Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

srajal jain

Members
  • Posts

    130
  • Joined

  • Last visited

  • Days Won

    4

srajal jain last won the day on August 31 2023

srajal jain had the most liked content!

About srajal jain

  • Birthday 08/10/1995

Personal Information

  • location
    Gotegaon{ shridham} dist.-narsinghpur m.p.

Recent Profile Visitors

The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.

srajal jain's Achievements

Newbie

Newbie (1/14)

23

Reputation

  1. *ग्रीष्म कालीन प्रवास* *स्थान- श्री 1008 प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर खुरई, जिला सागर अध्यात्म की पराकाष्ठा आचार्य भगवन 108 *श्री विद्यासागर जी महामुनिराज* के मंगल आशीष तले, उनके परम् प्रभावक शिष्य- सौम्य मूर्ति 108 *मुनि श्री विमल सागर जी महाराज* *मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज* *मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज* *मुनि श्री अचल सागर जी महाराज* *मुनि श्री भाव सागर जी महाराज* खुरई नगर में विराजमान है । अतिथियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था धर्मशाला में प्रतिदिन रहती है🙏 *निवेदक/आयोजक* सकल दिगंबर जैन समाज खुरई जिला सागर(म. प्र.) खुरई पहुंच मार्ग - यहां रेलवे स्टेशन है सागर - बीना के बीच में स्थित है सागर 52 कि. मी. बीना 20 कि.मी. मंडी बामोरा 30 कि.मी. इशुरवारा तीर्थ क्षेत्र 25 कि.मी. *संपर्क सूत्र* 8989443465 9926483600 💐💐💐💐💐💐💐💐
  2. 🌹 *श्री आदिनाथ जी जन्म महोत्सव* 🌹 🌹 1008 कलशों से विशेष अभिषेक, विशेष शांतिधारा🌹 *स्थान- श्री 1008 प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर खुरई, जिला सागर मप्र* *प्रभु की शांतिधारा* *महकाएगी जीवन सारा* *प्रभु और गुरु के दर्शन से मिलेगी सुख शांति समृद्धि ऐश्वर्य* अध्यात्म की पराकाष्ठा आचार्य भगवन 108 *श्री विद्यासागर जी महामुनिराज* के मंगल आशीष तले, उनके परम् प्रभावक शिष्य- सौम्य मूर्ति 108 *मुनि श्री विमल सागर जी महाराज* *मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज* *मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज* *मुनि श्री अचल सागर जी महाराज* *मुनि श्री भाव सागर जी महाराज* के पावन सानिध्य में होगा महाआयोजन 🎉मांगलिक कार्यक्रम🎉 *17 मार्च 2020 मंगलवार प्रातः 7 बजे से श्री मूलनायक आदिनाथ भगवान का 1008 कलशों से विशेष अभिषेक और ऊर्जामयी शांतिधारा एवं मुनि श्री के प्रवचन, पूजन *सभी को आना है सभी को लाना है सभी को बताना* *विशेष आकर्षण* कार्यक्रम का चेनल पर प्रसारण संभावित है 🙏इस महा आयोजन में पधार कर पुन्यार्जन करें अतिथियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है🙏 संपर्क सूत्र - *निवेदक/आयोजक* सकल दिगंबर जैन समाज खुरई जिला सागर(म. प्र.) खुरई पहुंच मार्ग - यहां रेलवे स्टेशन है सागर - बीना के बीच में स्थित है सागर 52 कि. मी. बीना 20 कि.मी. मंडी बामोरा 30 कि.मी. इशुरवारा तीर्थ क्षेत्र 25 कि.मी. *संपर्क सूत्र* 8989443465 💐💐💐💐💐💐💐💐
