संयम स्वर्ण महोत्सव 2,335 Posted June 7, 2018 Report Share Posted June 7, 2018 जय जिनेन्द्र?? आप सभी को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 6 जून 2018 को शाम 6 बजे नाटक अन्तर्यात्री-महापुरुष का विधिवत मुहूर्त समाज श्रेष्ठी गणेश राणा जी व राजेन्द्र के. गोधा जी (समाचार जगत) व अन्तर्यात्री-महापुरुष के सभी कलाकारों द्वारा महावीर स्कूल,सी-स्किम में किया जाएगा। अतः आप सभी से विनम्र आग्रह है??? की आप सभी समय पर पधार कर इस अति भव्य प्रस्तुती का आग़ाज़ करे। व मुहूर्त को सफल बनायें। आप सभी के सहयोग की अपेक्षा की प्रतिक्षा में...... धन्यवाद। टीम अरिहन्त नाट्य संस्था संयम-स्वर्ण महोत्सव समिति,जयपुर द्वारा आयोजित होने वाला नाटक अन्तर्यात्री - महापुरुष दिगम्बर जैन सन्त "संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज" की जीवनी पर आधारित है,जिसमे आचार्य श्री के जीवन को दर्शाया जाएगा। अन्तर्यात्री-महापुरुष का मुहूर्त *संयम-स्वर्ण महोत्सव समिति के अद्यक्ष प्रमुख समाज श्रेष्ठी व उद्योगपति श्री गणेश राणा व * महामंत्री समाज भूषण श्री राजेन्द्र के. गोधा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया साथ ही जे के जैन ,प्रदीप जैन, राकेश गोधा, नेमी चंद जैन, अशोक जैन, राजेश चौधरी व समस्त कलाकारों द्वारा नाटक के पोस्टर व स्क्रिप्ट का विमोचन महावीर स्कूल,सी-स्किम में शाम 7 बजे किया गया। नाटक अन्तर्यात्री-महापुरुष का लेखन किया है "क्षुल्लक श्री 105 धैर्य सागर जी महाराज" ने एवं नाट्य रूपांतरण किया है "श्री किरण प्रकाश जैन" ने तथा निर्देशन युवा रंगकर्मी"अजय जैन,आशीष गुप्ता" कर रहे है। नाटक का मंचन संयम-स्वर्ण महोत्सव के अंतर्गत संयम-स्वर्ण महोत्सव समिति,जयपुर द्वारा आयोजित व अरिहन्त नाट्य संस्था,जयपुर द्वारा जुलाई माह में प्रस्तुत किया जाएगा। इस नाटक में जयपुर थियेटर के 100 से अधिक आर्टिस्ट अभिनय करते नज़र आएंगे। Quote Link to post Share on other sites
Recommended Posts
Join the conversation
You can post now and register later. If you have an account, sign in now to post with your account.