Jump to content
वतन की उड़ान: इतिहास से सीखेंगे, भविष्य संवारेंगे - ओपन बुक प्रतियोगिता ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

नितेश जैन

Members
  • Posts

    76
  • Joined

  • Last visited

 Content Type 

Forums

Gallery

Downloads

आलेख - Articles

आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला

विचार सूत्र

प्रवचन -आचार्य विद्यासागर जी

भावांजलि - आचार्य विद्यासागर जी

गुरु प्रसंग

मूकमाटी -The Silent Earth

हिन्दी काव्य

आचार्यश्री विद्यासागर पत्राचार पाठ्यक्रम

विशेष पुस्तकें

संयम कीर्ति स्तम्भ

संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता

ग्रन्थ पद्यानुवाद

विद्या वाणी संकलन - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन

आचार्य श्री जी की पसंदीदा पुस्तकें

Blogs

Events

Profiles

ऑडियो

Store

Videos Directory

Everything posted by नितेश जैन

  1. साधर्मी बंधुओं सादर जय जिनेन्द्र👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏 जैसा कि आपको विदित है की परम पूज्य आचार्य भगवान 108 विद्यासागर जी महाराज के परम आशीर्वाद से आगामी दिनांक 23 जनवरी 2019 से 28 जनवरी 2019 तक 1008 श्री मजीनेंद्र पंचकल्याणक गजरथ महा महोत्सव आष्टा की पावन धरा पर आचार्य गुरुवर के परम शिष्य 🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵 पुज्य मुनि श्री 108 प्रशांत सागर जी महराज 🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵 पुज्य मुनि श्री 108 निर्वेग् सागर जी महराज 🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵 पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी महाराज 🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵 व क्षुल्लक 105श्री देवानंन्द सागर जी महाराज 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 के मंगल ससंघ सानिध्य में ब्रह्मचारी आदरणीय श्री प्रदीप जी सुयश के मार्गदर्शन में संपन्न होने जा रहा है आप इस महोत्सव में पधार कर इसे महा महोत्सव का रूप् प्रदान करें 👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏 अवश्य पाधरे अवसर आपको बुला रहा है 🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹🔸🔹 🙏🙏🙏🙏निवेदक🙏🙏🙏🙏🙏 श्री, दी, जैन समाज आष्टा श्री पंचकल्याणक प्रतिस्ठा महोत्सव संमीती आष्टा जिला सिहोर म प्र
  2. ????‍??‍???? *भव्य पिच्छिका परिवर्तन समारोह* *दिनांक,11नवंबर दिन रविवार* ?? *सादर आमंत्रण*? ♦♦♦♦?♦♦♦ *संत शिरोमणी परम पूज्य आचार्य श्री 108 विधासागर जी महाराज श्री के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेग सागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी पूज्य क्षुल्लक 105 देवानंदसागर जी महाराज ससँघ*? *संयमोपकरण पिच्छिका परिवर्तन* *का भव्य आयोजन?दोपहर 2 बजे ? से विभिन्न धार्मिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ संपन्न होने जा रहा है* *बड़े ही पुण्यशाली होते है वह श्रावक एवम श्राविका* *जो नई और पुरानी पिछी* *लेने और देने* *का सौभाग्य प्राप्त करते है* *आइये ऐसे पुण्य अवसरों के साक्षी बनने* ?कृपया समय पर पधारकर धर्म लाभ लेवे ? स्थान श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किला आष्टा जिला सिहोर मध्यप्रदेश ?? *निवेदक* ?? सकल दिगंबर जैन आष्टा श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति आष्टा श्री दिगंबर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा
  3. मुनि श्री 108 विशद सागर जी महाराज के आज के केश लोंचन के बाद के दर्शन धन्य है मुनिराज मुनिराज की छबि मुनिराज की चर्या ????