  3. *देवरी 10/02/2020* *मुनिश्री प्रशांत सागर जी ससंघ का हुआ मंगल आगमन * देवरी , जिला- सागर( मध्यप्रदेश) में सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री प्रशांत सागर जी, मुनि श्री निर्वेग सागर जी, एवं क्षुल्लक श्री देवानंद सागर जी (नगर गौरव) का मंगल आगमन हुआ। कृषि उपज मंडी के पास मुनि श्री विमल सागर जी, मुनि श्री अनंत सागर जी, मुनि श्री धर्म सागर जी, मुनि श्री अचल सागर जी, मुनि श्री भाव सागर जी महाराज, ने देवरी जैन समाज के साथ भव्य आगवानी की। जगह-जगह पाद प्रक्षालन किया गया। आरती उतारी गई। रंगोली सजाई गई। नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मुनिराजों के *सानिध्य* में एवं प्रतिष्ठाचार्य वाणी भूषण विनय भैया जी बंडा के निर्देशन में 14 से 20 फरवरी 2020 तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव संपन्न होगा। यह कार्यक्रम गीतांजलि कॉलोनी, माणिकचंद पेट्रोल पंप के सामने, देवरी, जिला सागर(म.प्र) में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। शासन, प्रशासन के अतिथि भी आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री हर्ष यादव जी एवं एसडीएम श्री राजेंद्र पटैल जी ने पंचकल्याणक स्थल का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों से चल रही हैं। 14 वर्ष बाद मुनिराजों का मिलन हुआ। 11 फरवरी मंगलवार को दोपहर 1बजे से विद्याविहार कॉलोनी में पात्र चयन होगा। धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने पंचकल्याणक की महिमा बताई। मुनि भाव सागर जी महाराज ने कहा, कि पूजन करने से जीवन में सब कुछ प्राप्त हो जाता है।
  4. *देवरी 10/02/2020* *मुनिश्री प्रशांत सागर जी ससंघ का हुआ मंगल आगमन * देवरी , जिला- सागर( मध्यप्रदेश) में सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री प्रशांत सागर जी, मुनि श्री निर्वेग सागर जी, एवं क्षुल्लक श्री देवानंद सागर जी (नगर गौरव) का मंगल आगमन हुआ। कृषि उपज मंडी के पास मुनि श्री विमल सागर जी, मुनि श्री अनंत सागर जी, मुनि श्री धर्म सागर जी, मुनि श्री अचल सागर जी, मुनि श्री भाव सागर जी महाराज, ने देवरी जैन समाज के साथ भव्य आगवानी की। जगह-जगह पाद प्रक्षालन किया गया। आरती उतारी गई। रंगोली सजाई गई। नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मुनिराजों के *सानिध्य* में एवं प्रतिष्ठाचार्य वाणी भूषण विनय भैया जी बंडा के निर्देशन में 14 से 20 फरवरी 2020 तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव संपन्न होगा। यह कार्यक्रम गीतांजलि कॉलोनी, माणिकचंद पेट्रोल पंप के सामने, देवरी, जिला सागर(म.प्र) में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। शासन, प्रशासन के अतिथि भी आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री हर्ष यादव जी एवं एसडीएम श्री राजेंद्र पटैल जी ने पंचकल्याणक स्थल का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों से चल रही हैं। 14 वर्ष बाद मुनिराजों का मिलन हुआ। 11 फरवरी मंगलवार को दोपहर 1बजे से विद्याविहार कॉलोनी में पात्र चयन होगा। धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने पंचकल्याणक की महिमा बताई। मुनि भाव सागर जी महाराज ने कहा, कि पूजन करने से जीवन में सब कुछ प्राप्त हो जाता है।
