Jump to content
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Vidyasagar.Guru

Administrators
  • Posts

    17,750
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    601

 Content Type 

Forums

Gallery

Downloads

आलेख - Articles

आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला

विचार सूत्र

प्रवचन -आचार्य विद्यासागर जी

भावांजलि - आचार्य विद्यासागर जी

गुरु प्रसंग

मूकमाटी -The Silent Earth

हिन्दी काव्य

आचार्यश्री विद्यासागर पत्राचार पाठ्यक्रम

विशेष पुस्तकें

संयम कीर्ति स्तम्भ

संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता

ग्रन्थ पद्यानुवाद

विद्या वाणी संकलन - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन

आचार्य श्री जी की पसंदीदा पुस्तकें

Blogs

Events

Profiles

ऑडियो

Store

Videos Directory

Everything posted by Vidyasagar.Guru

  1. सागर पंचकल्याणक महोत्सव में www.Vidyasagar.Guru की स्टॉल लगाईं गई जिसमें धर्मानुरागी बंधुओं को [विद्यासागर.गुरु] वेब साईट एवं [आचार्य श्री विद्यासागर] एप्प की विभिन्न जानकारी से अवगत कराया गया | ताकि सभी धर्म लाभ ले सके और एक प्रतियोगिता संचालित की गई जिसके माध्यम से सभी को वेबसाइट एवं एप्प का इस्तमाल करना सिखाया गया प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागी को हथकरघा श्रमदान की साड़ी / कुर्ता उपहार स्वरूप प्रदान किया गया एवं दस सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किये गए |
  2. सागर पंचकल्याणक में हुई प्रतियोगिता की कुछ झालिक्याँ
  3. पत्र क्रमांक-२०७ २१-०५-२०१८ ज्ञानोदय तीर्थ, नारेली, अजमेर स्वभावगत संवादी सुखी शान्तिपूर्ण जीवन के शाश्ता परमपूज्य दादा गुरु के पावन चरणों की त्रिकाल वन्दना करता हूँ... हे गुरुवर! जिस तरह आप ज्ञानाभ्यास के अध्यवसायी थे उसी प्रकार आपके लाड़ले आचार्य भी ज्ञानार्जन में सतत लगे रहते थे और अपने आवश्यकों का समय पर पालन करते। उनकी चर्या-क्रिया से हर कोई प्रभावित होता । इस सम्बन्ध में ब्यावर निवासी श्रीमती मुन्नी अजमेरा भीलवाड़ा ने मुझे कुछ संस्मरण लिखकर दिए जो आपको बता रहा हूँ| - (१) प्रवचन से पूर्व मंगलाचरण पश्चात् जिनवाणी स्तुति ‘‘ब्यावर चातुर्मास का साक्षी होने का मुझे भी परम सौभाग्य प्राप्त हुआ आचार्यश्री जी नितप्रति प्रवचन से पूर्व मंगलाचरण बोलते थे वह मुझे आज तक याद है - तज्जयति परं ज्योतिः समं समस्तैरनन्तपर्यायैः । दर्पणतल इव सकला प्रतिफलति पदार्थमालिका यत्र ।।१।। आचार्यश्री के आध्यात्मिक प्रवचन होते हुए भी हम लोगों को बहुत अच्छे लगते थे क्योंकि उनकी हिन्दी में कन्नड़ टोन था। घने घंघराले बाल, बड़ी-बड़ी आँखें, सूर्य के समान तेज आभामण्डल को निहारकर असीम शान्ति मिलती थी। प्रवचन कब समाप्त हो जाता था पता ही नहीं चलता था। अन्त में आचार्यश्री स्वयं यह जिनवाणी स्तुति बोलते थे - वीर हिमाचल ते निकसी, गुरु गौतम के मुख कुण्ड ढरी है... (२) आचार्यश्री के ज्ञान का चमत्कार आचार्यश्री का सबसे बड़ा चमत्कार यह देखा कि पण्डित हीरालाल जी शास्त्री उनके साथ स्वाध्याय करने के लिए आनाकानी कर रहे थे, किन्तु आचार्यश्री की रुचि देखकर आधे घण्टे का समय निश्चित किया था परन्तु आचार्यश्री का क्षयोपशम और ज्ञान का पैनापन देखकर वे चकित रह गए। उनको पता ही नहीं चलता कितना समय निकल गया। जो समय अन्यत्र देते थे वह समय देना बंद कर दिया और आचार्यश्री के पास अधिक से अधिक समय रहने लगे। (३) आचार्यश्री का अनुशासन आचार्यश्री के साथ में क्षुल्लक मणिभद्रसागर जी, क्षुल्लक स्वरूपानंदसागर जी थे। एक दिन आहारचर्या के लिए शुद्धि करते समय क्षुल्लक स्वरूपानंदसागर जी के कमण्डल का