Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Yug dhirawat

Members
  • Posts

    229
  • Joined

  • Last visited

Recent Profile Visitors

The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.

Yug dhirawat's Achievements

Rising Star

Rising Star (9/14)

  • Dedicated Rare
  • One Month Later
  • Week One Done
  • Conversation Starter Rare

Recent Badges

0

Reputation

  1. घाटोल 31-10-2023 आदर्श महाविद्यालय के कार्यक्रम में मुनि संघ का सानिध्य प्राप्त हुआ* *जिस मुंह से प्रभु का नाम लेते हैं उसे मुंह में गुटका तंबाकू का जहर क्यों डालते हैं* *जो नेता नीति से रहित होता है वह सफल नहीं होता है* *पहली रोटी गाय को दे* *तन, मन, धन खराब करती है शराब* सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज मुनि श्री भाव सागर जी महाराज आदर्श महाविद्यालय घाटोल जिला बांसवाड़ा राजस्थान में 31 अक्टूबर 2023 को आदर्श महाविद्यालय पहुंचे जहां मंगलाचरण, चित्र अनावरण, पाद प्रक्षालन हुआ मुनि श्री की आगवानी सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने की इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भावसागर जी महाराज ने कहा कि पढ़ाई के लिए प्रातः काल की ब्रह्म मुहूर्त की बेला बहुत अच्छी होती है, परीक्षा में असफल होने पर आत्महत्या नहीं करे, बच्चों को स्मोकिंग से दूर रहना चाहिए ,यह धन भी बर्बाद करता है और शरीर भी ,नशे से सभी को दूर रहना चाहिए, इससे स्वर यंत्र का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, मुंह का कैंसर , आदि बीमारी होती है, जिस मुंह से प्रभु का नाम लेते हैं उसे मुंह में गुटका तंबाकू का जहर क्यों डालते हैं ,विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अमेरिका में 6 लाख व युरोप में 10 लाख से अधिक व्यक्ति प्रतिवर्ष तंबाकू के कारण समय से पूर्व मर जाते हैं.| मुनि श्री विमलसागर जी महाराज ने कहा कि हम आदर्श विद्यालय का आदर्श देखने आए हैं, जो नेता नीति से रहित होता है वह सफल नहीं होता है, नीतियां जीवन पर्यंत काम आती है, अंठस्थ धनम कंठस्थ विद्या काम में आती है ,हमने किसी जीव को माता-पिता से अलग किया होगा इसलिए हमारे भी माता-पिता नहीं रहते हैं, संकल्प के बिना जीवन का कायाकल्प नहीं होता है ,जीवो को अभयदान देना सबसे बड़ा दान है, पहली रोटी गाय को दे, तन, मन, धन खराब करती है शराब, इससे दूर रहे नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करे | अल्पेश कोठारी ने कहा कि आदर्श महाविद्यालय सन 2012 से 100 प्रतिशत रिजल्ट दे रहा है, जिनके माता-पिता नहीं होते है उनको हम शिक्षा निःशुल्क देते हैं, कक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वालों का सम्मान किया गया, इस सभा में गायत्री परिवार के सदस्य, जैन महिला मंडल अध्यक्ष गुंजन शाह, नगर सेठ राजमल सेठ ,अल्पेश कोठारी , यश शाह, वैभव घाटालिया आदि उपस्थित रहे|
  2. घाटोल 29-10-2023 *आर.एस.एस के कार्यक्रम में मुनि संघ का सानिध्य प्राप्त हुआ* *100 प्रतिशत मतदान हो यह हमारी जिम्मेदारी है,* *विश्व एक परिवार है जिसमें सबको जीने का अधिकार है* *शरीर राष्ट्रीय संपत्ति है* *ऑक्सीजन के लिए वृक्ष जरुर लगाए* *देश को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्लास्टिक मुक्त करना होगा* सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में हनुमान मंदिर नेगरेड़ परिसर मे 29 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ का कार्यक्रम हुआ 31 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे आदर्श विद्यालय में मुनिश्री के द्वारा बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के लिए टिप्स दिए जाएंगे इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि राष्ट्र के लिए समर्पित है राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सभी सदस्य, भारत का उत्थान कैसे हो हमारे गुरुदेव ने 7 सूत्र दिए हैं, स्वस्थ तन शाकाहार से ही संभव है ,अपने जीवन में शाकाहार अपनाओ, स्वयंसेवकों को यह स्वयं को मजबूत बनाता है देश की रक्षा के लिए तत्पर रहे, सभी निरोगी बने ,किसी को कष्ट ना हो ऐसी भावना रखना चाहिए, विश्व एक परिवार है जिसमें सबको जीने का अधिकार है ,भारतीय संस्कृति को संत ही बचा कर रखे हैं, भारत की धरती पर करोड़ों गोकुल होते थे ,गौ माता बड़ी सयानी है, गाये कभी मांस नहीं खाती है, खाद्य पदार्थों में सूअर का मांस डल रहा है, गायो की रक्षा करे गौशालाओ में भेजे, राष्ट्र की रीढ़ गाय हैं, भारत देश गायों का रव सुनकर गौरव मानता था, गाय का पालन करें यह चेतन धन है सर्वश्रेष्ठ संपदा है, गाय चेतन धन है इसकी सुरक्षा करें ,शरीर राष्ट्रीय संपत्ति है ,इसका सही उपयोग करें, ऑक्सीजन के लिए वृक्ष जरुर लगाए, विदेशी लोग कम थे फिर भी राज करके चले गए एक वक्ता ने कहा कि सन 1925 से शुरुआत हुई थी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 2 वर्ष बाद शताब्दी पूरी होगी ,आज सांस्कृतिक गौरव लौट रहा है , हिन्दी भाषा को गौरव प्राप्त हो रहा है, योग को विश्व में मान्यता मिल रही है, भारत को वैभवशाली बनाने के लिए प्रयत्न किया जा रहा हैं, पारिवारिक वातावरण टीवी मोबाइल से बिगड़ रहा है, देश को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्लास्टिक मुक्त करना होगा ,एक पौधा अपने जन्मदिन पर जरूर लगाएं ,स्वदेशी की ओर बढे विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें, देश का पैसा देश में रहे ,आने वाले समय में हमारा भारत फिर से विश्व गुरु बने ,युद्ध के समय में भारत ही कुछ दे सकता है ,100 प्रतिशत मतदान हो यह हमारी जिम्मेदारी है, राष्ट्रीय हित में मतदान हो पूज्य मुनिश्री ने हमें सानिध्य प्रदान किया हम आभार व्यक्त करते हैं.
  3. घाटोल 28-10-2023 *आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 77 वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया* *आचार्य श्री की 1500 पूजन लिखी गई है जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है* *हमारे साथ सर्प विश्राम करते है* **भारत को उन्नत बनाने के लिए सूत्र देते रहते है* *30 घंटे खड़े होकर ध्यान लगाया* *हथकरघा के माध्यम से कैदियों को बुरी आदतों से दूर करके आजीविका का साधन प्रदान किया* श्री वासूपूज्य दिगंबर जैन मंदिर घाटोल जिला बांसवाड़ा राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में सर्वश्रेष्ठ साधक परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 77 वां अवतरण दिवस 28 अक्टूबर 2023 को पूरे विश्व सहित घाटोल में शनिवार को प्रातः काल की बेला में आचार्य श्री की महापूजन ,शास्त्र अर्पण ,पाद प्रक्षालन. सांस्कृतिक कार्यक्रम,वृक्षारोपण, गरीबों को भोजन,औषधि,वस्त्रदान, मिष्ठान वितरण के साथ मनाया गया, पंचमहागुरू ग्रुप का गठन किया गया ,इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि 77 का अंक महत्वपूर्ण है, आचार्य श्री ने नैनागिर में कहा था कि हमारे साथ सर्प विश्राम करते है ,आचार्य श्री की महान तपस्या, साधना है, जन्म की शुरुआत खोटे कार्यों से करेंगे तो वर्ष खराब होगा ,जैसा मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने बताया है कि विद्याधर के जन्म होने के बाद देश स्वतंत्र हो गया था ,इस जगत में प्रभु और गुरु महत्वपूर्ण है और सर्वश्रेष्ठ है ,गुरुदेव ने इतना बड़ा उपहार दिया है ,भारत को उन्नत बनाने के लिए सूत्र देते रहते है, मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने कहा कि आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज ने कहा था कि विद्या सागर जी एक नया इतिहास रचेंगे, एक बार आचार्य श्री ने 30 घंटे खड़े होकर ध्यान लगाया था , मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि आचार्य श्री ने जन्म लेकर इस धरती को धन्य किया, आचार्य श्री के जन्म होने के बाद देश आजाद हुआ ,आचार्य श्री अध्यात्म के ऐसे प्रखर वक्ता है जिन्होंने अपने कृतित्व से साधुता को सार्थक करते हुए भारतीय संस्कृति की गरिमा को अक्षुण्ण बना रखा है, विद्याधर बचपन से ही अपनी बंद मुट्ठियों में अद्भुत आत्म संपदा और सुकोमल पगतलियों से सारा मोक्षमार्ग पांव पांव चलकर तय करने की क्षमता लेकर जन्मे थे, जो संतो के हिमालय है, उनके यश के फैलाव के समक्ष एशिया महाद्वीप का क्षेत्रफल छोटा लगने लगता है, उनकी चिंतन मनन की गंभीरताए प्रशांत सागर को उथला कर देती है ,उन्होंने हिंसा के तांडव के बीच गौशालाये खोलकर अहिंसा का शंखनाद किया ,हथकरघा के माध्यम से कैदियों को बुरी आदतों से दूर करके आजीविका का साधन प्रदान किया, आचार्य श्री ने 51 हजार किलोमीटर की पद यात्रा की है ,1100 गायों की रक्षा के लिए रोग में कष्ट होने पर भी देखने गए ,आचार्य श्री की 1500 पूजन लिखी गई है जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
  4. *जीवन उपयोगी सूत्र* संत मुखारविंद: मुनि श्री भावसागर जी महाराज https://drive.google.com/drive/folders/10u5CXZGLUqEtHPxbPCiU2DrOGktQz3V6 🌸🌺🌸🌼🪷
  5. घाटोल 25-10-2023 *कोल्डड्रिंक से होती है खतरनाक बीमारियां — मुनि श्री* * *आर .एस .एस .के सदस्यों ने होने वाले कार्यक्रम के लिए मुनि संघ को आमंत्रण दिया* * **पंचकल्याणक की तैयारियों को लेकर समाज की बैठक संपन्न हुई* श्री वासूपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 25 अक्टूबर को घाटोल में पंचकल्याणक की तैयारियों को लेकर समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमे पंचकल्याणक समिति बनायी गई और भी पदो का वितरण किया गया, आर एस एस के सदस्यों ने 29 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए मुनि संघ को आमंत्रण दिया , , इस अवसर पर धर्म सभा को ,संबोधित करते हुए मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि एक अध्ययन की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि कोल्डड्रिंक, साफ्ट ड्रिंक या डिब्बा बंद फलों के रस पीते है तो आप , घर बैठे डायबिटीज और दिल की बीमारियों को न्यौता दे रहे है अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की वार्षिक कांफ्रेंस में यह दावा किया गया था यह दावा किया गया था और कांफ्रेंस में कहा गया था कि कोल्डड्रिंक पीने की आदत में बढ़ोत्तरी के चलते अब दिल की बीमारियों के हजारों नए मामले सामने आ रहे है अध्ययन के मुताबिक, अमेरिका में एक लाख तीस हजार अतिरिक्त मौतें हुईं दिल की बीमारियों के 14 हजार नए मामले सामने आए। फलों के ताजे रस को छोड़ कर कोई भी ड्रिंक मोटापा बढ़ाता है, इसके कारण अमेरिका में 6000 अतिरिक्त मौते हुई इसलिए कोल्डड्रिंक का त्याग करना चाहिए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने जीवन उपयोगी सूत्र बताए
