Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Dhruv

Members
  • Posts

    14
  • Joined

  • Last visited

Personal Information

  • location
    Agra, Uttar Pradesh

Dhruv's Achievements

Apprentice

Apprentice (3/14)

  • Conversation Starter Rare
  • Week One Done
  • One Month Later
  • One Year In

Recent Badges

2

Reputation

  1. आगरा, 25/02/24, अचार्यश्री कहीं नहीं गये, वे हमारे दिल में हैं, उनका जीवन ही समयसार था, उनके द्वारा रचित मूकमाटी ग्रन्थ, जिस पर अब तक 52 से भी अधिक PHD.भी हो चुकीं है, में उन्होने बहत पहले आत्मा के एकत्व भाव का रहस्य उजागर कर दीया था और अन्त तक वही जीवन उन्होंने जीया! इस प्रकार के उद्गगार श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर कमलानगर मे आयोजित विनयांजली सभा में वक्ताओं ने कीये! खचाखच भरी सभा को मन्दिर अध्यक्ष ट्रस्टी .व लोकोदय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के परमशिरोमणी महामहिम ट्रस्टी श्री प्रदीप जैन PNC, ट्रस्टी श्री शिखरचन्द जैन, आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जैन, लोकोदय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के परमशिरोमणी महामहिम ट्रस्टी श्री रूपेश जैन,श्री राकेश जैन बजाज श्रीमती अमिता शास्त्री,श्रीमती विमला जैन श्रीमती माधुरी जैन अहिंसा, श्रीमती सलोनी जैन PNC, श्रीमती ममता जैन बांकलीवाल,श्रीमती रश्मी जैन गोयल ने सम्बोधित कीया एवं अपनी भावपूर्ण विनयांजली अर्पित की! कार्यक्रम का मंगलाचरण श्रीमती विमलेश जैन ने व संचालन ट्रस्टी श्री मनोज कुमार जैन ने कीया! विन्यांजली सभा में करहल दि जैन परिषद के अध्यक्ष श्री राहुल जैनप लोकोदय तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के शिरोमणी महामहिम ट्रस्टी श्री नरेन्द्र जैन, मन्दिर व्यवस्था कमेटी के सर्वश्री अनिल जैन रईस, अनिल जैन FCI, सुभाष जैन बंटी, नरेश जैन, महेश जैन, मनोज बूरा ,संजय जैन शास्त्री समेत सैंकडों लोग उपस्थित रहे! अन्त में आचार्य श्री के कट आउट के समक्ष 36 दीपकों से आरती की गयी आज संध्या को 7.30 से भक्तामर दीपविधान का भी आयोजन कीया गया है!
  2. *??सद्भावना सम्मेलन 2018*?? *विभिन्न राज्यों की हाथकरघा वेशभूषा की भव्य ? फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता* *( केबल हथकरधा के वस्त्रो के साथ)* *दिनांक 14 अक्टूबर 2018, खजुराहो* *आयु सीमा 40वर्ष तक* *अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2018* अगर आप भी *सद्भावना सम्मेलन* मे *मुख्य मंच* पर होने वाली इस *भव्य प्रतियोगिता* मे शामिल होना चाहते है तो आज ही संपर्क करें नोट- *मंच पर शालीनता के साथ आप जिस राज्य की वेशभूषा पहने होंगे उसे पहन कर आना होगा उस राज्य के नाम की तख्ती आपको हाथ में लेनी होगी । और प्रतियोगी को हथकरधा से निर्मित वस्त्र ही पहनने होंगे।* *प्रतियोगिता के प्रतिभागी मंच पर परम पूज्य गुरुदेव ससंघ बैठे होंगे उनके सामने से गुजरते हुए जाना है* *प्रतियोगिता में पुरुष, महिला, बालक, बालिका सभी भाग ले सकते हैं* प्रतियोगिता में महिला और बालिकाएं जींस पैंट टाइट अव्यवहारिक कपड़े पहन कर के भाग नहीं ले सकेंगी l *हाथकरघा फैंसी ड्रेस मै देवदर्शन, गुरु दर्शन, नवधा भक्ति, पडगाहन, पूजन खड़े होकर, पूजन बैठकर, आरती आदि धार्मिक क्रिया का आप प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन उसमें नृत्य शामिल नहीं है* *प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए इस फॉर्म को भरे* एंट्री फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें *प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले दोनों महिला एवं पुरुष वर्गो को 5000₹, 3000₹, 2000₹ के वाउचर इनाम मे दिए जाएंगे, जिससे आप 1 साल के अंदर कभी भी इतनी राशि के हथकरधा के वस्त्र खरीद सकते हैं ।* प्रतिभागियों को लिपस्टिक बहुत ज्यादा चेहरे का मेकअप आदि नहीं करना है *इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हथकरघा के वस्त्रों का प्रचार प्रसार करना हैना कि शरीर का* इस भावना को समझते हुए प्रतिभागी भाग लेंगे प्रतियोगियों को 13 तारीख को आकर पहले एक बार दर्शना होगा । *प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए आज ही संपर्क करें* *ध्रुव. आर. जैन, आगरा* *9650712880* ( प्रतिनिधि सद्भावना सम्मेलन की ओर से)