हत्था टूट गया। तो आचार्यश्री बोले- बिना कमण्डल के आहार चर्या के लिए नहीं जा सकते।' आचार्यश्री ने क्षुल्लक जी को उस दिन का उपवास दिया। इस तरह आचार्यश्री किसी भी प्रकार का प्रमाद या दोष स्वीकार नहीं करते थे। (४) आचार्यश्री के प्रवचन से युवाओं में उत्साह आचार्यश्री का एक प्रवचन ‘धर्म पर आस्था' से प्रभावित होकर हम लोगों ने ‘अकलंकनिकलंक' नामक नाटक किया था। चातुर्मास के अंत में सिद्धचक्र मण्डल का भव्य आयोजन आष्टाह्निक पर्व के दौरान हुआ ऐसा आयोजन मैंने आज तक नहीं देखा । प्रतिदिन आचार्यश्री का प्रवचन होता था।" इस तरह मेरे गुरु संघस्थ साधकों को अनुशासित रखते और स्वयं भी आत्मानुशासित रहते। ऐसे अनुशास्ता के चरणों में त्रिकाल वन्दन करता हूँ... आपका शिष्यानुशिष्य
  4. पत्र क्रमांक-२०६ २०-०५-२०१८ ज्ञानोदय तीर्थ, नारेली, अजमेर दूर दृष्टा सांस्कृतिक चिंतक परमपूज्य दादा गुरुवर श्री ज्ञानसागर जी महाराज की चरणोत्तम रज को ललाट पर धारण करता हुआ नमोऽस्तु नमोऽस्तु नमोऽस्तु... हे गुरुवर! जिस प्रकार आप संजय दृष्टि रखते थे इसी प्रकार आपके लाड़ले शिष्य आचार्य भी आपसे सांस्कृतिक समझ पाकर अपने चिन्तन से समाज को जागृत करते थे। इस सम्बन्ध में ब्यावर के पदम जी गंगवाल (असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर एल.आई.सी.) ने दो संस्मरण सुनाये - (१) दूर दृष्टा : आचार्यश्री चातुर्मास की स्थापना रायबहादुर सेठ चंपालाल रामस्वरूप रानी वाला की नसियाँ में हुई, उस - नसियाँ के उत्तर-पूर्व में मीलों खेत जंगल और हरियाली हुआ करती थी। तब आचार्यश्री जी ने नसियाँ की काफी बड़ी जमीन को देखते हुए कहा था-'कलिकाल है धार्मिक स्थानों की जमीन सुरक्षित कर लेना चाहिए।' तो लोगों ने कहा-महाराज! मन्दिर हैं, नसियाँ हैं और समाज में क्या चीज की आवश्यकता है। तब आचार्यश्री जी बोले-‘विद्यालय, छात्रावास, अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, विधवाश्रम, औषधालय आदि के द्वारा भी समाज की सेवा होती है और जमीन भी सुरक्षित रह जाती है। आज बड़े खेद से कहना पड़ रहा है कि दूर दृष्टा सांस्कृतिक सोच रखने वाले गुरुवर की बातों पर ध्यान न देने का परिणाम यह हुआ कि बहुत बड़े भूखण्ड पर सरकार ने व अन्य हठधर्मियों ने कब्जा कर लिया। (२) चुम्बकीय व्यक्तित्व के धनी : आचार्यश्री आचार्यश्री का व्यक्तित्व बहुत आकर्षक है, उनको जो एक बार देख लेता या उनके प्रवचन सुन लेता तो वह बहुत अधिक प्रभावित हो जाता था, उसके जीवन में बहुत अधिक परिवर्तन आ जाता था। उनके चातुर्मास में सकल ब्यावर समाज धर्ममय हो गयी थी। वे प्रवचन में जैसा बोलते वैसा ही लोग करने लगते थे। इतना बड़ा परिवर्तन पहले कभी नहीं आया। आचार्यश्री के चुम्बकीय व्यक्तित्व के कारण पूरे चातुर्मास में चौका लगाने की होड़ लगी रही। १०-१५ चौके प्रतिदिन लगते थे और जिन घरों में कभी चौके नहीं लगे उन्होंने भी आचार्यश्री को पड़गाहन कर आहार दान दिया। बाबू मानमल जी सुशीलचंद जी बाकलीवाल ने आचार्यश्री की फोटो छपवाकर घर-घर वितरित की और उनकी पुस्तक भी छपवाकर वितरित की थीं। आचार्यश्री जी की प्रेरणा से ब्यावर समाज के घर-घर में णमोकार मंत्र लिखने का अभियान शुरु हुआ था। सबसे अधिक बाबू मानमल जी बाकलीवाल ने अपने जीवन में ६७ हजार बार णमोकारमंत्र लिखा। उन कॉपियों को उनके पुत्र वीरेन्द्र बाकलीवाल ने श्रवणबेलगोला के वाचनालय में अलमारी बनवाकर वहाँ रखवायीं ।” इस तरह मेरे गुरुवर का चिन्तन-विचार-उपदेश और चर्या को देख लोग बड़े ही प्रभावित होते थे। ऐसे गुरुदेव को पाकर आप धन्य हुए। हम शिष्यानुशिष्य भी धन्य हुए और आज दुनियाँ भी धन्य हो रही है। गुरु-शिष्य के चरणों में नमोऽस्तु करता हुआ... आपका शिष्यानुशिष्य
×
×
  • Create New...