म रक्षा हेतु अपने आपको को मजबूत करने को कहा | कोशिश करें कहीं अकेले ना जायें अथवा कहीं जाती है तो अपने परिवार जन या अपनी सहेलियों के साथ जायें और कभी कुछ संदेहास्पद लगे तो उसकी पूरी जानकारी अपनी परिवार वालो को देकर जायें । भाजपा जिला मंत्री इंदु चौधरी ने बच्चों को पर्यावरण बचाने हेतु पौधे लगाने एवम उनको बचाने पर जोर दिया, पार्षद पुष्पा पटेल ने कहा बेटियों को अब रानी लक्ष्मी बाई बनना होगा, इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार पटेल, सुशील सानोधा,श्रेयांस मगोड़ी,नरेन्द्र मिश्रा,दिनेश सिंघई , प्रिंस जैन आदि उपस्थित थे। पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा
×
×
  • Create New...