  5. *आदर्शमय पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव* 1008 श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ श्री 1008 दिगंबर जैन शांतिनाथ मंदिर विद्या विहार कॉलोनी देवरी तहसील देवरी जिला सागर (मध्य प्रदेश) *दिनांक* 14से 20फरवरी 2020 *कार्यक्रम स्थल* गीतांजलि कॉलोनी माणिक चंद्र पेट्रोल पंप तहसील देवरी जिला सागर (मध्यप्रदेश) *आशीर्वाद* बाल ब्रह्मचारी संघनायक आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज *सानिध्य* मुनि श्री प्रशांत सागर जी मुनि श्री निर्वेग सागर जी मुनि श्री विमल सागर जी, मुनि श्री अनंत सागर जी, मुनि श्री धर्मसागर जी, मुनि श्री अचल सागर जी, मुनि श्री भाव सागर जी महाराज आ. श्री गुणमति माताजी ससंघ क्षुल्लक श्री देवानंद सागर जी (नगर गौरव) *प्रतिष्ठाचार्य* प्रतिष्ठा सम्राट , प्रतिष्ठा रत्न वाणी भूषण बाल ब्रह्मचारी विनय भैया जी बंडा (सम्राट) *मांगलिक महोत्सव कार्यक्रम* *पात्र चयन* 11 फरवरी 2020, मंगलवार 1 बजे *स्थान* विद्या विहार कॉलोनी देवरी *घट यात्रा* *ध्वजारोहण* 14फरवरी 2020 शुक्रवार फाल्गुन कृष्ण 6, दोपहर 1 बजे *गर्भ कल्याणक पूर्व रूप* 15फरवरी 2020 शनिवार फाल्गुन कृष्ण 7 *गर्भ कल्याणक उत्तररूप* 16फरवरी 2020 रविवार फाल्गुन कृष्ण 8 *जन्म कल्याणक* 17 फरवरी 2020 सोमवार फाल्गुन कृष्ण 9 *तप कल्याणक* 18फरवरी 2020 मंगलवार फाल्गुन कृष्ण 10 *ज्ञान कल्याणक* 19फरवरी 2020 बुधवार फाल्गुन कृष्ण 11 *मोक्ष कल्याणक/गजरथ फेरी* 20फरवरी 2020 गुरुवार फाल्गुन कृष्ण 12 *विशेष निवेदन* इस कार्यक्रम में आप सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं। आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है। *सभी को आना है सभी को लाना है सभी को बताना है* *आयोजक* पंचकल्याणक समिति, सकल दिगंबर जैन समाज देवरी कलाँ जिला सागर। (मध्य प्रदेश) *देवरी पहुंच मार्ग:* राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 26 पर स्थित है।निकटतम रेलवे स्टेशन सागर करेली है । नरसिंहपुर 72 कि.मी, करेली 57 कि.मी, जबलपुर 125 कि.मी, सागर 64 कि.मी, राजमार्ग 31 कि.मी , बीनाबारह तीर्थक्षेत्र 9 कि.मी, महाराजपुर 14 कि.मी, रहली पटनागंज 35 कि.मी *संपर्क सूत्र* 6263042075 9926509972, 9589338318, 9425641111, 9425451092, 9893227105
  6. *बीना बारह से देवरी पहुंचे मुनि श्री* श्री 1008 दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शान्तिधाम बीना बारहा तहसील देवरी जिला सागर मध्यप्रदेश में सर्वश्रेष्ठ ब्रम्हचर्य धारक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की साधना स्थली और उनके द्वारा हुई प्राण प्रतिष्ठा, से प्रतिष्ठित प्रतिमा इस तीर्थ क्षेत्र पर विराजमान है। इस तीर्थ पर बहुत प्राचीन प्रतिमाओं के दर्शन होते है। मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी एवं मुनि श्री भाव सागर जी का सानिध्य तीर्थ क्षेत्र पर प्राप्त होता रहा । प्रातःकाल श्री मूलनायक शांतिनाथ भगवान एवं श्री आदिनाथ भगवान की 14 फ़ीट ऊँची प्रतिमा के चरणों का अभिषेक एवं शांतिधारा का अवसर गौरव मोदी पंकज बीना जी , नीरज बीना जी,प्रदीप शिक्षक ,अनिल कुतपुरा, अतुल जैन (पत्थर वाले)करेली, शिवा जैन करेली, सुदेश जैन (गोयल)बांदरी ,अशोक जैन अध्यक्ष जैन समाज बांदरी ,नरेश सोधिया , प्रकाश चंद गंज आदि को प्राप्त हुआ। मुनि संघ का बीना बारह से बिहार हुआ और देवरी में प्रवेश हुआ इसके बाद विद्या विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन मंदिर का मुनि श्री ने अवलोकन किया । जगह-जगह पाद प्रक्षालन किया गया आरती उतारी गई ।अपने अपने द्वार पर लोगों ने रंगोली सजाई। मुनि संघ के कुछ दिन देवरी में रुकने की संभावना है ।