  4. *हुवा भक्ती से सरोबर पूरा मन्दिर प्रांगण परम पूज्य आचार्य गुरवर 108 विधा सागर जी महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर शरद पूर्णिमा की चन्द्र जैसे गुरुवर 108 विद्या सागर जी महाराज की पूजन बड़े ही धूमधाम के साथ आचार्य छत्तीसी विधान के साथ संपन्न हुई जिसमें सुबह 6:30 बजे श्री जी की शांति धारा नित्य नियम पूजन व संगीतमय विधान हुवा तत्पश्चात पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेग सागर जी के द्वारा आचार्य श्री लिखित मुक माटी महाकाव्य का वाचन हुआ इसी श्रंखला में आज दोपहर 2:00 बजे पूज्य गुरुवर 108 श्री प्रशांत सागर जी श्री निर्वेग सागर जी महाराज के दीक्षा महोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ किला मंदिर प्रांगण में मनाया जाएगा जिसमें पाठशाला परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा सभी धर्म प्रेमी बंधु समय से पधार कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें* ??????????? निवेदक श्री दी जैन पंचायत समीती श्री दी जैन मुनि सेवा संमीती आष्टा ??????????? लोो???????
  5. *पूज्य मुनि श्री 108 तरुण सागर जी महाराज के अल्पायु में देवलोक गमन का दुख जैन समाज ही नहीं अपितु जन जन की समाज को है एक जाना माना संत जिसको दुनिया जानती है किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की एक विरला संत हमें यूं छोड़कर इतनी जल्दी चला जाएगा उनकी वाणी भले ही कड़वी थी लेकिन कड़वी मैं भी ऐसी मिठास होती थी कि हर व्यक्ति उनकी ओर खींचा चला आता था उनकी वाणी में व्यक्ति को अपने जीवन जीने की कला का कुछ ना कुछ मार्गदर्शन जरूर मिलता था ऐसे संत के बारे में जितना कहे उतना कम है बस यही कह सकते हे* *गुरुवर तुम्हारी कमी समाज ही नहीं अपितु पूरे देश को हमेशा रहेगी* *आज प्रतःकालीन बेला में आष्टा दिगंबर जैन समाज व श्वेतांबर जैन समाज ने किला मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पूज्य महाराज श्री 108 प्रशांत सागर जी के ससंघ सानिध्य में किया जिसमें समाज के वक्ताओं नगर के वरिष्ठ नागरिकों व् राजनीतिज्ञ लोगों ने संबोधित किया व् अपने श्रद्धा सुमन पूज्य मुनि श्री तरुण सागर जी को अर्पित कीये इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांत सागर जी महाराज निर्वेग सागर जी महाराज छूल्लक 105 देवानंद सागर जी महाराज ने भी इसे समाज की छती बताते हुए कहा कि संसार असार है हमें भी हमेशा तैयार रहना चाहिए मृत्यु को मातम नहीं महोत्सव के रूप में अंगीकार करना चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति इस संसार में आया है उसे एक ना एक दिन जाना ही पड़ेगा चाहे वह आप हो या हम* ??????????? *पूज्य गुरुवर श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पण* ??????????? *श्री सकल दिगंबर श्वेतांबर जैन समाज* ??????????? *श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति दिगंबर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* ???????????
  6. ?????????? *श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन* ???????? *दिनांक 14 सितंबर से 23 सितंबर 2018* ?? *सादर आमंत्रण*? *आदरणीय महानुभावो* ? *सादर जय जिनेन्द्र* ? *संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विधासागर जी महाराज की पावन अनुकम्पा से आस्थावान धर्म नगरी आष्टा में परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेगसागर जी परम पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी एवम पूज्य क्षुल्लक 105 श्री देवानन्द सागर जी का मंगल चातुर्मास धर्म प्रभावना के साथ चल