Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

अतिशय क्षेत्र की वंदना करने से अपने जीवन में अतिशय होते है*


Recommended Posts

बागीदौरा 24-12-2023

 

*अतिशय क्षेत्र की वंदना करने से अपने जीवन में अतिशय होते है*

 

*ज्वार मक्के के दाने चढ़ाये थे जो अतिशय से मोती बन गये थे*

 

 श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बागीदौरा जिला ,बांसवाड़ा (राजस्थान) में सर्वश्रेष्ठ साधक *आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज* के शिष्य 

 

*मुनि श्री विमल सागर जी महाराज

मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज

मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज

मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में 24 दिसंबर 2023 रविवार को धर्म सभा का आयोजन हुआ इसमें मंगलाचरण , चित्रअनावरण ,पाद प्रक्षालन शास्त्र दान किया गया ,आरती उतारी गई ,मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई ,श्रीफल अर्पण किए गए , आचार्य श्री की महापूजन हुई, पाठशाला के बच्चों को बैग प्रदान किए गए, फिर धर्म सभा का आयोजन हुआ इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि अवसर आते है चले जाते है, जो अवसर का लाभ नहीं लेता है वह रह जाता है, फिर दुबारा अवसर मिलना कठिन होता है, देव पथ ,खेवपथ ने श्री सम्मेद शिखर जी, सिद्ध क्षेत्र पर ज्वार मक्के के दाने चढ़ाये थे जो अतिशय से मोती बन गये थे, अतिशय क्षेत्र की वंदना करने से अपने जीवन में अतिशय होते है, जिननाथपुरम खुणादरी जिला उदयपुर मैं हजारों वर्षों के लिए मंदिर रहेगा, जिसकी जैसी योग्यता हो पात्र बनकर पंचकल्याणक में सहयोग देना है, पाठशाला में योगदान देने वाले को श्रुत केवली पद की प्राप्ति होती है, कमेटी ने बताया कि

 

पंचकल्याणक में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य श्री विमल कुमार जी पाटनी (आर. के मार्बल एंड वंडर सीमेंट परिवार)किशनगढ़ उदयपुर को प्राप्त हुआ । 

 नौगामा, जौलाना, अरथुना, आंजना, गलियाकोट, डूंगरपुर, अतिशय क्षेत्र जिननाथपुरम खुणादरी जिला उदयपुर पहुंचेंगे 

Edited by harshit sitawat
Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...