Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • entries
    193
  • comments
    162
  • views
    94,022

Contributors to this blog

फास्ट फूड छोडो, "पास्ट फूड" अपनाओ : आचार्य श्री विद्यासागर जी


संयम स्वर्ण महोत्सव

407 views

भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव सोल्लास मनाया गया

 

केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल जी ने लिया आचार्य श्री से आशीर्वाद - आज छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी ने आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त  किया। श्री अग्रवाल ने आचार्य श्री से बिलासपुर आगमन की विनती की । माननीय मंत्री जी के साथ समिति के स्वागताध्यक्ष सुरेन्द्र पाटनी व राजेश रज्जन उपस्थित थे।

 

न्यूज़ .PNG

 

रायपुर । लाभांडी पंचकल्याण के मध्य आज भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर भगवान के जन्म, बधाईयाँ, शोभायात्रा, पांडुक शिला पर भगवान का अभिषेक, अयोध्या नगरी वापस आना आदि मनमोहक क्रियाओं के मंचन के साथ धार्मिक क्रियाएं भी संपन्न हुई । प्रतिदिन की भांति आचार्य श्री ने अपनी अमृत वाणी से सभी को संबोधित करते हुए कहा। कि - शब्दों में ऐसी क्षमता होती है । वह किसके लिये रूढ़ है, किस व्यक्ति को अर्थ बताने में महत्वपूर्ण है । ‘‘मैं करबद्ध प्रार्थना करता हूँ" ऐसा कहते ही हमारे सामने एक आकृति आ जाती है । कर यानि हाथ, बद्ध यानि बंधे हुए । करबद्ध के साथ ही उसमें नम्रता आ जाती है । मान घट जाता है । इसके विपरीत जब बाजार आदि में जाते हैं तो वस्त्र आदि संभालकर । दर्पण में स्वयं नहीं अपने प्रतिबिंब को संवारकर देखते हैं । निकलते ही यही देखता है कि मेरी ओर किसी का ध्यान है या नहीं।

 

यहां आचार्य श्री ने आधुनिक खान पान संस्कृति पर कहा कि हमने फास्ट फूड छोड़ दिया । हमने तो कभी नाम भी नहीं सुना था । आप का सौभाग्य है जो आप सुन रहे हैं । फास्ट फूड जीवन को फास्ट बना देता है । जिसका जीवन बहुत गतिशील हो, मृत्यु की तरफ जा रहा हो उसके लिये ये टॉनिक है । दादाजी भी फास्ट फूड ले रहे हैं । हम उनसे नहीं छात्र-छात्राओं से कहेंगे कि फास्ट फूड को छोड़ो, ‘‘पास्ट फूड'' को याद करो  | अतीत काल में क्या भोजन होता था, उसको तैयार करना है । ताकि जिन्होंने केवल ज्ञान को प्राप्त कर लिया है वो याद आ जाएं । उनके उस केवल ज्ञान में वह "पास्ट फूड' ही काम आया । जो आहार आप हमें देते हो वह होटल में नहीं मिलता । होटल के सामने आप खड़े हो जाओगे तो हम नहीं आएंगे । वहां तो अति फास्ट फूड है । हम फास्ट लाईफ नहीं चाहते, न ही । लंगड़ाता हुआ जीवन । एक-एक कदम, श्वास - श्वास में संकल्प लेते हुए चलते जाओ । जब कभी ये छात्राएं जिनका जीवन प्रारंभ भी नहीं हुआ वो कहते हैं हम जीवन भर के लिये फास्ट फूड का त्याग करते हैं । हम मौन रहते हैं, फिर भी ग्राहक आया है तो छोड़ कैसे दें । वैसे फास्ट फूड का अर्थ होता है उपवास । उपवास को जो फूड बनाए सच में वही फास्ट फूड है । अब तो केवल श्रावक के हाथ से आहार लेंगे । वह चाहता है मुझे भी इसी तरह रत्नशय की प्राप्ति हो, केवलज्ञान की प्राप्ति हो । तभी आश्चर्य होते हैं उसके घर में । फास्ट फूड के द्वारा सब आश्चर्य खत्म हो गए । आप लोगों के घर की स्थिति क्या है आप ही जानें । इतना अवश्य है। कि आज जो आहार ले रहे हैं वह खतरनाक होता जा रहा है । दिन-प्रतिदिन भयंकर रोग होते जा रहे हैं । प्रवचन के पश्चात आचार्य श्री की आहार चर्या संपन्न हुई जिसमें उन्हें आहार देने का सौभाग्य श्री नरेन्द्र जैन गुरूकृपा परिवार एवं श्री प्रदीप जैन विश्व परिवार को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ । इसी अवसर पर दोनों परिवारों ने संध्या समय भक्ति का आयोजन किया ।

 

पंचकल्याणक में आज के कार्यक्रम - प्रातः 6 बजे जाप्यानुष्ठान, प्रात: 6:30 बजे- श्री जिनाभिषेक, नित्यमह पूजन, जन्मकल्याणक पूजन, हवन, प्रातः 8:45 बजे आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन एवं पूजन, प्रातः 9:00 बजे आचार्य श्री की दिव्यदेशना, प्रातः 11:30 बजे युवराज आदिकुमार की बारात का प्रस्थान, अपरान्ह 12:30 बजे नंदासुनंदा के साथ पाणिग्रहण संस्कार, अपरान्ह 1 बजे महाराजा नाभिराय का दरबार, युवराज आदिकुमार का राज्याभिषेक, महामण्डलेश्वर आदि राजाओं द्वारा भेंट समर्पण, वंश स्थापना, शटकर्म शिक्षा, ब्राम्ही-सुंदरी द्वाराशिक्षा ग्रहण, नीलांजना द्वारा नृत्य, वैराग्य, वन गमन, अपरान्ह 4 बजे आचार्य श्री द्वारा दीक्षा संस्कार, अंकन्यास विधि, अपरान्ह 4:30 बजे आचार्य श्री की मंगल देशना, 6:45 महाआरती, रात्रि 7:30 बजे शास्त्र सभा, रात्रि 8 बजे संयम स्वर्ण सुर संगम भजन प्रतियोगिता (छत्तीसगढ़ स्तर पर)।

0 Comments


Recommended Comments

There are no comments to display.

Create an account or sign in to comment

You need to be a member in order to leave a comment

Create an account

Sign up for a new account in our community. It's easy!

Register a new account

Sign in

Already have an account? Sign in here.

Sign In Now
  • बने सदस्य वेबसाइट के

    इस वेबसाइट के निशुल्क सदस्य आप गूगल, फेसबुक से लॉग इन कर बन सकते हैं 

    आचार्य श्री विद्यासागर मोबाइल एप्प डाउनलोड करें |

    डाउनलोड करने ले लिए यह लिंक खोले https://vidyasagar.guru/app/ 

     

     

×
×
  • Create New...