Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

*श्रद्धा से सिद्धि, प्रसिद्धि मिलती है*


Recommended Posts

बांसवाड़ा 20-12-2023

 

*छोटा लक्ष्य रखना बड़ा अपराध है*

 

*श्रद्धा से सिद्धि, प्रसिद्धि मिलती है*

 

*मुनि संघ हुआ मंगल प्रवेश*

 

*जो संकल्प करता है उसका कायाकल्प होता है*

 

*संकल्प ऊंचाइयों पर पहुंचा देता है*

 

 

 श्री श्रेयांसनाथ दिगंबर जैन मंदिर खांदू कॉलोनी ,बांसवाड़ा राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ साधक *आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज* के शिष्य 

*मुनि श्री विमल सागर जी,

मुनि श्री अनंत सागर जी, 

 

मुनि श्री धर्म सागर जी,

मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश 20 दिसंबर 2023 बुधवार को हुआ जगह जगह पाद प्रक्षालन हुआ ,आरती उतारी गई ,श्रीफल अर्पण किए गए ,इसके बाद मंदिर के दर्शन किए और फिर धर्म सभा का आयोजन हुआ इसमें पाद प्रक्षालन करने का प्रथम सौभाग्य पंचोरी चंद्रप्रकाश चंपालाल परिवार को प्राप्त हुआ द्वितीय सौभाग्य घुरावत वीरेन्द्र मोहनलाल परिवार को प्राप्त हुआ 21 दिसंबर को प्रातः 7 बजे श्रेयांसनाथ विधान होगा, जिसमें सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य चंद्रप्रकाश चंपालाल पंचोरी परिवार को प्राप्त हुआ द्वितीय सौभाग्य मांगीलाल परिवार को प्राप्त तृतीय सौभाग्य कांतिलाल जी पंचोरी हुआ इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि बिहार चल रहा है, खुणादरी अतिशय क्षेत्र जंगल में है, यह अतिशयकारी तीर्थ क्षेत्र है ,यहां खांदू कॉलोनी में आर्यिका संघ का चातुर्मास हुआ था,आपको मिलकर इस पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होना है, वहां पंचकल्याणक महोत्सव होना है, गुरुदेव के आशीर्वाद से बिगड़े काम बनते हैं ,छोटा लक्ष्य रखना बड़ा अपराध है ,यहां चातुर्मास मिलना ही चाहिए, विश्वास परम मंत्र है, श्रद्धा से सिद्धि, प्रसिद्धि मिलती है, महामंत्र का जाप जो मन को स्फटिक जैसा बनाकर करते हैं, वह स्वर्ग के साम्राज्य को प्राप्त करते हैं ,प्रतिदिन जाप संकल्प पूर्वक करना चाहिए, जो संकल्प करता है उसका कायाकल्प होता है, संकल्प ऊंचाइयों पर पहुंचा देता है, संकल्प लेने से डरते क्यों हो, सोना वेदी में या धार्मिक कार्यों में लग जाए तो सौभाग्य समझना चाहिए ,नरको के दुखों से डर कर धर्म की क्रियाएं करनी चाहिए, 

 कमेटी ने बताया कि 

   ,यहां 3 दिन का प्रवास रहने की संभावना है, ज्ञात हो कि जिननाथपुरम खुणादरी जिला उदयपुर मे 13 से 19 जनवरी 2024 तक पंचकल्याणक महोत्सव मुनि श्री विमल सागर जी ससंघ एवं आर्यिका पूर्ण मति माताजी ससंघ के सानिध्य में संपन्न होगा.

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...