Jump to content
करें "दस लक्षण पर्व का आगाज नृत्य प्रस्तुति के साथ" ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

अंतराष्ट्रीय सामूहिक गुरु विनयांजलि : श्रद्धांजलि महोत्सव


   आपके नगर के कार्यक्रम की फोटो यहाँ अपलोड करे 

हर स्थान का एक एलबम बनाए और उसी एलबम मे HD quality की ४ से ५ फोटो अपलोड करें 


Albums

  1. पथरिया

    information by: Shriyans Jain आज पथरिया में   संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के समतापूर्वक सल्लेखना समाधि मरण के पश्चात अंतरराष्ट्रीय विनयांजलि सभा का आयोजन श्री महावीर दिगम्बर जैन धर्मशाला के प्रांगण में किया गया   जिसमें एक समाज का नहीं अपितु सभी नगरवासियों ने जन जन की आस्था के केन्द्र आचार्य श्री भगवन को श्रद्धा से नमन किया।  कार्यक्रम के पूर्व द्वीप प्रज्वलन एवं चित्र अनावरण  गुरू भक्त विधायक प्रतिनिधि,सांसद प्रतिनिधि,पूर्व विधायक,नगर परिषद के अध्यक्ष,नगर  परिषद उपाध्यक्ष,समस्त पार्षद,नगर के जनप्रतिनिधियों ने किया।   आचार्य भगवन की पूजन के पश्चात विनयांजलि सभा आचार्य श्री के चरणों में समर्पित की गई।   धर्म का का मर्म को समझना है तो आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को देख लेना।    समाजसेवी राजेन्द्र गुरू ने  संत किसी जाति विशेष के नहीं होते  हमने भगवान को नहीं देखा मगर भगवान के रूप में विद्यासागर जी महाराज को पाया है    श्री अशोक पटेल ने कहा गुरुदेव का त्याग हमेशा याद रखा जाएगा   महिला कांग्रेस की महासचिव ने कहा देश का समाज का उत्थान हुआ है तो उसका श्रेय आचार्य विद्यासागर जी महाराज के लिए जाता है     लकी पटेल विधायक पुत्र ने कहा आचार्य श्री के बारे में बोलना सूरज को रोशनी दिखाने जैसा है  आचार्य श्री दर्शन से जन्मों का पाप कटता है    ब्रजेन्द्र राव ने कहा हमारा सौभाग्य है कि हम आचार्य श्री के युग में जन्मे आचार्य श्री युवाओं के तारणहार के रुप में भगवान का अवतार लिया   पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा  आचार्य श्री को देखकर और उनके दर्शन के माध्यम से मैंने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया    RSS के विशाल पटेल ने स्वरचित अपने भजन से गुरूवर को भावांजलि प्रस्तुत की।   बहुजन समाज पार्टी के भूपेंद्र सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा आचार्य श्री का जन्म स्वयं लिए ही नहीं बल्कि हजारों जीवों को मोक्ष मार्ग प्रशस्त किया हम भी उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाए यहीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी।     पथरिया समाज के अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने संस्मरण के माध्यम से अपनी विनयांजलि समर्पित की।   भरत श्रीवास्तव ने कहा जिनका जीवन भगवान के सुमिरन करते करते अंतिम सांस तक सुमिरन ही करते रहे  वो निश्चित ही वो मोक्ष के वाशी है।        पूर्व विधायक सोनाबाई ने विनयांजलि समर्पित की और गुरूवर का गुणगान किया।     भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित पटेल ने कहा बेटी बचाओ के लिए प्रतिभास्थली का निर्माण किया जिससे बेटी शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी मिलेगा।     जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने  मंजू कटारे ने कहा मैंने गुरूदेव के त्याग के बारे में पढा तो मुझे लगा कि इतना सबकुछ त्याग है तो फिर वह ग्रहण क्या करते थे    नमन करता हूं त्याग को और नमन करती हूं विद्यासागर जी महाराज को      महेश पटेल ने कहा लाखों किलोमीटर पैदल चलने वाले संत का हम सब के बीच से जाना दुःखद है।   नंदकिशोर चौरसिया ने कहा मेरे मन मंदिर के देवता से जो मांगा वह हमेशा पूरा हुआ।   जयकुमार विश्वकर्मा ने संत जहां जाते हैं वहां बसंत होता है वह तो संत नहीं वह तो संतों के शिरोमणि संत हैं।   मनोज नामदेव ने कविता के माध्यम से भावांजलि प्रस्तुत की।   मुस्लिम वर्ग से पीर अली खान ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।    खुरई गुरूकुल के व्याख्याता विजय सत्यप्रिय ने सभी का आभार व्यक्त किया  नगर के सभी समाजसेवी संस्थाओं ने मंदिरों के अध्यक्ष,धर्मांयतनों,धर्मधाम के सदस्यों नें अपनी विनयांजलि समर्पित की  जिसमें गायत्री परिवार, हनुमान मंदिर सत्संग परिवार,पतंजलि योग पीठ के सदस्य,खेर माता मंदिर कमेटी,विश्व हिन्दू परिषद,तारण तरण चैत्यालय के प्रतिनिधि,सेवादल,दिव्य घोष, मुनि सेवा समिति,जैन मिलन, हथकरघा परिवार, RSS शाखा प्रमुख,सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक, सभी नगर की समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने अपनी विनयांजलि समर्पित की। 
    • 11 images
  2. Chhapara ,madhya pradesh

