Jump to content
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

एक शुभ सूचना हाथकरघा के लिए


Recommended Posts

विगत कई वर्षों से मध्य प्रदेश सरकार को हम आपके द्वारा मध्यप्रदेश के चिकित्सालयों में लगने वाले कॉटन बैंडेज, गाज पीस, बेडशीट,ओ. टी. ड्रेस इन सब का ठेका सरकार द्वारा लघु उद्योग निगम को दिया जा रहा था और लघु उद्योग निगम द्वारा अव्यवस्थाओं के चलते बड़े-बड़े उद्योगपतियों को हाथकरघा का कार्य देती थीl जब इंदौर हथकरघा के लिए प्राथमिक भूमिका में वंदनीय आर्यिका आदर्श मति माताजी के सानिध्य में 4500 हजार मोटर साइकिल वाहनों की  रैली तिलक नगर जैन मंदिर से प्रारंभ की गई थी और गोमटगिरी तक वाहन रैली हुई उसके बाद समापन कार्यक्रम में हाथकरघा के मुद्दे को विषय बनाकर आह्वाहन किया गया सरकार यदि 89 करोड़ का कॉटन बैंडेज बुनकरों को देने लगे तो हाथकरघा का विकास हो सकता है उसके बाद भोपाल में मिम्स हॉस्पिटल के सचिव डॉ राजेश जैन के अथक प्रयासों से मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया जी की असीम सहयोग से मंत्री विश्वास सारंग जी,  श्री संजय पाठक मंत्री, श्रीमती अर्चना चिटनीस मंत्री इन सब से समय-समय पर मुलाकात करके ज्ञापन देकर बाद में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुनि श्री 108 गुप्ती सागर जी महाराज के सानिध्य में संयम स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष में सरकार द्वारा कॉटन बैंडेज का कार्य सीधे तौर पर बुनकरों को मिलना चाहिए इस बात को बहुत जबरदस्त तरीके से मंच पर रखा था इसको केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने सुना था वह उस दिन स्वास्थ्य खराब होने से अपने बंगले पर बैठकर लाइव प्रोग्राम देख रहे हैं उसका परिणाम यह रहा मध्य प्रदेश सरकार मैं अब चिकित्सालय में उपयोग होने वाले कॉटन बैंडेज, गॉज पीस और चादरों का कार्य सीधा बुनकरों को देने का की घोषणा कर दी है अब कोई भी बुनकर सीधा काम प्राप्त कर सकता है सरकार उसे धागा देगी वह निर्धारित वस्त्र बनाकर सरकार को वापस करेगा बदले में मजदूरी मिलेगी हम आप सबके सामूहिक प्रयासों से और आचार्य भगवन की करुणा भावना से यह कार्य पूर्ण हुआ हमारे हथकरघा परिवार की भैया और बहनों ने समय-समय पर जब भी नेता नगरी आचार्य श्री के दर्शन को आई सभी ने आवेदन, निवेदन, ज्ञापन देकर अपनी बात रखी इसी का नतीजा है मध्य प्रदेश सरकार ने इतना महत्वपूर्ण निर्णय किया जिन जिन भाई बहनों को अपने बुनकरों को कॉटन बैंडेज, गाज पीस बनाने का कार्य दिलाना हो वह भोपाल हस्तशिल्प विकास निगम में जानकारी ले सकते हैं गुरुवर का मिशन बहुत जल्दी पूर्ण होगा जब भारत में हथकरघा निर्मित कपड़ा ही आम जनता पहनेगीं। बोलो आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की जय l मेरा भारत महान हैंडलूम एक्ट 1985 मैं यह प्रावधान हुआ राज्य सरकार सरकारी विभागों में लगने वाले वस्त्रों को हथकरघा निर्मित वस्त्र ही खरीदेगी

 

सूचना - डॉ रेखा जैन DSP पूर्व

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...