Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Arpit Singhai

Members
  • Posts

    4
  • Joined

  • Last visited

Personal Information

  • location
    सागर,मध्यप्रदेश

Arpit Singhai's Achievements

Newbie

Newbie (1/14)

  • Conversation Starter Rare
  • Dedicated Rare
  • One Month Later
  • Week One Done
  • First Post Rare

Recent Badges

0

Reputation

  1. 11 दिसम्बर 2023 ,प्रातःकाल का समय,हम नेवरा श्री ज्ञानसागर प्रतियोगिता का पुरस्कार लेने गए पर हृदय में हम दोनों पति पत्नी के बस एक ही तीव्र भावना की गुरुजी से करीब जाकर 5 मिनिट अपने मन की बात कहनी,उस समय हम सांसारिक कुछ समस्याओं से घिरे हुए थे,कुछ बाधाओं के बाद मन की उथल पुथल के बाद निर्यापक श्री 108 प्रसाद सागरजी की असीम अनुकम्पा से हमें गुरुजी के कक्ष में जाकर अपनी बात रखने आ अवसर मिलऔर एकटक ध्यान से गुरुजी ने मेरे पति कोऔर बाद में मुड़कर मुझे देखकर, मेरे पति की और मेरी बात सुनकर अपनी चिरपरिचित हंसी के साथ भरपूर आशीष हमें दिया,बाहर निकलकर हमारी अश्रुधारा कुछ समय तक रुकी नही और उसके पहले ही समस्या के समाधान रूप में एक फोन आया और हमे अच्छी खबर मिली यह चमत्कार ही है जिसकी भावना करके हम गए भी नही थे, न वहां इस बारे में बात की,न सब ठीक हो जाये ऐसा सोचा भी, बस अपने जीवनकी नैया गुरुजी को सौंपकर आये थे और बाहर आते ही.....,समस्याएं तो संसार का नाम ही है आती ही रहतीं पर अब जीवन मे जो सुकून लगने लगा था वो गुरु की आशीष छाया होने का सुकून है। पहले भी गुरुजी के दर्शनों काअवसर आया ,पर उस दिन की तस्वीर हमेशा हमारे हृदय में बस गई है,सुबह उठकर रात को सोने के पहले वही आशीष लेकर अपना कदम बढ़ाते हैं उनके आशीष को याद कर बरबस ही मुस्कान और शान्ति का अनुभव होने लगता है,गुरुजी कहीं नही गए, हम सबके हृदय में और अधिक श्रद्धा से बस गए हैं।गुरुदेव की दी हुई शिक्षा पर अमल कर अपने जीवनमें चरितार्थ कर अपने जीवन का कल्याण कर उन्हें सच्ची विनयांजलि देने का पूर्ण प्रयास करूंगी। अर्पिता सिंघई, सागर
  2. 11 दिसम्बर 2023 ,प्रातःकाल का समय,हम नेवरा श्री ज्ञानसागर प्रतियोगिता का पुरस्कार लेने गए पर हृदय में हम दोनों पति पत्नी के बस एक ही तीव्र भावना की गुरुजी से करीब जाकर 5 मिनिट अपने मन की बात कहनी,कुछ बाधाओं के बाद मन की उथल पुथल के बाद निर्यापक श्री 108 प्रसाद सागरजी की असीम अनुकम्पा से हमें गुरुजी के कक्ष में जाकर अपनी बात रखने और एकटक ध्यान से उन्होंने मेरे पति को देखकर उनकी बात सुनकर अपनी चिरपरिचित हंसी के साथ भरपूर आशीष हमें दिया,इसके पहले भी ऐसा अवसर आया था पर उस दिन की तस्वीर हमेशा हमारे हृदय में रहती है,सुबह उठकर रात को सोने के पहले वही आशीष लेकर अपना कदम बढ़ाते हैं और गुरुदेव की शिक्षा पर अमल कर अपने जीवनमें चरितार्थ कर अपने जीवन का कल्याण कर उन्हें सच्ची विनयांजलि देने का पूर्ण प्रयास करूंगी। अर्पिता सिंघई, सागर
  3. प्रतियोगिता बहुत ही सुंदर थी।प्रश्न बनाने में बहुत अधिक श्रम किया गया और उत्तर खोजने में बारबार स्वाध्याय का मन बन गया।अत्यंत उपयोगी एप्प जिसके माध्यम से पूजन स्वध्याय के साथ आचार्य भगवन के साहित्य और संघ के अनेक मुनियों और आर्यिका माताजी का सुंदर साहित्य उपलब्ध है। आगे भी ऐसी प्रतियोगिता का हिस्सा जरूर बनना चाहूंगी। अर्पिता सिंघई, सागर
  4. प्रतियोगिता बहुत ही सुंदर थी।प्रश्न बनाने में बहुत अधिक श्रम किया गया और उत्तर खोजने में बारबार स्वाध्याय का मन बन गया।अत्यंत उपयोगी एप्प जिसके माध्यम से पूजन स्वध्याय के साथ आचार्य भगवन के साहित्य और संघ के अनेक मुनियों और आर्यिका माताजी का सुंदर साहित्य उपलब्ध है। आगे भी ऐसी प्रतियोगिता का हिस्सा जरूर बनना चाहूंगी। अर्पिता सिंघई, सागर
×
×
  • Create New...