    information by: Pears Jain
    Pujya munishri prabhat sagar ji sasangh
    Pujya munishri anand sagar ji sasangh
    • 8 images
  3. Ajmer Rajasthan

    आचार्य श्री के निर्माण के अवसर पर बच्चे को घर में खाना खिलाया गया
     
    information by : 
    Saurabh jain (advocate) Ajmer Rajasthan             
    • 6 images
  4. श्री दिगंबर जैन पंचायत बालाघाट

    information by : Prakhar Jain 
    • 6 images
  5. Amatur village Belgaum Karnataka

    Today’s Vinayanjali at amatur village Belgaum Karnataka in presence of muni 108 Sukhsagar maharaj ji. information by :  Sammed
    • 4 images
  6. सोरखा कलां ग्राम

    information by: Mukesh Anita Jain
    सोरखा कलां ग्राम में मंदिर परिसर में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को विन्यांजली दी गई लगभग 70 लोग जैन - अजैन उपस्थित रहे l
    • 1 image
  7. Bhagvan Aadinath Jain Mandir, Ankali, sangli, Maharashtra

    information by : Sunil Patil
    • 5 images
  8. Vidhyanjali Sabha State bank colony, Delhi

     
    • 1 image
  9. श्री दिगंबर जैन समाज पाली जनपद ललितपुर

    Information by : Priyank Kumar Jain 
    • 7 images
  10. Jain Society of Houston, Texas

     
    • 4 images
  11. Jain samaj Beawar

     
    • 4 images
  12. मनेंद्रगढ़ जिला एम सी बी छत्तीसगढ़


    दिगंबर मानसरोवर के राजहंस
    संत शिरोमणी 108 *आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज* की समाधि मरण के उपरांत *सकल दिगम्बर जैन समाज मनेंद्रगढ़ * द्वारा *विनयांजलि सभा एवं उनके द्वारा विश्व कल्याण, राष्ट्र कल्याण एवं आत्म कल्याण हेतु प्रशस्त मार्ग* से प्रेरणा लेने
     *मनेन्द्रगढ  नगर में 25 फरवरी दिन रविवार को दोपहर 01 बजे से सार्वजनिक  विनयांजलि सभा का  आयोजन किया गया जिसमे सर्व समाज के लोग एवं कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे ।मंच  के माध्यम से घोषणा हुई की जैन मंदिर चौक को आचार्य विद्यासागर चौक के नाम से जाना जाएगा 
     
    *सकल दिगंबर जैन समाज मनेंद्रगढ़ *
    • Album created by Raj266412
    • Updated
    • 7 images
    • 7 images
  13. श्रवणबेलगोला

