Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Vidyasagar.Guru

Administrators
  • Posts

    17,719
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    589

 Content Type 

Forums

Gallery

Downloads

आलेख - Articles

आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला

विचार सूत्र

प्रवचन -आचार्य विद्यासागर जी

भावांजलि - आचार्य विद्यासागर जी

गुरु प्रसंग

मूकमाटी -The Silent Earth

हिन्दी काव्य

आचार्यश्री विद्यासागर पत्राचार पाठ्यक्रम

विशेष पुस्तकें

संयम कीर्ति स्तम्भ

संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता

ग्रन्थ पद्यानुवाद

विद्या वाणी संकलन - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन

आचार्य श्री जी की पसंदीदा पुस्तकें

Blogs

Events

Profiles

ऑडियो

Store

Videos Directory

Everything posted by Vidyasagar.Guru

  1. महाराज जी के आदेशानुसार पूरे भारत वर्ष मै महान तपस्वी संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज की विनयांजलि का आयोजन था जिसमे हमारे छोटे से गांँव ककरहटी नगर मै पूज्य आचार्य श्री जी विनयांजलि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ऐसे संत शिरोमणि आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज जी के चरणो मै सत सत नमन आयोजन कर्ता - सकल दिगंबर जैन समाज ककरहटी जिला पन्ना मध्यप्रदेश Himanshu Jain
  2. नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु गुरुवर दिल्ली में श्री कुंदकुंद भारती जैन मंदिर में परम पूजनीय आचार्य श्री सुखसागर जी मुनिराज जी के सानिध्य में उनके 37 में दीक्षा दिवस के समारोह पर आचार्य श्री ने परम पूजनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिराज जी के संलेखना पूर्वक समाधि के उपलक्ष में भी बहुत सुंदर प्रवचन दिया और उनको चलता फिरता एक भव्य तीर्थ क्षेत्र कहा और सभी उपस्थित जन समुदाय को उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी हमने भी अपने घर में पांच दीपक जलाकर परम पूजनीय आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनिराज का स्मरण किया वासुदेव हमारे हृदय में विराजमान है और हमें प्रेषित कर रहे हैं परम श्रद्धेय समस्त गुरुजनों को नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु दिल्ली से डॉक्टर मोनिका जैन सह परिवार
  3. information by: Shriyans Jain आज पथरिया में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समतापूर्वक सल्लेखना समाधि मरण के पश्चात अंतरराष्ट्रीय विनयांजलि सभा का आयोजन श्री महावीर दिगम्बर जैन धर्मशाला के प्रांगण में किया गया जिसमें एक समाज का नहीं अपितु सभी नगरवासियों ने जन जन की आस्था के केन्द्र आचार्य श्री भगवन को श्रद्धा से नमन किया। कार्यक्रम के पूर्व द्वीप प्रज्वलन एवं चित्र अनावरण गुरू भक्त विधायक प्रतिनिधि,सांसद प्रतिनिधि,पूर्व विधायक,नगर परिषद के अध्यक्ष,नगर परिषद उपाध्यक्ष,समस्त पार्षद,नगर के जनप्रतिनिधियों ने किया। आचार्य भगवन की पूजन के पश्चात विनयांजलि सभा आचार्य श्री के चरणों में समर्पित की गई। धर्म का का मर्म को समझना है तो आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को देख लेना। समाजसेवी राजेन्द्र गुरू ने संत किसी जाति विशेष के नहीं होते हमने भगवान को नहीं देखा मगर भगवान के रूप में विद्यासागर जी महाराज को पाया है श्री अशोक पटेल ने कहा गुरुदेव का त्याग हमेशा याद रखा जाएगा महिला कांग्रेस की महासचिव ने कहा देश का समाज का उत्थान हुआ है तो उसका श्रेय आचार्य विद्यासागर जी महाराज के लिए जाता है लकी पटेल विधायक पुत्र ने कहा आचार्य श्री के बारे में बोलना सूरज को रोशनी दिखाने जैसा है आचार्य श्री दर्शन से जन्मों का पाप कटता है ब्रजेन्द्र राव ने कहा हमारा सौभाग्य है कि हम आचार्य श्री के युग में जन्मे आचार्य श्री युवाओं के तारणहार के रुप में भगवान का अवतार लिया पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा आचार्य श्री को देखकर और उनके दर्शन के माध्यम से मैंने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया RSS के विशाल पटेल ने स्वरचित अपने भजन से गुरूवर को भावांजलि प्रस्तुत की। बहुजन समाज पार्टी के भूपेंद्र सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा आचार्य श्री का जन्म स्वयं लिए ही नहीं बल्कि हजारों जीवों को मोक्ष मार्ग प्रशस्त किया हम भी उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाए यहीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पथरिया समाज के अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने संस्मरण के माध्यम से अपनी विनयांजलि समर्पित की। भरत श्रीवास्तव ने कहा जिनका जीवन भगवान के सुमिरन करते करते अंतिम सांस तक सुमिरन ही करते रहे वो निश्चित ही वो मोक्ष के वाशी है। पूर्व विधायक सोनाबाई ने विनयांजलि समर्पित की और गुरूवर का गुणगान किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित पटेल ने कहा बेटी बचाओ के लिए प्रतिभास्थली का निर्माण किया जिससे बेटी शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी मिलेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मंजू कटारे ने कहा मैंने गुरूदेव के त्याग के बारे में पढा तो मुझे लगा कि इतना सबकुछ त्याग है तो फिर वह ग्रहण क्या करते थे नमन करता हूं त्याग को और नमन करती हूं विद्यासागर जी महाराज को महेश पटेल ने कहा लाखों किलोमीटर पैदल चलने वाले संत का हम सब के बीच से जाना दुःखद है। नंदकिशोर चौरसिया ने कहा मेरे मन मंदिर के देवता से जो मांगा वह हमेशा पूरा हुआ। जयकुमार विश्वकर्मा ने संत जहां जाते हैं वहां बसंत होता है वह तो संत नहीं वह तो संतों के शिरोमणि संत हैं। मनोज नामदेव ने कविता के माध्यम से भावांजलि प्रस्तुत की। मुस्लिम वर्ग से पीर अली खान ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। खुरई गुरूकुल के व्याख्याता विजय सत्यप्रिय ने सभी का आभार व्यक्त किया नगर के सभी समाजसेवी संस्थाओं ने मंदिरों के अध्यक्ष,धर्मांयतनों,धर्मधाम के सदस्यों नें अपनी विनयांजलि समर्पित की जिसमें गायत्री परिवार, हनुमान मंदिर सत्संग परिवार,पतंजलि योग पीठ के सदस्य,खेर माता मंदिर कमेटी,विश्व हिन्दू परिषद,तारण तरण चैत्यालय के प्रतिनिधि,सेवादल,दिव्य घोष, मुनि सेवा समिति,जैन मिलन, हथकरघा परिवार, RSS शाखा प्रमुख,सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक, सभी नगर की समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने अपनी विनयांजलि समर्पित की।
×
×
  • Create New...