Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ गर्ल्स कॉलेज जबलपुर मप्र को कॉलेज खोलने की मिली अनुमति


Recommended Posts

तीन नए आयुर्वेद कॉलेज खोलने मिली अनुमति

भास्कर ब्यूरो, भोपाला

नेशनल कमीशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन की सहमति पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने सत्र 2021-22 के लिये मध्यप्रदेश में तीन आयुर्वेद कॉलेज क्रमशः फैकल्टी ऑफ आयुर्वेदा गादिया सीहोर मप्र, सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च जाटखेड़ी भोपाल मप्र, पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ गर्ल्स कॉलेज जबलपुर मप्र को अनुमति प्रदान कर दी है! पूर्णाय कॉलेज मप्र में प्रथम महिला आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय होगा! इन कॉलेजों में बीएएमएस स्नातक की 100 - 100 सीटों पर इसी सत्र से प्रवेश हो सकेंगे! आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि मप्र में तीन कॉलेजों के अतिरिक्त कर्नाटक में 12, गुजरात में 02. महाराष्ट्र में 09. | उत्तरप्रदेश में 09 तथा चंडीगढ़ व उड़ीसा में 01 - 101 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से खोले जाने की अनुमति दी गई है, जबकि मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज भोपाल में तीन विषयों में आयुर्वेद पीजी - एमडी - एमएस स्नातकोत्तर कोर्स खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है! इस प्रकार देशभर में इसी सत्र से कुल 38 नये आयुर्वेद कॉलेज खुलेंगे! मप्र में 300 बीएएमएस सीटों के साथ देशभर में 3500 से ज्यादा आयुर्वेद बीएएमएस सीटों में इजाफा हो गया है! इस सत्र में प्रदेश समेत देशभर में नीट के माध्यम से 700 से ज्यादा आयुष कॉलेजों के तहत पचास हजार से ज्यादा आयुष की सीटों पर छात्रों के प्रवेश होंगे।

 

 

 

news.jpeg

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...