    🪔 🪔 🪔 🪔 🪔 🪔 🪔 🪔 श्रवणबेलगोला में आचार्य श्री के प्रति विनयांजलि कार्यक्रम के अन्तर्गत संयम कीर्ति स्तंभ पर मनमोहक साज सज्जा की गई एवम महामंत्र नमोकर का जाप करते हुए दीप प्रज्जवलित किए गए । श्रवणबेलगोला के भट्टारक स्वामी जी ने आचार्य श्री को नमन करते हुए अपनी विनयांजलि प्रेषित की 👏   🙏 🙏 🙏 🙏
    • 11 images
  14. अनियतविहारी का अनियत महाविहार- आचार्य श्री विद्यासागर को कमला नगर, आगरा में सैंकडों लोगों ने दी भावभीनी विनयांजली!

    आगरा, 25/02/24, अचार्यश्री कहीं नहीं गये, वे हमारे दिल में हैं, उनका जीवन ही समयसार था,  उनके द्वारा रचित मूकमाटी ग्रन्थ, जिस पर अब तक 52 से भी अधिक PHD.भी हो चुकीं है, में उन्होने बहत पहले आत्मा के एकत्व भाव का रहस्य उजागर कर दीया था और अन्त तक वही जीवन उन्होंने जीया! इस प्रकार के उद्गगार श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर कमलानगर मे आयोजित विनयांजली सभा में वक्ताओं ने कीये! 
    खचाखच भरी सभा को मन्दिर अध्यक्ष ट्रस्टी .व लोकोदय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के परमशिरोमणी महामहिम ट्रस्टी श्री प्रदीप जैन PNC, ट्रस्टी श्री शिखरचन्द जैन, आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जैन, लोकोदय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के परमशिरोमणी महामहिम ट्रस्टी श्री रूपेश जैन,श्री राकेश जैन बजाज श्रीमती अमिता शास्त्री,श्रीमती विमला जैन श्रीमती माधुरी जैन अहिंसा, श्रीमती सलोनी जैन PNC, श्रीमती ममता जैन बांकलीवाल,श्रीमती  रश्मी जैन गोयल ने सम्बोधित कीया एवं अपनी भावपूर्ण विनयांजली अर्पित की! कार्यक्रम का मंगलाचरण श्रीमती विमलेश जैन ने व संचालन ट्रस्टी श्री मनोज कुमार जैन ने कीया!
    विन्यांजली सभा में करहल दि जैन परिषद के अध्यक्ष श्री राहुल जैनप लोकोदय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के शिरोमणी महामहिम ट्रस्टी श्री नरेन्द्र जैन, मन्दिर व्यवस्था कमेटी के सर्वश्री अनिल जैन रईस, अनिल जैन FCI, सुभाष जैन बंटी, नरेश जैन, महेश जैन, मनोज बूरा ,संजय जैन शास्त्री समेत सैंकडों लोग उपस्थित रहे! अन्त में आचार्य श्री के कट आउट के समक्ष 36 दीपकों से आरती की गयी आज संध्या को 7.30 से भक्तामर दीपविधान का भी आयोजन कीया गया है!
    • Album created by Dhruv
    • Updated
    • 9 images
    • 9 images
  15. हितेश कोठारी सचिव ,दिगम्बर जैन समाज ,अरथुना(बाँसवाडा) राज .

    संत शिरोमणि आचार्य श्री विधासागर जी महाराज को , अंतराष्ट्रीय सामूहिक गुरु विनयांजलि जैन समाज अरथुना(बाँसवाड़ा)राजस्थान
    • Album created by Hitesh
    • Updated
    • 3 images
    • 3 images
  16. पश्चिमपुरी, आगरा (उ.प्र.) में संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को दी गई विन्रम विनयांजलि** 