  7. *महामस्तिकाभिषेक, 108 विशेष शांतिधारा ,युवा संस्कार महोत्सव* *स्थान- श्री शान्तिधाम,बीना जी बारह, जिला सागर मप्र* *प्रभु की शांतिधारा* *महकाएगी जीवन सारा* *प्रभु और गुरु के दर्शन से मिलेगी सुख शांति समृद्धि ऐश्वर्य* अध्यात्म की पराकाष्ठा आचार्य भगवन 108 *श्री विद्यासागर जी महामुनिराज* के मंगल आशीष तले, उनके ही परम् प्रभावक शिष्य- सौम्य मूर्ति 108 *मुनि श्री विमल सागर जी महाराज* *मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज* *मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज* *मुनि श्री अचल सागर जी महाराज* *मुनि श्री भाव सागर जी महाराज* के पावन सानिध्य में होगा महाआयोजन 🎉मांगलिक कार्यक्रम🎉 *12 जनवरी 2020 रविवार प्रातः 8 बजे से तीर्थ क्षेत्र की सभी प्रतिमाओ का महामस्तकाभिषेक ऊर्जामयी शांतिधारा (रवि पुष्य योग पर ) एवं मुनि श्री के प्रवचन, पूजन 🚩दोपहर 1 बजे युवाओं को उद्धबोधन राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओ का सम्मान 🚩 मुनि श्री के प्रवचन *सभी को आना है सभी को लाना है सभी को बताना* *विशेष आकर्षण* कार्यक्रम का चेनल पर प्रसारण होगा 🙏इस महा आयोजन में पधार कर पुन्यार्जन करें अतिथियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है🙏 संपर्क सूत्र - 9425182108 9425451092 9893227105 9425637129 आवास व्यवस्था 7000976469 7000084538 *निवेदक-* *अलकेश जैन* *अध्यक्ष अतिशय क्षेत्र* *शांतिधाम बीना जी बारह* 📱-9425182108 💐💐💐💐💐💐💐💐
  8. 🥁🎷🥁🎷🥁🎷🥁🎷 *श्री शांति प्रभु का महामस्तिकाभिषेक, विशेष शांतिधारा वार्षिक मेला,शांति महोत्सव* *स्थान- श्री शान्तिधाम,बीना जी बारह, जिला सागर मप्र* *शांति प्रभु की शांतिधारा* *महकाएगी की जीवन सारा* *प्रभु और गुरु के दर्शन से आएगा सुख शांति समृद्धि ऐश्वर्य* 💫💫💫💫💫💫💫💫 🥀श्रमण सूर्य, अध्यात्म की पराकाष्ठा आचार्य भगवन 108 *श्री विद्यासागर जी महामुनिराज* के मंगल आशीष तले, उनके ही परम् प्रभावक शिष्य- सौम्य मूर्ति 108 *मुनि श्री विमल सागर जी महाराज* *मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज* *मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज* *मुनि श्री अचल सागर जी महाराज* *मुनि श्री भाव सागर जी महाराज* के पावन सानिध्य एवं *पंडित श्री कमल कुमार जी कर्रापुर* के निर्देशन में *तीन दिवसीय महाआयोजन* *समयावधि* 31 दिसम्बर से 2 जनवरी 2020 तक 🎉मांगलिक कार्यक्रम🎉 *✅31 दिसम्बर 2019* 🚩दोपहर 1 बजे- ध्वजारोहण 🚩 मुनि श्री की मंगल देशना 🚩 विशेष उपस्थिति- 👉माननीय श्री हर्ष यादव जी, केबिनेट मंत्री, मप्र शासन 🚩रात्रि 8 बजे- भजन संध्या *एक शाम शांति प्रभु के नाम* (राष्ट्रीय विख्यात कलाकारों के द्वारा ) *✅ 1 जनवरी 2020* 🚩प्रातः 7.30 बजे- *देवाधिदेव 1008 श्री शांतिनाथ भगवान की विशाल खड्गासन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक व