Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

दान के माध्यम से व्यक्ति ऊंचाइयों पर पहुंचता है*


Recommended Posts

चितरी 30/ 12/ 2023

*दान के माध्यम से व्यक्ति ऊंचाइयों पर पहुंचता है*

 

 *क्षमा से शत्रु भी मित्र बन जाता है*

श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर चितरी जिला डूंगरपुर (राजस्थान) में सर्वश्रेष्ठ साधक *आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज* के शिष्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज

 मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज

मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज

मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 30 दिसंबर 2023 शनिवार को हुआ जगह-जगह पाद प्रक्षालन किया गया आरती उतारी गई ,फिर धर्म सभा का आयोजन हुआ,श्रीफल अर्पण किए गए ,मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई , 

इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि दान की महिमा अपरंपार है ,दान के माध्यम से व्यक्ति ऊंचाइयों पर पहुंचता है

 खुणादरी में पंचकल्याणक होना है , वहां जंगल में मंगल करना है, उस अतिशय क्षेत्र को ऊंचा उठाना है । मुनिश्री भाव सागर जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में क्षमा से बढ़कर अन्य कुछ नहीं है । क्षमा और उदारता वहीं सच्ची है जहाँ स्वार्थ का भी वास न हो क्षमा से व्यक्ति फूल सा हल्का हो जाता है। इसका विपरीत तत्व है क्रोध, क्रोध की दोहरी तलवार मान के स्थान में रहती हैं। क्षमा उनसे मांगे जिनसे हमारी बनती नहीं है। । क्षमा न करने से व्यक्ति तनाव ग्रस्त रहता है । क्षमा वंदनीय है, क्षमा जिंदगी, क्षमा साधना, क्षमा प्रार्थना आदि हैं। । भारत एक ऐसा देश है जिसने हमेशा दुश्मन की भूलों को भी क्षमा किया है। यह पहला देश है जहाँ युद्ध हमेशा मजबूरी में लड़ा जाता है शौक से नहीं हैं। क्रोध से मनुष्य की अन्तः सावी ग्रन्थियों से विषाक्त द्रव्यों का स्राव होने लगता है जो पूरे शरीर में फैलने लगता हैं । क्षमा जीवन उत्थान का मार्ग है खुशहाली का खजाना है परम सुख है मोक्ष का दरवाजा है स्नेही की सरिता है आत्मा का आनंद है महान तप है हृदय का धर्म है ऊंचा आचरण है क्षमा से ही व्यक्ति ऊंचा उठता है इससे शत्रु भी मित्र बन जाता है क्रोध को जीतने का उपाय क्षमा है इसकी कभी पराजय नहीं होती है। क्रोध से अनेक बीमारियां होती है हार्ट अटैक ब्लड प्रेशर आदि होते है

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...