रहा है* ???????????????? *इसी तारतम्य में पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व में दिनांक 14 सितंबर से 23 सितंबर 2018 तक दस दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर का भव्य आयोजन होने जा रहा है* ???????? *कृपया अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आत्मरंजन , धर्मध्यान के साथ पुण्यार्जन कर इन पर्वराज में सांसारिक बंधनो को छोड़कर अपनी और निहारने का सद्प्रयास कर धर्म लाभ लेंवे* ???????? ? *निवेदक*? *श्री दिगंम्बर जैन पंचायत समिति* *श्री दिगंम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* *शिविर में भाग लेने एवम फार्म भरने हेतु निम्न मोबाइल नंबर पर संपर्क करें* *99819 59529* *98933 82610* ????????
  7. *देवाधिदेव 1008 पार्श्वनाथ भगवान निर्वाणकल्याण महोत्सव* * ???????????????? *दिनांक 17 अगस्त 2018* ⛩⛩⛩?‍??‍?⛩⛩⛩ *आदरणीय महानुभावो* *सादर जय जिनेन्द्र* *श्री दिगंम्बर जैन मंदिर किला आष्टा पर संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विधासागर जी महाराज श्री के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी महाराज श्री का ससंघ चातुर्मास धर्म प्रभावना के साथ चल रहा है* ???????? ???????? ♦♦♦♦♦♦♦♦ *निर्वाणकल्याणक महोत्सव* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *दिनांक 17 अगस्त दिन शुक्रवार* *प्रातः 6:45 बजे से 108 रजत एवम स्वर्ण कलशों से मस्तकाभिषेक एवम शांतिधारा* *प्रातः 8:00 बजे निर्वाण लाडू* *प्रातः 8:30 बजे से पूज्य मुनि संघ के मंगल प्रवचन* ???????? *कृपया समय पर पधारकर धर्म लाभ लेंवे* ???????? *निवेदक* *श्री दिगंम्बर जैन पंचायत समिति* *श्री दिगंम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍?
  8. *भव्य दीक्षा महोत्सव* ??????????? *आष्टा में विराजमान परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांत सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में पुज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ आचार्य श्री की संगीतमय पूजन व् भक्ति भाव के साथ किला मंदिर प्रांगण में मनाया गया इस अवसर पर पूज्य महाराज* *श्री 108 प्रशांत सागर जी व् मुनि श्री 108 विशद सागर जी महाराज ने गुरु की महिमा का व्याख्यान अपने मुख से कर गुरु की महिमा को बताया कैसे गुरु से मुनि श्री ने संयम धारण कर इस मोक्ष मार्ग पर चलना सिखा पूज्य मुनि श्री ने अपने गुरु के प्रति अपने समर्पण भाव को बताते हुए उनके गुरु गुणों की महिमा बताई व कहा* ?????????? *जिसका कोई गुरु नहीं उसका जीवन शुरु नहीं* ?????????? *कार्यक्रम का शुभारंभ* ?????????? *श्रीमती सोनू प्रकाश जैन* *श्रीमती शोभा संदीप जैन ने* *मंगला चरण* *कर किया* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *बाहर से पधारे अतिथि मेहमानों ने आचार्य श्री के चित्र का अनावरण दीप प्रज्वलन कर कार्यकर्म को गति प्रदान की* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *पूज्य मुनि श्री ससंघ के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य बोली के माध्यम से फ्रेंड्स ग्रुप को प्राप्त हुवा* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *व शास्त्र भेट करने का सौभाग्य चार श्रावक जिन्होंने मुनि श्री से नियम धारण कर सय्यम के पथ पर चलने का नियम लिया उन्हें प्राप्त हुवा* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *पश्चात आचार्य श्री की संगीतमय पूजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भरे पांडाल में श्रावको ने नाचते गाते हुए अर्घ्यं समर्पण करते हुवे कीे* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *श्री दी जैन पंचायत समिति* *श्री दी जैन मुनि सेवा समिति* *आष्टा* ???????????
