Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • entries
    193
  • comments
    162
  • views
    94,015

Contributors to this blog

भगवान महावीर के नक्शा पटल पर लाने का प्रयास करें -आचार्य श्री।


संयम स्वर्ण महोत्सव

990 views

आचार्य श्री प्रवचन.jpeg

 

 

प्रकाश अदावन शाहगढ़ - महामुनिराज आचार्य विद्यासागर महाराज सत्संग का पदार्पण सोमवार को हीरापुर में हुआ। पपौरा की ओर बढ़ रहे महामुनिराज की आगवानी और उनके चरणों का पाद प्रक्षालन करने सभी समुदाय के लालायित लोग झलक और उनका आशीर्वाद पाने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष एकत्रित हुए। हीरापुर के मुख्य बाजार में बनाए गए मंच पर विराजमान महामुनिराज ने अपनी मंगल वाणी में शाहगढ़ के हीरापुर की खूबिया गिनाकर गांव की प्रशंसा की। आचार्य श्री ने कहा कि गांव के बने मकानों में अभी भी झुककर अंदर जाना पड़ता है लेकिन वर्तमान युग बदल रहा है जीवन मैं सिद्धांत नहीं बदलते गांव में अभी भी सिद्धांत नहीं बदले। आचार्य श्री ने कहा कि हीरापुर मैं हीरे की बात करना चाहिए यहां पर वैज्ञानिक भी अपनी खोज करने आते हैं हीरापुर विश्व के नक्शा में तो आ गया लेकिन इस गांव को भगवान महावीर के नक्शा पटल में लाने का प्रयास करना होगा। आचार्य श्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में परिवर्तन खाने पीने में होता जा रहा है फास्ट फूड खाने वाला कभी स्वस्थ नहीं रह सकता उन्होंने पदमपुराण मैं लेख एक दृष्टांत को सुनाया जिसमें बताया गया कि चौदह वर्ष के वनवास पर जंगल में गए राम सीता लक्ष्मण ने फल ही खाएं। फल की खोज में गए लक्ष्मण ने सीता को सीताफल दिए और हनुमान ने रामफल लाकर दिया। आपको पता होगा कि गांव में प्राप्त होने वाले फलों का बड़े-बड़े शहरों में निर्यात हो रहा है और वर्तमान में फास्ट फूड का चलन शुरु हो गया है। जिसका कोई अता-पता नहीं वह चीज कहां से आ रही है लेकिन आपके बच्चे खा रहे हैं। रामराज लाने के लिए हमें अभक्ष्य से बचना होगा खिचड़ी तो बीमारी में काम आएगी लेकिन फास्ट फूड की खिचड़ी आपको बीमारी ही देगी। आचार्य श्री ने कहा कि बुंदेलखंडी में बोले जाने वाला हव शब्द अच्छाई में ही उपयोग करें। अच्छा खान-पान ही धर्म की रक्षा और अखंड देश की रक्षा कर सकता है।

 

विधायक ने दिए गौसेवा को साड़े पांच लाख - आचार्य श्री की आहार चर्या हीरापुर में सांधेलिया परिवार के यहां हुई। पाद प्रक्षालन मुकेश जैन हीरापुर और क्षेत्रीय विधायक हरवंश सिंह राठौर ने गौसेवा के लिए साडे पांच लाख तथा अभय जैन पूर्व जनपद सदस्य ने नौ हथकरघा प्रदान किए जाने की घोषणा की। वहीं शाहगढ़ सहित विभिन्न जिलों से आए समाज के लोगों ने श्रीफल भेंट कर अपने-अपने गांव पधारने का निवेदन किया। तथा आचार्य श्री के दर्शनार्थ पहुंचे पूर्व विधायक नारायण प्रजापति नगर परिषद शाहगढ़ से गोकल राय आदि कई जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में पहुँचे भक्तों ने आशीर्वाद लिया सायंकालीन बेला समय के उपरांत  आचार्य  ससंघ सभी का मंगल विहार  बंमनोरा की ओर हो गया। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह मंगल विहार होगा। और आचार्य श्री की आहार चर्या घुवारा में होने की संभावना जताई जा रही है। आहारचर्या के बाद बमनौरा की ओर हुआ मंगल बिहार।

0 Comments


Recommended Comments

There are no comments to display.

Create an account or sign in to comment

You need to be a member in order to leave a comment

Create an account

Sign up for a new account in our community. It's easy!

Register a new account

Sign in

Already have an account? Sign in here.

Sign In Now
  • बने सदस्य वेबसाइट के

    इस वेबसाइट के निशुल्क सदस्य आप गूगल, फेसबुक से लॉग इन कर बन सकते हैं 

    आचार्य श्री विद्यासागर मोबाइल एप्प डाउनलोड करें |

    डाउनलोड करने ले लिए यह लिंक खोले https://vidyasagar.guru/app/ 

     

     

×
×
  • Create New...