Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • entries
    193
  • comments
    162
  • views
    93,999

Contributors to this blog

About this blog

आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज से सम्बन्धित नवीनतम समाचार.

published news updates about Acharyashri Vidyasgar Ji Maharaj, प्रेस विज्ञप्ति /Press Release related to Acharya Vidyasagar Ji maharaj 

Entries in this blog

स्व सम्बोधन विद्या : आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वारा रचित भजन भक्ति गीत माला का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में  हुआ विमोचन

स्व सम्बोधन विद्या : आचार्य श्री विद्यासागर जी द्वारा रचित भजन भक्ति गीत माला का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम में  हुआ विमोचन    स्वर : व्रती डॉ. मोनिका सुहास शहा, संगीत प. अरविन्द जैन मुखेडकर  भजन सुनने के लिए नीचे स्क्रॉल करें    परम उपकारी, महाकवि. संतशिरोमणी आचार्य गुरुवर। श्री विद्यासागरजी महामुनिराज द्वारा लिखित अनेक उत्तमोत्तम भजनों में से ७ रचनाएँ हम आपके सामने ला रहे है । सप्तरंग एकसाथ आनेपर जैसे एक शुक्लवर्ण ही प्रतीत होता है. वैसे ही इन वैविध्यपूर्ण, अतीव

पिच्छिका परिवर्तन 2021

आज जबलपुर में  परिवर्तन समारोह में आचार्यश्री की पिच्छी श्री राहुल जैन आईएएस, सचिव वित्त मंत्रालय भारत शासन को मिली  हम सभी उनके इस महापुण्य की अनुमोदना करते है श्री राहुल जी जैन तत्कालीन जिलाधीश रीवा ने रुआबाँधा पँचकल्याणक में आचार्यश्री का स्वयं का चौका लगा कर पड़गाहन किया था           आचार्य श्री की पिच्छी आईएएस अधिकारी राहुल जैन-श्रीमती रूपल जैन को मिली जबलपुर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य भगवन विद्यासागर महाराज की पिच्छी लेने का सौभाग्य मध्य प्

दयोदय जबलपुर क्षुल्लक दीक्षा महोत्सव

*🏳️‍🌈भव्य दीक्षा महोत्सव 🏳️‍🌈* *14 अगस्त 2021 दयोदय तीर्थ गौशाला जबलपुर परिसर।*  *आज 28 क्षुल्लक दीक्षा संपन्न हुई।* आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने कहा कि *आज 28 नए नक्षत्र मेरे संघ में जुड़ गए*  आचार्य श्री जी ने अपने प्रवचन में कहा कि दीक्षा लेने के इछुक साधको की श्रंखला बढ़ती जा रही थी इसलिए समय भी बढ़ता गया ,  आचार्य श्री जी कहते हैं कि हर व्यक्ति सोचता है कि मुझे अच्छा करना है लेकिन दूसरों के साथ प्रतियोगिता करने में ही समय व्यय कर देते हैं और वेदना सहते हैं,   

कलश स्थापना समारोह 1 अगस्त रविवार* अपडेट

*पूर्णायु, प्रतिभास्थली, दयोदय गौशाला जबलपुर*  💐💐💐💐💐 *कलश स्थापना समारोह 1 अगस्त रविवार* 🌈🌈🌈🌈🌈 *संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ* वर्षायोग चातुर्मास नर्मदा नदी के किनारे पूर्णायु आयुर्वेदिक अस्पताल, प्रतिभास्थली और दयोदय गौशाला जबलपुर में पांच मुनिराजो के ससंघ सानिध्य में चल रहा है आज 1 अगस्त को कलश स्थापना में  🌷🌷🌷🌷🌷 पहला कलश लेने का सौभाग्य *HDFC म्यूच्यूअल फंड के चेयरमैन श्री प्रशांत जैन*, दूसरा कलश श्री *पवन चौधरी जबलपुर*, तीसरा कलश *श्री कैलाश जैन सौरभ जैन नन्

मांगलिक बेला में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ नेमावर का ऐतिहासिक पंचकल्याणक*

*मांगलिक बेला में ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ नेमावर का ऐतिहासिक पंचकल्याणक* मंगलवार को सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में ध्वजारोहण के साथ जैन इतिहास के एक आदर्श और ऐतिहासिक पंचकल्याणक का आगाज हुआ। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य और प्रतिष्ठाचार्य वाणीभूषण बाल ब्रह्मचारी विनय भैया के निर्देशन में दोपहर में पंचकल्याणक के प्रमुख पात्रों ने ध्वज पूजन किया।  जैन समाज के गौरव-भामाशाह श्री अशोक जी-श्रीमति सुशीला जी पाटनी सहित आरके मार्बल परिवार के सदस्यों ने निर्धारित मु