ऊर्जामयी शांतिधारा* *एवं मुनि श्री की मंगल देशना* 🚩दोपहर 1 बजे - शांतिनाथ भगवान की मनोहर छवि के समक्ष शांति विधान 🚩 गजरथ महोत्सव के पात्रों एवं सहयोगियों का सम्मान समारोह *✅2 जनवरी 2020* 🚩प्रातः 7 बजे- *1008श्री आदिनाथ भगवान की विशाल पद्मासन प्रतिमा का प्रथम महामस्तिकाभिषेक* 🚩दोपहर में मुनि श्री की मंगल देशना *सभी को आना है सभी को लाना है सभी को बताना* 🙏इस महा आयोजन में पधार कर पुण्यार्जन करे और नववर्ष की मंगल शुरुवात करें । अतिथियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है🙏 संपर्क सूत्र - 9425182108 , 9425637129 आवास व्यवस्था - 7000976469 आयोजक/निवेदक - *श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र शान्तिधाम कमेटी बीना जी बारह , जिला सागर मध्यप्रदेश* *अलकेश जैन* *अध्यक्ष अतिशय क्षेत्र* *शांतिधाम बीना जी बारह* 📱-9425182108 💐💐💐💐💐💐💐💐
  9. 03/12/2019 *शहपुरा का पुण्योदय भारी ।* *अगवानी की है भव्य तैयारी ।।* शहपुरा भिटौनी / जिला - जबलपुर (मप्र) में मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी व मुनि श्री भाव सागर जी महाराज की आगवानी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं । गौरतलब है कि इसी संघ की शीतकालीन से लेकर ग्रीष्म कालीन वाचना तक का सौभाग्य धर्म नगरी शहपुरा को जनवरी 2016 से प्राप्त हुआ था । करीब पांच माह के प्रवास के बाद मानो धरती की अतृप्तता को पूर्णता नही मिली और मुनि श्री का ससंघ विहार हो गया और पांच माह के मुनि ससंघ के सानिध्य के बाद भी जैसे कंठ सूखे के सूखे रह गए और इन कंठो को तृप्त करने यहां के आस्थावानों का हुजूम हमेशा आचार्य श्री जी के चरणों से लेकर मुनि श्री के चरणो तक अनुनय विनय करता रहा । और पुण्योदय जागा तो 2019 के चातुर्मास के संकेत भी मिल गए पर शायद शहपुरा के पुण्योदय की परीक्षा अभी और होनी बांकी थी... मन्दिर निर्माण हेतु विमल सिंधु का बहाव आचार्य श्री के संकेत परिवर्तन से करेली की ओर हो चला पर भला भक्तों की भक्ति पर पुण्य भारी था तो चातुर्मास उपरांत एक बार फिर शहपुरा का सौभाग्य जागा । वो 2016 था ये 2019 है... बस थोड़ा सा फर्क है और शीत ऋतु की आगवानी भी मुनि संघ की आगवानी को आतुर प्रतीत हो रही है । अब फिर से शीत कालीन प्रवास का लाभ श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर को मिलने जा रहा है । जिसके चलते आगामी 08 दिसंबर 2019 दिन रविवार को दोपहर 1 बजे मुनिसंघ की भव्य व ऐतिहासिक अगवानी आर्यिका श्री 105 अकंपमति माताजी ससंघ करेंगी और जगह जगह रंगोली वन्दनबार सजा गुरु चरणों के पांव पखार गंधोदक लेकर आरती उतारने का सौभाग्य यहां के श्रावक लेने जा रहे हैं ।इस कार्यक्रम को लेकर पूरी समाज मे बड़ा उत्साह है । नए और अनुपम अद्वितीय आगवानी की तैयारियां जोरों पर हैं जिसका अनुपम नजारा देखने का सौभाग्य हर कोई लेना चाहेगा ।
