Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

ताली बजाने से होते है रोग ठीक💐


Recommended Posts

घाटोल 09/10/23
*ताली बजाने से होते है रोग ठीक*


*आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज से महामहोत्सव के लिए आशीर्वाद लेने प्रमुख लोग पहुँचे*

*आचार्य श्री विद्यासागर जी का अवतरण दिवस पूरे विश्व सहित मनाया जाएगा*
श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर मे परम पूज्य सर्वश्रेष्ठ साधक
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 
शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज,मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज, मुनि श्री धर्मसागर जी महाराज,मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में सर्वश्रेष्ठ साधक परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का अवतरण दिवस पूरे विश्व सहित घाटोल में 28 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा   इसके अंतर्गत आचार्य श्री की महापूजन,पाद प्रक्षालन,शास्त्रअर्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम,मुनि राजों के प्रवचन के साथ मनाया जाएगा वृक्षारोपण, गरीबों को भोजन,औषधि,वस्त्रदान, मिष्ठान वितरण,भी किया जाएगा 8 अक्टूबर को डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ में ,आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज से महामहोत्सव के लिए आशीर्वाद लेने प्रमुख लोग पहुँचे
इस अवसर पर  मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि भगवान की भक्ति करने से सभी परेशानियाँ दूर हो जाती है 
  मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने कहा कि अध्यात्म का सहारा लेने से वैराग्य मज़बूत होता है 
मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज ने जीवन में कैसे धार्मिक क्रियाएँ की जाये यह बताया 
 मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि ताली बजाने से लाभ हैं धार्मिक क्रियाओं में फ़ायदा तो होता ही है अच्छे कार्य की अनुमोदना होती है माहोल भी अच्छा बनता है और कई रोगों में फ़ायदा होता है । आपको लगता है कि “ताली” बस "एक सरल प्रहार है, परन्तु इसके अनगिनत लाभ हैं। आम तौर पर लोग दूसरों के अच्छे काम करने पर या उनकी उपलब्धियों के लिए, उनको सराहने के लिए ताली बजाते हैं। यह वैज्ञानिक रूप से साबित हो गया है कि ताली बजाना कई मानव रोगों के इलाज के लिए बहुत प्रभावी व्यायाम है। ताली बजाना हथेलियों के आरोह को सक्रिय करता है, जिससे मस्तिष्क के बड़े क्षेत्र की सक्रियता के कारण स्वास्थ्य में सुधार होता है हमारी हथेली में लगभग सभी अंगों के 36 भिन्न-भिन्न एक्युप्रेशर बिंदु होते हैं, जो ताली बजाने से सक्रिय हो जाते हैं। वह इस कार्रवाई से धीरे-धीरे, परन्तु प्रभावी ढंग से, आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं सुबह के समय प्रतिदिन 10-20 मिनट ताली बजाने से आप स्वस्थ और सक्रिय रहते हैं ।
जो व्यक्ति पाचन विकार से ग्रस्त है, उसके लिए ताली बजाना एक प्रभावी दवा है।
पीठ दर्द, और जोड़ों के दर्द के लिए सबसे अच्छा इलाज है। गठिया  पुरानी उम्र के लोगों के साथ एक आम समस्या है और इसे ताली बजाने से आसानी से ठीक किया जा सकता है
निम्न रक्तचाप के रोगी के लिए उपयोगी है। किसी को किसी भी हृदय और फेफड़ों से संबंधित बीमारी है, तो ताली इन रोगों का इलाज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ताली बजाना मुख्य और साथ  से बाधाओं को दूर करता है और आप फ़िट और स्वस्थ रहते हैं।
जो बच्चे दैनिक ताली बजाने का व्यायाम रूपी अभ्यास करते वह बहुत कम लेखन के कार्यों में ग़लती करते हैं और दूसरों की तुलना में कर्मठ कार्यकर्ता होते हैं। यह उनकी लिखावट में भी सुधार लाती है ऊपर दिए अंक के पूरे सार, बच्चों के मस्तिष्क में पैनापन लाने वाली ताली है।
ताली रोगों के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए मानव शरीर को शक्ति प्रदान करती है, जो व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि लाती है इस प्रकार से ताली बजाना फ़ायदे का कार्य है इससे एक साथ कई फ़ायदे है

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...