  9. *देवाधिदेब 1008 पार्श्वनाथ भगवान निर्वाणकल्याण महोत्सव* *एवम दीक्षा महोत्सव* ???????????????? *दिनांक 16 एवम 17 अगस्त 2018* ⛩⛩⛩?‍??‍?⛩⛩⛩ *आदरणीय महानुभावो* *सादर जय जिनेन्द्र* *श्री दिगंम्बर जैन मंदिर किला आष्टा पर संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विधासागर जी महाराज श्री के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी महाराज श्री का ससंघ चातुर्मास धर्म प्रभावना के साथ चल रहा है* ???????? *परम पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी का भव्य दीक्षा महोत्सव* ???????? *दिनांक 16 अगस्त दिन गुरुवार* *प्रातः 7:00 बजे से अभिषेक एवम शांतिधारा* *प्रातः 8:00 बजे से पूज्य आचार्य श्री की संगीतमय पूजन* *प्रातः 8:30 बजे से दीक्षा दिवस का भव्य आयोजन* ♦♦♦♦♦♦♦♦ *निर्वाणकल्याणक महोत्सव* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *दिनांक 17 अगस्त दिन शुक्रवार* *प्रातः 6:45 बजे से 108 रजत एवम स्वर्ण कलशों से मस्तकाभिषेक एवम शांतिधारा* *प्रातः 8:00 बजे निर्वाण लाडू* *प्रातः 8:30 बजे से पूज्य मुनि संघ के मंगल प्रवचन* ???????? *कृपया समय पर पधारकर धर्म लाभ लेंवे* ???????? *निवेदक* *श्री दिगंम्बर जैन पंचायत समिति* *श्री दिगंम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍?
  10. ???????? * *आष्टा में विराजमान परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांतसागर जी महाराज के ससंघ भव्य मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम का प्रसारण जिनवाणी चेनल पर दिनांक 12 अगस्त दिन रविवार को दोपहर 12 :40 पर दिखाया जाएगा* ???????? *निवेदक* *श्री दिगंम्बर जैन पंचायत समिति* *श्री दिगम्बर जैन मुनि सेवा समिति आष्टा*
  11. *पूज्य मुनि श्री 108 निर्वेग सागरजी महाराज द्वारा आष्टा में हो रही प्रतिदिन महाकवि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज द्वारा रचित मुकमाटी महाकाव्य का का व्याख्यान प्रतिदिन* *महाराज श्री द्वारा मूक माटी महा काव्य को बड़े ही मार्मिक व् हृदय को झकझोर देने वाले सूत्रों के माध्यम से समझाते हुए जीवन जीने की कला का अद्भुत दृश्य मानो स्वयं आचार्य श्री सामने बैठे हो ऐसा व्यतीत होता है पूज्य महाराज श्री के मुख़ से जब व्याख्यान होता है तब लगता है* *जैसे सुई से खटका होना पंक्ति* *चित्रित होती है एकाग्र मन से शांत* *वातावरण में पूज्य महाराज श्री द्वारा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक लगता है जैसे जीवन की सभी उलझी समस्या का समाधान यही है* ???????????
  12. रविवारिय विशेेष प्रर्वचन *परम पूज्य आचार्य 108 विद्या सागर जी महाराज के परम शिष्य पुज्य मुनि श्री 108 प्रशान्त सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में बह रही ज्ञान की गंगा आष्टा में हो रही प्रति दिन मुकमाटी* *के रहस्य मई रहस्यों को बड़े ही सरल एवं मार्मीक शब्दो में पुज्य मुनि श्री 108 निर्वेग सागर जे महाराज जी के द्वारा प्रातः व्याख्यान चल रहा है* *इस श्रंखला में *दिनाक 5/08/2018 रविवार ठीक 2,30 पर ससंघ* *सानिध्य में विशेष क्लास का* *आयोजन किला मंदिर जी आष्टा में कीया जा रहा है आप अपने बच्चो को अवश्य भेजे और आप* *भी आए* ??????????? *श्री दी जैन पंचायत समीती* *श्री दी जैन मुनि चातुर्मास सेवा समीती आष्टा* ???????????
