Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

प्रवचन 25/08/2018 गौरझामर


srajal jain

Recommended Posts

*धर्म व्यक्ति को ऊपर उठाता है- मुनि श्री*
गौरझामर 
दिनांक 25 अगस्त 2018

*आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य* 
मुनि श्री विमल सागर जी 
मुनि श्री अनंत सागर जी
 मुनि श्री धर्म सागर जी 
मुनि श्री अचल सागर जी 
मुनि श्री अतुल सागर जी 
मुनि श्री भाव सागर जी के सानिध्य में 25 अगस्त को त्रिदिवसीय रक्षाबंधन महोत्सव के अंतर्गत विधान प्रारंभ हुआ प्रातः काल अभिषेक शांतिधारा पूजन हुई यह कार्यक्रम ब्रह्मचारी मनोज भैया जबलपुर के निर्देशन में संपन्न हुआ

इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि साधर्मी के प्रति वात्सल्य रखना चाहिए रक्षाबंधन की कथा सुनाते हुए कहा कि राजा मुनिराज के दर्शन के लिए गया धर्म व्यक्ति को ऊपर उठाता है।
जहां साधू विचरण करते हैं वहां मंगल ही मंगल होता है मुनिराज की भावना होती है की  दुनिया  मैं  वात्सल्य का संदेश पहुंचे चतुर्दशी के दिन मुनिराजो का उपसर्ग दूर हुआ था पूर्णिमा के दिन सभी ने राखी बांधकर संकल्प किया था कि हम सभी एक दूसरे की रक्षा करेंगे ।
रक्षा सूत्र बांधकर यह पर्व मनाया था श्रीफल का अर्थ होता है संपदा प्रदान करने वाला इसके बदले में इस लोक में संपदा मिलती है परलोक मैं भी संपदा मिलती है आप संकल्प लें कि प्रतिदिन श्रीफल चढ़ा कर प्रभु के दर्शन करेंगे।
.....................................

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...