  10. *वेदी प्रतिष्ठा समारोह* *स्थान* श्री 1008 दिगंबर पार्श्वनाथ जी जैन मंदिर दानागंज, गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) *आशीर्वाद*:- मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज *सानिध्य* मुनि श्री विमल सागर जी महाराज(ससंघ) आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी ससंघ *विधानाचार्य* बाल ब्रह्मचारी दीपक भैया जी *मांगलिक कार्यक्रम* 6 दिसंबर 2019 दिन शुक्रवार प्रातः 6:30 बजे अभिषेक, शांतिधारा,घट यात्रा ,ध्वजारोहण ,पूजन, नवीन वेदिका शुद्धि, मुनि संघ के प्रवचन , याग मंडल विधान ,हवन, नवीन वेदी पर श्रीजी विराजमान *विशेष* आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! *निवेदक* सकल दिगंबर जैन समाज गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश) *संपर्क सूत्र
  11. VID-20191201-WA0068.mp4 गोटेगांव 1 /12/2019 *वेदी एवं सन्त निवास शिलान्यास समारोह एवं भव्य आगवानी* गोटेगांव जिला नरसिंगपुर (मप्र) में मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं बाल ब्रह्मचारी राकेश भैया जी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश ) के निर्देशन में बेदी एवं संत निवास का शिलान्यास श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कामोद में सम्पन हुआ। 1 दिसंबर 2019 दिन रविवार को प्रातःअभिषेक, शांतिधारा ,पूजन,, मुनिश्री के प्रवचन ,शांति विधान , वेदी शिलान्यास , नवीन संत निवास शिलान्यास;मुनि संघ का विहार दोपहर में हुआ और ;दोपहर में गोटेगांव में मंगल प्रवेश हुआ ;मुनिसंघ की अगवानी आर्यिका श्री 105 पूर्णमति माताजी ससंघ ने की और जगह जगह पाद प्रक्षालन किया गया और आरती उतारी गई।
  12. ठेमी 29-11-2019 *विशाल प्रतिमा का* *महामस्तकाभिषेक महाशांति* *धारा महा महोत्सव हुआ संपन्न* ठेमी जिला नरसिंहपुर( मध्यप्रदेश) मे सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज, आर्यिका मृदुमती माताजी ,आर्यिका निर्णय मति माताजी के ससंघ सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी राकेश भैया जी अलीगढ़ के निर्देशन में 29 नवंबर दिन शुक्रवार दोपहर में 9 फीट ऊंचे पारसनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक एवं महाशांतिधारा विशाल रूप से हुई और मुनि संघ के प्रवचन, पूजन आरती भी हुई यह कार्यक्रम श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर ठेमी तह. गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (म.प्र) में होगा ज्ञात हो कि 27 नवंबर को दोपहर 3 बजे मुनि संघ का पद विहार करकबेल से 4 किलोमीटर दूर ठेमी की ओर हुआ था.श्रीजी की शोभायात्रा के साथ मुनि संघ की भव्य अगवानी ठेमी में शाम 4 बजे हुई थी मुनि संघ का रात्रि विश्राम ठेमी में हुआ था फिर 28,-29की आहार चर्या ठेमी में हुई थी और गोटेगांव होते हुए शहपुरा भिटौनी पहुंचने की संभावना है ।गोटेगांव में आर्यिका श्री 105 पूर्णमति माताजी ससंघ मुनिसंघ की अगवानी करेंगी ।शहपुरा में भी आर्यिका श्री 105 अकंपमति माताजी ससंघ मुनिसंघ की अगवानी करेंगी ।शहपुरा दिगम्बर जैन समाज भव्य अगवानी की तैयारी में जुट गई है ।।
  13. करकबेल 17/11/2019 *पंचकल्यणाक महोत्सब पुण्य बढ़ाने वाले होते हैं:मुनिश्री* (पंचकल्याणक महोत्सव में तप कल्याणक की क्रियाए हुई) करकबेल जिला नरसिंहपुर( मध्यप्रदेश) मे सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज,आर्यिका मृदुमती माताजी ,आर्यिका निर्णय मति माताजी के ससंघ सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य वाणी भूषण विनय भैया जी बंडा के निर्देशन में पंचकल्याणक महोत्सव चल रहा है यह कार्यक्रम सरकारी अस्पताल ग्राउंड करकबेल तह. गोटेगांव जिला नरसिंहपुर (म.प्र) में चल रहा है यह महोत्सव 19 नवंबर तक चलेगा इसमें 17 नवंबर को प्रातः अभिषेक शांतिधारा पूजन आदि हुए सभी ने नृत्य गान करके खुशिया मनाई ।दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मुनि दीक्षा की क्रियाए हुई । रात्रि में नाटिका एवं आरती के कार्यक्रम चल रहे हैं इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। शासन, प्रशासन के अतिथि भी आ रहे हैं। 18नवंबर को ज्ञान कल्याणक की क्रियाएं संपन्न होंगी प्रातः 6 बजे अभिषेक शांतिधारा पूजन आरती फिर प्रातः 9:30 पर श्री आदिनाथ जी की आहार चर्या होगी दोपहर मे 1 बजे मंत्र जाप भगवान की प्राण प्रतिष्ठा समोशरण की रचना होगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।17 नवंबर को मुनि दीक्षा के पूर्व दोपहर मे राजाओ के द्वारा भेट, महाराज नाभिराय का दरबार ,मुनि दीक्षाविधि सम्पन्न हुई। भगवान को पिच्छिका देने का सौभाग्य आर्यिका श्री मृदुमती माता जी,आर्यिका श्री निर्णय मति माता जी एवं ब्रह्मचारिणी दीदी को प्राप्त हुआ। भगवान को कमंडल देने का सौभाग्य ब्रह्मचारी भाईयो को प्राप्त हुआ। पूजन की द्रव्य सामग्री करेली,ठेमी,शिवनगार जबलपुर जैन समाज के द्वारा लाई गयी । इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुये मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी तीर्थ जैसे है एक ही श्लोक अपने जीवन मे परिवर्तन करने के लिए सहायक है। गुरुओ का आशीर्वाद जिनको मिलता है वह कहाँ से कहाँ पहुँच जाते है ।जो गुरु के मुख से निकल गया उसके ऊपर पूर्ण विश्वास है तो वह मंत्र जैसा है । आस्था के माध्यम से मंत्र सिद्ध हो जाता है परम धन विरलो के पास होता है ।वैराग्य जिसके जीवन मे आ गया वह परम भाग्यशाली है ।भगवान से प्रार्थना करो कि मेरे अन्दर वैराग्य जाग जाए।गुरुसेवा से भी विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।जो पुण्यशाली होते है उन्हे गुरु सेवा मिलती है। मुनि श्री अनंत सागर जी ने कहा कि संसार में प्राय: सभी प्राणी दुखी रहते है ।जो पुण्य करता है उसकी कीर्ति फैलती है ,गुणगान गाए जाते है ।पंचकल्यणक महोत्सव पुण्य बढ़ाने वाले होते हैं ।अनुष्ठान पुण्य वाले होते हैं इस नाटक को नाटक नहीं समझें ।आर्यिका श्री निर्णय मति माता जी ने कहा कि वर्षो पहले गुरुदेव के यहाँ पर चरण पड़े थे ।पंचपरमेष्ठी स्वरूप पांच मुनिराज यहाँ विराजमान है। पूरे भारत का जनसमूह आनन्द ले रहा है, बड़ा उत्साह है ।इस महोत्सव के द्वारा कल्याण करना है हमें । करकबेल मे संयम कीर्ति स्तम्भ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संयम के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रमेश चंद जैन श्रीमती मनोरमा जैन (भगवान आदिकुमर के माता पिता), धर्मेंद्र जैन ,ब्रह्मचारी जितेंद्र भईया परिवार(दिल्ली ) की ओर से बनया जाएगा 17 नवंबर रविवार को रात्रि 8 बजे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर आधारित रास्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटिका जिसका साउंड मुंबई मे तैयार हुआ है जो आर्यिका पूर्णमति माता जी द्वारा रचित है उसका मंचन गोटेगाव जैन समाज के द्वारा पंचकल्यणाक मंच पर होगा।
×
×
  • Create New...