Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

☀️धर्म विपत्तियों में मुस्कुराना सिखलाता है☀️


Yug dhirawat

Recommended Posts

घाटोल 12-09-2023

*इन्द्रियों को संयमित न करने से शरीर बीमारी का घर बन जाता है।*

*धर्म विपत्तियों में मुस्कुराना सिखलाता है*

*समस्त सिद्धियां को देने वाला संयम होता*

*जैन गोट टैलेंट आयोजित हो रहा है जिसके लिए पूरे भारत से नाम आ रहे हैं*

श्री वासूपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य  
मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि आत्म संयम  की रक्षा अपने खजाने की समान ही करो , अपना हित करने से दूसरे का हित होता ही है ,महापुरुषों की चेष्टा  आचार्य जनक होती है, धर्म विपत्तियों में मुस्कुराना सिखलाता है , गुरु की महिमा से मनुष्य की सोई हुई शक्तियां जागती है , मूर्ख विद्वान एवं अपवित्र विचारों वाला शुद्ध बन जाता है, गुरुवाणी के प्रति समर्पण नहीं हो  तो कुछ भी सीखा नहीं सकता ,जगत में शिष्य उच्चारण से नहीं उच्च आचरण से शोभित होता है, हृदय लोक में शिष्यों का उदय हुए बिना गुरु प्राप्ति संभव नहीं, गुरु अनुभवी होते हैं वह अनेकों  उतार चढ़ाव देख चुके होतें हैं, समस्त सिद्धियां को देने वाला संयम होता है,संयम मनुष्य जीवन का प्राण है, जीवन रूपी कार में संयम रूपी ब्रेक होना चाहिए। सत्य के परिज्ञान होने पर वैराग्य भावना के साथ धारण किया संयम हँसी खुशी को देता है। जीवन की कीमत संयम, नियम व्रत से होती है। संयम बन्धन नहीं, बल्कि वह संसार से छुड़ाने वाला तथा वन्दनीय पूज्यनीय बनाने वाला है,   प्राणी संयम धारी को अपने हृदय को दया, करुणा से शृंगारित करना चाहिए। इन्द्रियों को संयमित न करने से शरीर बीमारी का घर बन जाता है। इन्द्रियाँ उतना बुरा नहीं देखतीं, जितना कि मन ।
मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज ने सूत्र की व्याख्या करना कठिन कार्य होता है,
मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने कहा कि मुनिराज पहले जंगलों में साधना करते थे
मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने हमारा स्वभाव नारियल की तरह मुलायम होना चाहिए, कमेटी ने जानकारी दी कि 
इस बार पर्युषण महापर्व में जैन युवा संगठन के तत्वाधान में आगम ग्रुप घाटोल द्वारा  एक नया कार्यक्रम जैन गोट टैलेंट( प्रतिभा प्रतिस्पर्था ) आयोजित हो रहा है 
जिसका उद्देश्य  शहर मे छिपी हुई प्रतिभा को निखारने और उसे अच्छे मंच तक लाना है ,अभी तक पूरे देशभर से प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर इस प्रतिस्पर्था में भाग लिया है  मुंबई ,आगरा ,दिल्ली ,उदयपुर ,सागर इत्यादि हर कोने से प्रतिभागियो के नाम आ रहे है   संख्या बढ़ती जा रही है  
ऑडिशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 है
ऑडिशन देने वालों के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है .

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...