Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

मुकुट सप्तमी महा पर्व पर प्रथम बार हुआ महा मस्तकाभिषेक...गौरझामर


Recommended Posts

*गौरझामर के इतिहास में प्रथम बार अभिषेक हुआ*
*गौरझामर दिनांक 17 अगस्त 2018*
* श्री पार्श्वनाथ जी का महामस्तकाभिषेक हुआ*
गौरझामर जिला सागर (म.प्र.) में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी मुनि श्री अनंत सागर जी मुनि श्री धर्म सागर जी मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर गौरझामर में श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अवसर पर मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा जो अपने आराध्य के प्रति समर्पित हो जाता है उसकी सभी विघ्न-बाधाएं टल जाती हैं आज दिव्य श्रीफल चढ़ाये जाएंगे आज मैं जिस कलश से अभिषेक कर रहा हूं भगवान आपका अभिषेक स्वर्ण कलश से करूं। एक व्यक्ति ने 4 विशेष दिव्य कलश दान दिए और उसकी मृत्यु हो गई वह यहां नहीं कर पाए अभिषेक तो संभवत: स्वर्ग में अभिषेक कर रहे होंगे आचार्य श्री कहते हैं कि हम दान देने के बाद हर्षित हो यह विशेष पुण्य का अर्जन कराता है कई लोग दान कम देते हैं लेकिन हर्षित बहुत होते हैं

कार्यक्रम ब्रह्मचारी रजनीश भैया रहली ने सम्पन्न किया 108 रजत कलशों से अभिषेक हुआ 23 विशेष झारी से शांतिधारा हुई 2 दिव्य झारी से मूलनायक भगवान की शांति धारा हुई 23 रजत श्रीफल चढ़ाये गए दिव्य कलशों से 23 लोगो ने अभिषेक किया एवं निर्वाण लाडू भी चढ़ाये गए

मंदिर पंचायत कमेटी अध्यक्ष अरुण जैन घुरा का विशेष सहयोग रहा!!!

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...