  13. ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *जैनम श्री कक्षा* *जैनम श्री कक्षा* *जैनम श्री कक्षा* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *पावन अमृतमेय वर्षायोग- 2018 आष्टा* *आर्शीवाद परम पूज्य दिगम्बर परमपरा के राजहंस सन्तों में शिरोमणी आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महाराज* *परम सानिध्य* *मुनि श्री108 प्रशांत सागर जी महाराज* *मुनि श्री108 निर्वेग सागर जी महाराज* *मुनि श्री108 विशद सागर जी महाराज* *क्षुल्लक श्री 105 देवानंद सागर जी महाराज* *के मंगल आर्शीवाद से अपने नगर आष्टा में* *प्रत्येक रविवार 8वी कक्षा से लेकर महाविद्यालय के छात्र- छात्रओं के लिए एक जीवन की नई पहल* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *जैनम श्री कक्षा* *जैनम श्री कक्षा* *जैनम श्री कक्षा* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *स्थान :- दि. जैन मंदिर किला आष्टा* *प्रत्येक रविवार* *समय :- प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक एवं* *दोपहर* *2:30 बजे से 4 बजे तक* ?‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍??‍? *प्रवेश प्रारंभ प्रवेश प्रारंभ प्रवेश प्रारंभ* ???????????
  14. https://youtu.be/CKw6_tJEWhg संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 निर्वेग सागर जी महाराज द्वारा , आचार्य श्री द्वारा रचित महा काव्य 'मुखमाटी' पर निस दिन किला मंदिर जी आष्टा में सुबह 9 बजे से प्रवचन चल रहे है, जिसमे "मुखमाटी" काव्य का सार विस्तार से बताया जाता है, आप सभी लोग सापरिवार पधार कर धर्मलाभ ले, जो किसी कारण वश लाभ नही ले पा रहे है, वो "Youtube" के इस चैनल पर वीडियो देख सकते है। चेंनल को subscrib करे और bell आइकॉन को दबाएं जिससे आपको अपलोड की हुई वीडियोस सबसे पहले देखने को मिले।
  15. पूज्य मुनि श्री का मंगल वर्षायोग 2018 *जय जिनेन्द्र* *आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य परम् पूज्य मुनि श्री 108 प्रशांत सागर जी महाराज एवं पूज्य मुनि श्री 108 विशद सागर जी महाराज जी ने आज केशलोंच किया*?? *मुनि श्री जी ससंघ दि. जैन मंदिर जी किला आष्टा में विराजमान है*
  16. स्नेहल आमंत्रण ??????????? अवसर आपको बुला रहा है ?????????? मंगल कलश स्थापना महोत्सव रविवार 29 जुलाई 2018 समय: दोपहर 1.बजे से स्थान* श्री दी जैन पार्श्वनाथ कीला मन्दिर जी आष्टा हम सभी के पुण्योदय से संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागरजी महाराज के शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 प्रशान्त सागर जी महाराज मुनी श्री 108 निर्वेग सागर जी महाराज मुनी श्री 108 विशद सागर जी महाराज व् पुज्य छुल्लक 105 देवानन्द सागर जी महाराज महाराजका पावन वर्षायोग 2018 आस्थावान नगरी आष्टा में स्थापित होने जा रहा है ।कृपया सभी समाज जन इस कार्यक्रम में अवश्य पधारें , आप सभी सादर आमन्त्रित हैं , सभी का भव्य स्वागत एवं सम्मान है गुरु पूजा, गुरु भक्ति, कर कलश स्थापना के साक्षी बने/कलश स्थापित कर पूण्य लाभ ले। ????कार्यक्रम???? ध्वजारोहण चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन मंगलाचरण,गुरु पूजा पाद प्रक्षालन,शाश्त्र भेँट मंगल कलश स्थापना उपरोक्त मंगल आयोजन ब्रह्मचारी आदरणीय प्रदीप भय्या जी सुयश (अशोकनगर)के कुशल निर्देशन में सम्पन्न होगा (पात्रो का चयन बोलियो के माध्यम स होगा) अवश्य पधारे ओर कार्यक्रम को गौरवता प्रदान करे।गुरु भक्ति,गुरु पूजा कर मानव जीवन को सार्थक करे पधारे सभी महानुभाव की आवास व् भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है ??? अवश्य पधारे???? ????निवेदक ???? श्री दी जैन पंचायत समीती आष्टा श्री दी जैन चातुर्मास मुनी सेवा समीती आष्टा ????????????
×
×
  • Create New...