  6. घाटोल 22-10-2023 *ईर्ष्या करने से होती है खतरनाक बीमारियां* श्री वासूपूज्य दिगंबर जैन मंदिर घाटोल जिला बांसवाड़ा राजस्थान में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री भावसागर जी महाराज ने कहा कि दुर्भावना का शरीर पर विशेष प्रभाव पड़ता है अपने स्वरूप में मानव मन जितना पावन होता है उतना ही इस मन में दुर्भावनाओं का गहरा प्रभाव भी प्रायः हो जाता है। जिनसे मन विकृत होता है इस मन विकृति का दुष्प्रभाव शरीर की नियमित और स्वस्थ प्रक्रिया पर अवश्य ही पड़ता है। वर्तमान युग वैज्ञानिक होने के कारण अब उन तथ्यों की गहराई तक पहुँचना संभव हो सका है जिससे मन की दुर्भावनाओं का शरीर की प्रक्रिया पर पड़ा हुआ दुष्प्रभाव और उनके कारणों को स्पष्ट किया जा सकता है। अनेक वैज्ञानिक शोधों के उपरांत यह प्रमाणित हुआ है। कि घृणा, ईर्ष्या, बेइमानी, चिंता, कंजूसी, अकड़, प्रमाद और अहम का मानव हार्मोस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिससे अनेक प्रकार की बीमारियाँ भी शरीर पर अपना कब्जा कर लेती है। किस दुर्भावना का कौनसे हार्मोंस पर प्रभाव पड़ता है और उससे यह बीमारियाँ हो सकती हैं। चालाकी से थाइरोक्सिन, इंसुलिन, एड्रीनोलिन का अल्पस्राव, प्रभाव-थाइराइड, डायबटीज, कैंसर, उच्च रक्तचाप, एलर्जी दुर्भावना-घृणा, ईर्ष्या, जलन, चिंता बेइमानी, हार्मोन-वसोप्रेसिन टेस्टोस्टेरान एण्ड्रोजन गोंडा ट्रापित आक्सीटोसिन का अल्प स्राव प्रभाव-नपुंसकता, बांझपन, शीघ्र स्खलन, चिड़चिड़ाहट, अनिद्रा जिद्दी स्वभाव, दुर्बलता दुर्भावना-कंजूसी, आलस्य, प्रमाद, हार्मोन-हाइपोथेलेमस, अक्रिपमिस्सीमीडिमा सेलोनिम सेरोटोनिन का अल्प स्राव,प्रभाव- कब्ज, अल्सर, एसीडिटी, डिप्रेशन, हाथ-पैरों में दर्द मोटापा दुर्भावना-अकड़, अहंकार हार्मोन-पेराथेमिन केलेटोनोमिन थायरोक्सिन वेसीप्रेसिन ग्लकोकार्टिको स्टेराइड का अल्प स्राव,प्रभाव-ऑस्टियोपोरोसिस, गठिया, प्रोस्टेट, किडनी समस्या, मोटापा इस सब तथ्यों के आधार पर अब यह कहना बाकी नहीं रह जाता कि दुर्भावना का स्वास्थ्य और शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस तरह के वैज्ञानिक शोधों के माध्यम से आए हुए प्रतिवेदनों पर भरोसा करने के बाद यह बात भी हमें स्वीकार करनी होगी कि हजारों वर्ष पहले दिगम्बर जैन आचार्यों ने दुर्भावना के जो दुष्परिणाम बताए थे वे भी सदैव प्रासंगिक रहेंगे।
  7. घाटोल 20-10-2023 *किसी की जिंदगी में कड़वाहट न घोलें* *जैन समाज खुणादरी ने पंचकल्याणक कराने हेतु श्रीफल अर्पण किया* *पंचकल्याणक की तैयारियों को लेकर पूरी समाज की बैठक संपन्न हुई अध्यक्ष का चयन हुआ* श्री वासूपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 20 अक्टूबर को सकल दिगंबर जैन समाज खुणादरी जिला डूंगरपुर ने पंचकल्याणक कराने हेतु श्रीफल अर्पण किया ज्ञात हो कि आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी ससंघ के मार्गदर्शन में मंदिर का कार्य चल रहा है इसी क्रम में निंबाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान में भी पंचकल्याणक होना है वहां के लोगो ने भी श्रीफल अर्पण किया था इस मंदिर का मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के निर्देशन में कार्य चल रहा है घाटोल में पंचकल्याणक की तैयारियों को लेकर पूरी समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमे पंचकल्याणक समिति का अध्यक्ष धनपाल लालावत को बनाया गया और भी पदो का वितरण किया जाएगा, आकाश जैन स्काइकिंग इंदौर ने हजार वर्ष तक सुरक्षित रहने वाले ताड़ पत्र पर उत्कीर्ण ग्रंथ के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि अच्छा जीवन जीना स्वयं में बहुत बड़ी कला है और मीठा बोलना उस कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि बोलने की कला में ही लोकप्रियता का राज छिपा हुआ है । कुछ 'लोग वाणी के कारण औरों के दिलों से उतर जाते हैं तो कुछ इसी वाणी के चलते औरों के दिलों में बस जाया करते हैं। हम इस तरह बोलें कि दूसरों का दिल आग आग नहीं, बाग- बाग हो जाए। याद रखें, चेहरे की सुंदरता पाउडर लगाने से नहीं मधुर मुस्कान और मीठी जुबान से होती है । आदमी की पहचान परिधान से नहीं, जुबान से होती है। अगर जबान पर घाव लग जाए तो 24 घंटे में ठीक हो जाता है, पर जबान से घाव लग जाए तो ठीक होने में 24 वर्ष भी कम पड़ जाते हैं। शरीर में सबसे अच्छी चीज भी जबान है और बुरी चीज भी जबान है । यह जबान कैंची भी है और सुई धागा भी । हम जबान से कैंची की तरह रिश्तों को काटे नहीं वरन सुई-धागे की तरह टूटे रिश्तों को साधने की कोशिश करें । इतिहास इस बात का गवाह "है कि जहाँ रावण ने कड़वे वचनों के कारण अपने प्रिय धर्मात्मा भाई विभीषण को खो दिया था वहीं विभीषण ने मीठे वचनोंको से भाई के शत्रु राम को भी अपना बना लिया था । माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को केवल चलना ही न सिखाएं वरन् बोलना भी सिखाए। परिवार में सास-बहू, पिता- पुत्र, भाई-भाई, देवरानी-जेठानी के बीच होने वाले झगड़े धन-दौलत जमीन-जायदाद के कारण कम, कड़वी जबान के कारण ज्यादा होते हैं। अगर आप काले हैं तो इस तरह बोलें कि आपका सांवलापन ढंक जाए और आप गोरे हैं तो इस तरह बोलें कि आपके रंग में चार चांद लग जाएँ। गोरा व्यक्ति भी अगर कड़वा बोलेगा तो दुत्कारा जाएगा, पर काला व्यक्ति भी अगर मीठा बोलेगा तो हर जगह आदर पाएगा। जैसा बोलेंगे वैसा मिलेगा दुनिया एक अनुगूंज है । यहाँ व्यक्ति को वही मिलता है जैसा वह औरों को दिया करता है। यहाँ मिठास के बदले मिठास और खटास के बदले खटास लौटकर आती है। अगर हम सबसे मिठास पाना चाहते हैं तो सबको मिठास देना शुरु कर दें। हमसे धर्म-कर्म हो तो अच्छी बात है और न हो तो भी कोई दिक्कत नहीं, पर भूल चूककर भी किसी की जिंदगी में कड़वाहट न घोलें क्योंकि इससे बढ़कर कोई पाप नहीं होता। लोकप्रिय बनना है तो बोलना सीखें। जब भी बोलें आदर -अदब से बोलें। छोटों को भी आप कहकर बुलाएं। बड़ों के नाम से पहले श्री व बाद में जी लगाएं। जब भी बोलें आत्म-विश्वास के साथ व श्रेष्ठ बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए बोलें। मिठास से व मुस्कुराते हुए बोलें । औरों की प्रशंसा करते हुए बोलें। सासुएं बहुओं को डांटना बंद करें और उनकी प्रशंसा करना शुरू करें। मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज ने जीवन उपयोगी सूत्र बताए मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने जीवन में अध्यात्म केसे लाए यह बताया मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि खुणादरी के श्री आदिनाथ भगवान अतिशयकारी है आप लोग माला फेरे जिससे जल्दी से जल्दी पंचकल्याणक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हो।
  8. *आचार्य श्री विद्यासागर जी का अवतरण दिवस पूरे विश्व सहित मनाया जाएगा* सर्वश्रेष्ठ साधक परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का अवतरण दिवस पूरे विश्व में 28 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा इसके अंतर्गत आचार्य श्री की महापूजन, सांस्कृतिक के साथ मनाया जाए वृक्षारोपण, गरीबों को भोजन,औषधि,वस्त्रदान, मिष्ठान वितरण,भी किया जाए
×
×
  • Create New...