Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

गुरु पूर्णिमा महोत्सव


Recommended Posts

27/07/2018
*गुरु पूर्णिमा मनाई गई*
गौरझामर जिला सागर *मध्य प्रदेश* मे 
*आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य  मुनि श्री  108 विमल सागर जी  मुनि श्री 108 अनंत सागर जी  मुनि श्री 108  धर्म सागर जी  मुनि श्री 108  अचल सागर जी  मुनि श्री 108  अतुल सागर जी  एवं  मुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज की  सानिध्य  मैं गुरु पूर्णिमा मनाई गई*
गौरझामर दिनांक 27 जुलाई 2018को  धर्म सभा  को  संबोधित करते हुए मुनि श्री अचल सागर जी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में जब तक अध्यात्म विद्या नहीं आएगी तब तक उसका जीवन सार्थक नहीं होता है जब तक चर्या अच्छी नहीं होती तब तक कुछ नहीं हो सकता है गुरु तो मिल जाते हैं लेकिन शिष्य मिलना कठिन होता हैं जो गुरु कहते हैं शिष्य के हित मैं ही होता है जब तक संसार से पार होने की छटपटाहट नहीं होगी तब तक कल्याण नहीं होता है गुरु और शिष्य में जब तक आपस में तालमेल नहीं होता तब तक अच्छा नहीं हो सकता है गुरु के उपकार को कभी चुकाया नहीं जा सकता है!
मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि जिस दिन वास्तविक गुरु मिल जाते हैं शिष्य  को अपनी पहचान हो जाती है गुरु की महिमा का वर्णन नहीं कर सकते दुनिया में मान सम्मान उसी को मिलता है जिसके साथ गुरु का नाम जुड़ा होता है गुरू की जो माला फेरता है उसको सब कुछ प्राप्त हो जाता है तीनों संध्या में गुरु की माला फेरना चाहिए गुरु की विनय करके हम ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं आचार्य श्री विद्यासागर जी ने गुरु की विनय की इसलिए उनका ज्ञान बढ़ता जा रहा है गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं तो कार्य अच्छे हो जाते  हैं गुरुओं के दर्शन से जो सुख की प्राप्ति होती है वह अन्य वस्तुओं से प्राप्त नहीं होती है गुरु की मूर्ति बनाकर  एकलव्य ने वह लक्ष्य हासिल कर लिया था जो साक्षात अर्जुन ने नहीं कर पाया जब गुरु की मूर्ति से बड़े कार्य होते हैं तो प्रभु की मूर्ति से क्या नहीं हो सकता बड़े बाबा पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा देखते हैं तो लगता है जैसे साक्षात पार्श्वनाथ भगवान हो गुरु ने जो कह दिया उसको हमें स्वीकार करना चाहिए गुरुओं की आज्ञा सिद्धि का मूल है सब सिद्धियां हासिल हो जाती हैं!
चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन आचार्य श्री की पूजन आरती की गई सौरभ चौधरी पनागर जबलपुर ने द्रव्य अर्पण की श्री विद्यासागर सेवादल गौरझामर ने भी सहयोग दिया मंच संचालन शुभांशु शहपुरा एवं दीपक चौधरी गौरझामर ने किया
16 अगस्त को मुनि श्री अचल सागर जी मुनि श्री अतुल सागर जी मुनि श्री भाव सागर जी का मुनि दीक्षा दिवस मनाया जाएगा
17 अगस्त को श्री पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मोक्ष सप्तमी मुकुट सप्तमी मनाई जाएगी
28 जुलाई को वीर शासन जयंती महावीर जिनालय में मनाई जाएगी महावीर भगवान का महामस्तकाभिषेक होगा विशेष शांति धारा की जाएंगी मुनि श्री के प्रवचन होंगे आहार चर्या के लिए इसी मंदिर से  उठेंगे 
प्रेषक:- संयोग जगाती
           7024092007

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...