     
    आगरा के पश्चिमपुरी स्थित श्री 1008 चिंतामणि पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 25 फरवरी की दोपहर 1 बजे आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज को समर्पित विनयांजलि सभा आयोजित हुई। विनयांजलि सभा का शुभारम्भ आचार्य श्री चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करने के साथ किया गया। विनयांजलि में सर्वप्रथम बच्चों ने मंगलाचरण के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी वही श्री पाश्र्व उपासक गु्रप की महिलाओं ने एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। 
     मीडिया प्रभारी चक्रेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विनयांजलि सभा में आगरा की पश्चिमपुरी शैली के सभी महिला, पुरुष, युवाओं बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। और क्रमशः सभी ने आचार्य श्री के चरणों में विनयांजलि आर्पित की। सभी वक्ताओं ने आचार्यश्री के जीवन से जुड़ी यादों, उनके तप त्याग का गुणानुवाद किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद .निरंजन जी प्रवीन राजावत भी मौजूद रहे और उन्होने भी आचार्य श्री चरणों में अपनी विनयांजलि दी। विनयांजलि सभा में कुशल मंच संचालन पश्चिमपुरी मंदिर समिति के महामंत्री राहुल जैन किया। उन्होने आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया किया आचार्य श्री तपस्चार्य उनके त्याग और उनके विचार आज भी सभी के दिलों में बसते है। उन्होने जो भारत को भारत बनाने का सपना संजोया था वह साकार हुआ है। विनयांजलि सभा के समापन अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष ने अपने उद्बोदन में कहा कि आचार्य श्री ने हथकरद्या, प्रतिभास्थली, गौशाला, पूर्णआयु जैसे तमाम सामजिक क्षेत्रों ने सभी प्रेरित किया है। उनके आदर्शों को सदैव याद किया जाएगा।
     
    विनयांजलि सभा में राजेश जैन, राहुल जैन, अनुराग जैन, संजय जैन, पंकज जैन जिनवाणी रवि जैन, पकंज जैन जीएसटी, चक्रेश जैन, विवेक जैन, विशाल जैन, विपिन जैन, शैलेन्द्र जैन, राजेश जैन अर्पणाप्रेम, राजीव जैन, अमित जैन, दीपक जैन, सुरेश चंद जैन माया जैन, ममता जैन, सीमा जैन, शकुन्तला जैन, आशासोनी जैन संगीता जैन रितु जैन, मीडिया प्रभारी चक्रेश जैन एवं राहुल जैन आदि पश्चिमपुरी जैन समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।
    • Album created by rjain7290
    • Updated
    • 3 images
    • 3 images
  17. आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के संलेखनापूर्वक समाधिमरण महामहोत्सव पर जैन  समाज सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा ने दी भव्य विनयांजलि

    आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के संलेखनापूर्वक समाधिमरण महामहोत्सव पर जैन  समाज ने दी भव्य विनयांजलि
    श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर सात आबास विकास कोलोनी सिकंदरा आगरा के सकल समाज की सभा दोपहर एक बजे से मंदिर जी में आयोजित की गई ।सभा में भारी संख्या में महानुभावों ने भाग लिया सभा का शुभारंभ आचार्य श्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष श्री राजेश बैनारा, उपाध्यक्ष श्रावक श्रेष्ठी श्री महेश चंद्र जैन, मंत्री श्रावक श्रेष्ठी श्री विजय कुमार जैन निमोरब पाठशाला संचालिका श्रीमती कोमी जैन उपाध्यक्ष श्रावक श्रेष्ठी श्री अनिल आदर्श जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। पाठशाला के नन्हे बच्चों द्वारा सुंदर मंगला चरण प्रस्तुत किया। उपरांत अध्यक्ष श्री राजेश बैनारा द्वारा आचार्य श्री का संपूर्ण जीवन वृत्तांत पढ़ कर सुनाया। श्रीमती उपासना जैन व श्रीमती रचना जैन व श्रीमती कोमी जैन द्वारा भावुक विनयांजलि प्रस्तुत की पं अरुण जैन शास्त्री व श्रावक श्रेष्ठी श्री अरुण जैन द्वारा कुंडल पुर महामस्तिकाभिषेक 2001 पर अपने भावुक संस्मरण व स्वयं पर गुरुवर का आशीर्वाद प्रस्तुत किया। श्रावक श्रेष्ठी श्री आलोक जैन सेक्टर सात व श्रावक श्रेष्ठी श्री दिलीप जैन सेक्टर चौदह द्वारा काव्य के माध्यम से विनयांजलि प्रस्तुत की। श्रावक श्रेष्ठी श्री वैभव जैन व श्री प्रवीण जैन सेक्टर तीन द्वारा अपने अपने उद्गार व्यक्त किए व सभी को जीवन भर एक नियम लेने पर जोर दिया ताकि हम भव्य जीव बने और जब आचार्य श्री तीर्थंकर वन कर समवशरण में विराजमान हों तो हम भव्य जीव को कोठे में बैठने का अवसर मिले।अंत में उपमंत्री श्रावक श्रेष्ठी श्री राकेश जैन टीचर सेक्टर सात ने पूर्व में आगरा आए गुरु देव के पांच शिष्य के चातुर्मास करने व इस वर्ष मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के चातुर्मास करने का उल्लेख किया और कहा कि हमें लगा था कि अब शायद आचार्य भगवंत का मंगल विहार आगरा की तरफ हो सकता है किन्तु हमारा दुर्भाग्य था कि हमें यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ । उपस्थित सभी सम्मानित महानुभाव बहुत ही भावुक हो गए थे और अद्भुत विनयांजलि प्रस्तुत हुई थी।अंत में नौ बार णमोकार मंत्र का वाचन किया गया और सभा विसर्जित हुई। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश बैनाड़ा,मंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन चंद जैन, महेश चंद जैन, सुनील जैन ठेकेदार, अरुण जैन, अनिल आदर्श जैन, सतीश जैन, राजेंद्र जैन,राकेश जैन पेंट, राकेश जैन टीचर, आलोक जैन,संदीप जैन, आशीष जैन, वैभव जैन, मोहित जैन, प्रशांत जैन, विपुल जैन, प्रवीन जैन, राजीव जैन, विवेक जैन, सनत जैन, सचिन जैन, सिद्धार्थ जैन,अभिषेक जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवं सकल जैन समाज मौजूद था l
    • Album created by rjain7290
    • Updated
    • 22 images
    • 22 images
  18. अंतराष्ट्रीय सामूहिक गुरु विनयांजलि : श्रद्धांजलि महोत्सव लालगोला

    लालगोला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल 25.02.2024....जुलूस तथा विनयाजंली सभा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिलाके लालगोला गांव पर हुया जिसमें जिलाके और 7 गांव जैसे धुलियान अरगांबाद जंगीपुर गनकर सन्मतिनगर जियागंज बरहमपुर तथा पाकुर नलहटी मालदा 
    के लोग शामिल थे ग्यात हो मुर्शिदाबाद जिला सब गांव एकसूत्र में जुड़े हुए है जहा रात्रिविवाह व मृतक भोज व भेंट वर्जित है...संजय कुमार जैन बड़जात्या-मुर्शिदाबाद
    • 1 image
  19. प्रामाणिक पाठशाला आचार्य श्री विनयांजलि विशेष विद्या की लहर को शब्दों से समर्पण

    📢 📢 📢 📢 📢 📢 📢 📢
    प्रामाणिक पाठशाला
    आचार्यश्री विनयांजलि विशेष (Virtual)
    विद्या की लहर को शब्दों से समर्पण
    📢 📢 📢 📢 📢 📢 📢 📢
    जय जिनेन्द्र ,
    Recorded Youtube Link
     
     
    धन्यवाद 🙏 🙏
    प्रामाणिक पाठशाला 
    📢 📢 📢 📢 📢 📢 📢 📢
     
    • Album created by Ruchi
    • 0 images
    • 0 images

48 images

  • Member Statistics

    14,006
    Total Members
    926
    Most Online
    Sharvik Jain
    Newest Member
    Sharvik Jain
    Joined
  • Gallery Statistics

    31.4k
    Images
    173
    Comments
    1.2k
    Albums
×
×
  • Create New...