  3. *??सद्भावना सम्मेलन 2018*?? *विभिन्न राज्यों की हाथकरघा वेशभूषा की भव्य ? फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता* *( केबल हथकरधा के वस्त्रो के साथ)* *दिनांक 14 अक्टूबर 2018, खजुराहो* *आयु सीमा 40वर्ष तक* *अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2018* अगर आप भी *सद्भावना सम्मेलन* मे *मुख्य मंच* पर होने वाली इस *भव्य प्रतियोगिता* मे शामिल होना चाहते है तो आज ही संपर्क करें नोट- *मंच पर शालीनता के साथ आप जिस राज्य की वेशभूषा पहने होंगे उसे पहन कर आना होगा उस राज्य के नाम की तख्ती आपको हाथ में लेनी होगी । और प्रतियोगी को हथकरधा से निर्मित वस्त्र ही पहनने होंगे।* *प्रतियोगिता के प्रतिभागी मंच पर परम पूज्य गुरुदेव ससंघ बैठे होंगे उनके सामने से गुजरते हुए जाना है* *प्रतियोगिता में पुरुष, महिला, बालक, बालिका सभी भाग ले सकते हैं* प्रतियोगिता में महिला और बालिकाएं जींस पैंट टाइट अव्यवहारिक कपड़े पहन कर के भाग नहीं ले सकेंगी l *हाथकरघा फैंसी ड्रेस मै देवदर्शन, गुरु दर्शन, नवधा भक्ति, पडगाहन, पूजन खड़े होकर, पूजन बैठकर, आरती आदि धार्मिक क्रिया का आप प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन उसमें नृत्य शामिल नहीं है* *प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए इस फॉर्म को भरे* एंट्री फॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें *प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले दोनों महिला एवं पुरुष प्रतिभागीयोंं को 5000₹, 3000₹, 2000₹ के वाउचर इनाम मे दिए जाएंगे, जिससे आप 1 साल के अंदर कभी भी इतनी राशि के हथकरधा के वस्त्र खरीद सकते हैं ।* प्रतिभागियों को लिपस्टिक बहुत ज्यादा चेहरे का मेकअप आदि नहीं करना है *इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हथकरघा के वस्त्रों का प्रचार प्रसार करना है ना कि शरीर का* इस भावना को समझते हुए प्रतिभागी भाग लेंगे प्रतियोगियों को 13 तारीख को आकर पहले एक बार दर्शना होगा । *प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए आज ही संपर्क करें* *ध्रुव. आर. जैन, आगरा* *9650712880* ( प्रतिनिधि सद्भावना सम्मेलन की ओर से)
  4. आगामी 14 अक्टूबर 2018 को संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के ससंघ आशीर्वाद एवं सानिध्य मे प्रथम बार समस्त हथकरधा प्रेमियों का एक भव्य सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन भारत की पर्यटक स्थली खजुराहो, मध्यप्रदेश मे आयोजित होगा। जिसमें सम्पूर्ण विश्व के हथकरधा एवं अहिंसा प्रेमी सम्मिलित होंगे। यह सम्मेलन हथकरधा के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय हेतु आयोजन किया जा रहा है, अगर आप भी हथकरधा एवं अहिंसा प्रेमी है तो, अवश्य पधारें । सभी भाई बहनों से निवेदन है इस सम्मेलन में अपना *रजिस्ट्रेशन* कराएं । शुल्क देकर और रजिस्ट्रेशन की *आकर्षक किट* प्राप्त करें l *सम्मेलन का आकर्षण:--* 1⃣प्रातः काल आचार्य श्री का भव्य पूजन हथकरधा परिधान पहने भाई बहनों द्वारा l 2⃣ राष्ट्रीय स्तरीय हथकरधा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता l 3⃣ आचार्य श्री जी का *मांगलिक प्रवचन* संदर्भित विषय पर होगा । 4⃣ केंद्रीय जेल सागर के कैदियों द्वारा भव्य नाटिका । 5⃣"प्रज्ञाचक्षु कलाकारों द्वारा भजन संध्या" रंगारंग कार्यक्रम भक्ति के बाद 7:00 से 9:00 बजे रात्रि तक । 6⃣ 14 अक्टूबर का पूरा दिन रहेगा हथकरधा के नाम। रजिस्ट्रेशन कराने हेतु राशि *नेचुरल सोशल वेलफेयर सोसाइटी, सागर* अकाउंट नंबर *36650 48060* IFSC code *CBIN0284520* *सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मकरोनिया शाखा, सागर 470004* मैं जमा कराएं और *अपने नाम पते* के साथ जानकारी WhatsApp नंबर *7000739351, 9425256361* पर भेजें । 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹200 लिया जाएगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने पर 10 अक्टूबर तक ₹300 शुल्क देना होगा | *विशेष सूचना व्रती भाई-बहनों और हथकरघा में सेवा देने वाली भाई बहनों को इस सद्भावना सम्मेलन में निशुल्क किट प्रदान की जाएगी कृपया अपना नाम पता मोबाइल नंबर लिखकर मेरे नंबर पर भेजें 7000739351* *जय जिनेन्द्र*
×
×
  • Create New...