Jump to content
सोशल मीडिया / गुरु प्रभावना धर्म प्रभावना कार्यकर्ताओं से विशेष निवेदन ×
नंदीश्वर भक्ति प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

About This Group

आयुर्वेदिक महाविद्यालय चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ

Category

Ongoing Projects

अधिक जानकारी

 

 

 

WhatsApp Image 2019-04-28 at 8.27.23 PM.jpeg

  1. What's new in this club
  2. तीन नए आयुर्वेद कॉलेज खोलने मिली अनुमति भास्कर ब्यूरो, भोपाला नेशनल कमीशन फॉर इण्डियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन की सहमति पर केंद्रीय आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने सत्र 2021-22 के लिये मध्यप्रदेश में तीन आयुर्वेद कॉलेज क्रमशः फैकल्टी ऑफ आयुर्वेदा गादिया सीहोर मप्र, सर्वपल्ली राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च जाटखेड़ी भोपाल मप्र, पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ गर्ल्स कॉलेज जबलपुर मप्र को अनुमति प्रदान कर दी है! पूर्णाय कॉलेज मप्र में प्रथम महिला आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय होगा! इन कॉलेजों में बीएएमएस स्नातक की 100 - 100 सीटों पर इसी सत्र से प्रवेश हो सकेंगे! आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि मप्र में तीन कॉलेजों के अतिरिक्त कर्नाटक में 12, गुजरात में 02. महाराष्ट्र में 09. | उत्तरप्रदेश में 09 तथा चंडीगढ़ व उड़ीसा में 01 - 101 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से खोले जाने की अनुमति दी गई है, जबकि मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज भोपाल में तीन विषयों में आयुर्वेद पीजी - एमडी - एमएस स्नातकोत्तर कोर्स खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है! इस प्रकार देशभर में इसी सत्र से कुल 38 नये आयुर्वेद कॉलेज खुलेंगे! मप्र में 300 बीएएमएस सीटों के साथ देशभर में 3500 से ज्यादा आयुर्वेद बीएएमएस सीटों में इजाफा हो गया है! इस सत्र में प्रदेश समेत देशभर में नीट के माध्यम से 700 से ज्यादा आयुष कॉलेजों के तहत पचास हजार से ज्यादा आयुष की सीटों पर छात्रों के प्रवेश होंगे।
  3. NEET की परीक्षा में उत्तीर्ण बालिकायें आचार्य गुरुवर विद्यासागर महामुनिराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से संचालित पुर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ Girls College में प्रवेश प्राप्त करने के लिए Counselling registration के बाद Choice filling में पुर्णायु को प्रथम प्राथमिकता पर रखकर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकती हैं। पुर्णायु महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए संपर्क करें:
  4. जय जिनेंद्र 🙏🏼 पूर्णायु के संपर्क में रहे; कुछ महीनों में डिप्लोमा कोर्सेस शुरू होने की संभावना है।
  5. क्या यहां पर किसी प्रकार के शॉर्ट टर्म कोर्सेस भी उपलब्ध है?
  6. बैंक में राशि जमा करने के पश्चात मोबाइल नम्बर 6260615151 पर W A पर सूचित करें ।
  7. A/c No. 50100288112583 IFSC code HDFC0000224 A/c title - Purnayu Ayurved Chikitsalaya avam anusandhan vidya peeth Email id poornayuayurved@gmail.com
  8. चिकित्सा एवम शिक्षा के क्षेत्र में दान का अवसर जबलपुर। समाज का एक बड़ा वर्ग लम्बे समय से चिकित्सा एवम शिक्षा के समन्वित संस्थान के भाव रखकर आचार्य श्री जी से बारम्बार निवेदन कर रहा था। इसी निवेदन के फलस्वरूप पूर्णायु आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवम अनुसंधान विद्यापीठ का आशीर्वाद जबलपुर को मिला है। इस संस्थान में 100 बेड का चिकित्सालय , ओषधियो के अनुसंधान का केंद्र, प्राकृतिक चिकित्सा का केंद्र, आयुर्वेद महाविद्यालय( जो भविष्य में यूनिवर्सिटी का रूप लेगा) निर्मित होगा, यहाँ महाविद्यालय में आधुनिक आयुर्वेदिक चिकित्सा के साथ प्राचीन सर्वसिद्ध प्रचलित नाड़ी परीक्षण की पद्धति से चिकित्सक प्रशिक्षित होंगे, प्रतिवर्ष 200 चिकित्सक को तैयार करने वाले इस महाविद्यालय में BAMS के कोर्स के साथ साथ नाड़ी परीक्षण की कला में सिद्ध हस्त किया जायेगा। यहाँ संचालित होने वाले चिकित्सालय में भारत वर्ष के नामचीन आयुर्वेदिक चिकित्सक , राजवैद्य, नाड़ी वैध, प्राकृतिक चिकित्सा के जानकार जटिल से जटिल रोगों का उपचार करेगे। औषधियो के अनुसंधान केंद्र में सतत शोध करके जड़ी बूटियों से शुद्ध एवम प्रभावशाली ओषधियॉ निर्मित की जायेगी। ये औषधियॉ जटिल से जटिल रोगों पर तुरन्त प्रभावशाली होगी। इस संस्थान को विश्वस्तरीय बनाने उच्च मानकों पर कार्य होगा। अब समाज के प्रत्येक वर्ग से अपील है जो चिकित्सा एवम शिक्षा के क्षेत्र में दान की भावना रखते है कि वे सभी इस संस्थान से अवश्य जुड़े। जैन समाज अब इस संस्थान के रूप में भारत को बड़ी सौगात देने जा रही है।
  9.  

×
×
  • Create New...