Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

गुना में प्रदर्शनी लगाकर दिया हथकरघा में स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन


Recommended Posts

मित्रा कॅरियर फेयर में आयोजित की गई हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र की प्रदर्शनी

 

hathkardha guna.jpeg

मित्रा एजुकेशन एंड कॅरियर फेयर में लगे हथकरघे के स्टॉल पर कपड़ा बनते देखते युवक- युवती।

 

जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से देशभर में संचालित हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र से बने कपड़ों की प्रदर्शनी रविवार को आयोजित की गई। यह प्रदर्शनी मित्रा एजुकेशन एवं कॅरियर फेयर में लगी। यहां हथकरघा में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं व्याख्यान ब्रह्मचारी अमित जैन ने दिया। आईआईटी दिल्ली के छात्र और यूएस में नौकरी कर चुके अमित जैन अब देशभर में हथकरघा केंद्रों के माध्यम से स्वदेशी की अलख जगा रहे हैं। महाकवि पं. भूरामल सामाजिक सहकार न्यास से सहयोग से संचालित हथकरघा प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षित होकर हजारों महिलाएं और बेरोजगार युवा स्वाश्रित रोजगार अपना रहे हैं। देशभर में तेजी से संचालित हो रहे हथकरघा केंद्र के माध्यम से बेरोजगार युवा रोजगार से जुड़ रहे हैं, वहीं गांवों से पलायन रुक रहा है। हथकरघा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को खेती के साथ अन्य रोजगार का विकल्प देना है। हथकरधा केंद्रों में निर्मित वस्त्रों की सबसे बड़ी खासियत यह पूर्णतः अहिंसक पद्धति से निर्मित वस्त्र है, जिसमें किसी भी स्तर पर पॉलिस्टर, टेरीकॉट आदि की मिलावट नहीं है। शाम को हथकरघा पर विशेष व्याख्यान हुआ। प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...