.jpg.1fccb71423fef044b1bf935f7f876f86.jpg)
जैनाचार्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संयम दीक्षा दिवस के 50 वे वर्ष में संयम स्वर्ण महोत्सव के अंतर्गत भाजपा नेता समाजसेवी एवम सँजोग समिति के अध्यक्ष अनिल जैन नैनधरा के द्वारा महत्वकांक्षी योजना स्कूल चले हम एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ को प्रोत्साहन देते हुए हायर सेकंडरी स्कूल तिली में लगभग 250छात्राओं को एवम हाई स्कूल कनेरा में लगभग 70 छात्राओं छाते वितरित किये गए |
इस अवसर पर अनिल नैनधरा ने जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के बारे में बताया कि क्यों हम संयम स्वर्ण महोत्सव मना रहे हैं उनकी त्याग तपस्या का उनका राष्ट्र के प्रति गहन चिंतन एवम बेटियों के प्रति उनकी चिंता एवम उनके संस्कारो को सुरक्षित रखने हेतु प्रयासों के बारे में बताया। आचार्य श्री जी की सोच है कि हमे हिंदी भाषा पर ज्यादा जोर देना चाहिए क्योंकि हिंदी हमारी मातृभाषा है और उसमें हम आपस की भावनाओ को बहुत अच्छे से समझ पाते है। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री जी का प्रयास है की हम भारत का स्वाभिमान बचाये एवम इंडिया नही भारत बोले क्योंकि इंडिया अंग्रेजों की भीख है एवं भारत हमारा स्वाभिमान है।
उन्होंने बेटियों को आत्म रक्षा हेतु अपने आपको को मजबूत करने को कहा | कोशिश करें कहीं अकेले ना जायें अथवा कहीं जाती है तो अपने परिवार जन या अपनी सहेलियों के साथ जायें और कभी कुछ संदेहास्पद लगे तो उसकी पूरी जानकारी अपनी परिवार वालो को देकर जायें । भाजपा जिला मंत्री इंदु चौधरी ने बच्चों को पर्यावरण बचाने हेतु पौधे लगाने एवम उनको बचाने पर जोर दिया, पार्षद पुष्पा पटेल ने कहा बेटियों को अब रानी लक्ष्मी बाई बनना होगा, इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष किसान मोर्चा राजकुमार पटेल, सुशील सानोधा,श्रेयांस मगोड़ी,नरेन्द्र मिश्रा,दिनेश सिंघई , प्रिंस जैन आदि उपस्थित थे।
पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा
- Album created by Pushpendra Jain Naindhara
- Updated
- 10 images
- 88 views