नेमावर क्षुल्लक दीक्षाएं

दिनांक 9 जून 2021 दीक्षा प्रदाता : आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज    (1) खातेगांव - ब्र.फूलचंद लुहाड़िया 10 प्रतिमाधारी क्षुल्लक - स्वाध्याय सागर जी (2) ब्र. शांतिलाल जी बांसबाड़ा क्षुल्लक प्रशांतसागर जी (३) मंडीबामोरा -  ताराचंद जी 10 प्रातिमाधारी क्षुल्लक मोन सागर जी (4) रेबाड़ी - ब्र. सतेन्द्र जी 10 प्रतिमा धारी क्षुल्लक चिंतसंसागर जी (५) अशोक पांड्या बानापुरा बाले 10 प्रतिमाधारी क्षुल्लक अगम्य सागर जी (6) ब्र. राजेश जैसीनगर -  क्षुल्लक अटल सागर जी (7

कोल्ड स्टोरेज जीवन रक्षक नहीं वह तो जीवन भक्षक – आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज

महावीर जयंती पर विशेष दिव्या देशना     वर्षों से महावीर जयंती मनाते आये हैं , चैत्र मास आते ही एक एक दिन गिनते हैं | कब आये कब आये  सोचते हैं पर खेद का विषय हैं पिछले 2 वर्ष से इस उत्साह उमंग और भक्ति में कमी सी आ गई | आज लग ही नहीं रहा की महावीर जयंती हैं | गत साल तो फिर भी थोड़ा कम था , इस वर्ष तो और ज्यादा नाजुक स्थिथि हैं |     ऐसे सामुहिक अंतराय कर्म का उदय आया जो ऐसी स्थिति बन गई | वैश्विक महामारी ने भयावय रूप ले लिया | महराष्ट्र में तीन लाख से भी ज्यादा ल

पिच्छिका परिवर्तन 2020

इंदौर 15 नवम्बर 2020 इंदौर में विराजमान संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न हुआ आचार्य श्री की  पिच्छी राजेंद्र जी जैन वास्तु-श्रीमती अंचल वास्तु इंदौर को लेने का सौभाग्य को प्राप्त हुआ   सभी नाम इस प्रकार हैं         

आचार्य विद्यासागर की प्रेरणा से पहली बार दिया हिंदी में निर्णय

*आचार्यश्री के दर्शन करने पहुंचे मप्र उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह *न्यायमूर्ति ने कहा कि अब अधिकांश सुनवाई भी हिंदी में करेंगे  मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति वीरेंदर सिंह ने मंगलवार को आचार्यश्री विद्यासागर से भेंट की और कहा कि आपकी प्रेरणा से पहली बार हिंदी में निर्णय दिया। अब अधिकांश सुनवाई हिंदी में ही हो रही है।  । न्यायमूर्ति सिंह ने आचार्यश्री से चर्चा में बताया कि वर्ष 2016 में पहली बार आपके दर्शन भोपाल में किए थे। उस दिन आपने कहा था कि हिंदी भाषा म

Vidyasagar.Guru

Vidyasagar.Guru in समाचार

मैं तो ठेठ बाँस था, गुरु कृपा से बाँसुरी बना : जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज संयम स्वर्ण महोत्सव समापन समारोह

खजुराहो १७ जुलाई २०१८. आज मंगलवार प्रात: संयम स्वर्ण महोत्सव समापन समारोह में धर्मनायक, संघनायक, लोकनायक और संस्कृति नायक जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में  कहा कि गुरु जी ने मुझे धर्म मार्ग पर प्रवृत्त कर दिया। भाग्यशाली हूँ कि मुझ अपढ़, अनगढ़, जिसे कुछ नहीं आता था उसे स्वीकार कर लिया। मैं तो ठेठ बाँस था, गुरु कृपा से  बाँसुरी बन गया। गुरू ने दीया दे दिया मुझे । मुझे न भाषा का और न भाव का ज्ञान था, किंतु गुरु ने सब कुछ समझा और स्नेह दिया। अाज के जीवन में प्र
×
×
  • Create New...