Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Singhai Harsh Jain

Members
  • Posts

    23
  • Joined

  • Last visited

 Content Type 

Forums

Gallery

Downloads

आलेख - Articles

आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला

विचार सूत्र

प्रवचन -आचार्य विद्यासागर जी

भावांजलि - आचार्य विद्यासागर जी

गुरु प्रसंग

मूकमाटी -The Silent Earth

हिन्दी काव्य

आचार्यश्री विद्यासागर पत्राचार पाठ्यक्रम

विशेष पुस्तकें

संयम कीर्ति स्तम्भ

संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता

ग्रन्थ पद्यानुवाद

विद्या वाणी संकलन - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन

आचार्य श्री जी की पसंदीदा पुस्तकें

Blogs

Events

Profiles

ऑडियो

Store

Videos Directory

Everything posted by Singhai Harsh Jain

  1. 🛕 *1008 श्री 24 समोशरण विधान(अर्हंच्चक्र विधान)q 30 अक्टूबर से 10नवंबर 2022 तक *📯कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर , सोनागिरी ,भोपाल (मध्य प्रदेश ) *💫पुण्यवर्धन सानिध्य* मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *📿विधानाचार्य* - ब्र.सुमत भैया जी, ब्र. अनिल भैया जी, *📯महापुण्यवर्धक कार्यक्रम📯* 30 अक्टूबर 2022 रविवार * प्रातः 8:00 बजे पात्र चयन, ध्वजारोहण। *31 अक्टूबर 2022 सोमवार* प्रातः 7:00 बजे घटयात्रा , जाप अनुष्ठान ,सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा,, मुनि श्री के प्रवचन । *1 से 8नवंबर 2022 तक* प्रतिदिन प्रातः6 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 8 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे ब्रह्मचारी भैया जी के द्वारा शास्त्र प्रवचन, रात्रि 9:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रजत सिंहासन पर प्रतिमा विराजमान होंगी। *9नवंबर 2022 शुक्रवार* *आचार्य पद आरोहण स्वर्ण महोत्सव*( प्रथम चरण) प्रातः 7 बजे अभिषेक, ,पूजन , ,मुनि श्री के प्रवचन श्री, जी की विशाल शोभायात्रा, रात्रि 8:00 बजे कवि सम्मेलन 10नवंबर 2022 गुरुवार *आचार्य पद आरोहण स्वर्ण महोत्सव*( द्वितीय चरण) आचार्य पद आरोहण के 50 वर्ष* 10 नवंबर 2022 गुरुवार मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन ,आचार्य श्री की महा पूजन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र अर्पण, 50 दीपक से महा आरती ,सांस्कृतिक कार्यक्रम। 🚩🚩🚩🚩🚩 *🌟विशेष योजना* 1,51,000/- एक समोशरण की राशि( कुल 24 समोशरण) 11,000 सामान्य इंद्र इंद्राणी* *विशेष निवेदन** सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल, पर भी प्रसारण होगा। *✨आयोजक✨* सकल दिगंबर जैन समाज भेल सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल (मध्य प्रदेश ) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐
  2. भोपाल 5/10/2022 *विरले लोग होते हैं जो मंदिर बनाते हैं* * मुनिश्रीविमलसागर जी महाराज* सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज, के ससंघ सानिध्य मे एवं ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में श्री दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर कमलापति नगर , हबीबगंज एम पी नगर भोपाल मध्य प्रदेश में 5 अक्टूबर 2022 बुधवार को मंगलाचरण चित्र अनावरण , शास्त्र अर्पण एवं सहस्त्र कूट जिनालय के शिलान्यास की क्रियाएं संपन्न हुई इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि अवसर की पहचान सभी को नहीं है ,मंदिर निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है ,निर्माण कमेटी की भावना है अति शीघ्र मंदिर बने, विजयादशमी पर अच्छा कार्य करने से हार नहीं होती ,हजारों लोगों की भावनाएं सहस्त्र कूट की प्रतिमाओं के माध्यम से जुड़ी हैं, वेदी, छत्र, चवर , भामंडल भी आप ही लगवाएं ,आप की प्रतिमा है तो वेदी, परिकर भी आपका हो ,विरले लोग हैं जो मंदिर बनाते हैं, जो परोपकार के कार्य करते हैं सबके दिल में बस जाते हैं ,अपना मकान बनाना और प्रत्येक के दिल में मकान बनाना अंतर है ,कई लोग दान देने के बाद मन को खराब कर लेते हैं, गौरव गाथा गाते रहेंगे यह जिनालय, दान देने वाले विरले लोग होते हैं, देवों ने मंदिर की शुद्धि कर दी, चातुर्मास के बाद आगामी अष्टान्हिका में 24 समोसरण विधान सोनागिरी कॉलोनी में होने वाला है ,यह पूरे भोपाल का विधान होगा *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखे* https://youtu.be/gemj4jfMh6E🌺🌱🥀🍃🌸🍃 https://youtu.be/RlSgL6OQWKo
  3. भोपाल 02/10/2022 *महामस्तकाभिषेक महोत्सव हुआ संपन्न* सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज, मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज, के सानिध्य मे एवं ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र समसगढ़ भोपाल मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर 2022 रविवार को प्रातः काल श्री शांतिनाथ भगवान, क,अभिषेक, शांतिधारा, पूजन हुई व लोगों ने नृत्य के साथ भक्ति करके यह कार्यक्रम संपन्न किया इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि , हमारी भावना थी हमारी कि एक ऐसा विधान हो जिसमें पूरा भोपाल ,समहित हो, गुरुदेव के आशीर्वाद से यह विधान सानन्द संपन्न हुआ, क्षमा रुपी जल से अग्नि को शांत करके साधु शांत रहते हैं, इस यज्ञ में जो आहुति देते हैं वह तपस्वी हैं, यह पंच इंद्रिय का मनोरंजन नहीं आत्म रंजन है, सभी लोगों ने अपनी प्रिय वस्तु का त्याग किया एमपी नगर का मंदिर अतिशीघ्र बने इसके लिए इंदौर में पंचकल्याणक के लिए मंदिर की कमेटी ने निवेदन किया दोपहर में 2:00 बजे जवाहर चौक से बिहार करके मुनि संघ पंचशील नगर पहुंचे जहां पर जल यात्रा महोत्सव में श्रीजी की शोभायात्रा में मुनि श्री शामिल हुए जहां पर चिन्मय दिव्य घोष के युवा भक्ति मय वातावरण में नृत्य कर रहे थे और बालिकाएं भी अपनी प्रस्तुति दे रही थी यहां पर सम्मान भी किया गया और श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि जल यात्रा से सभी को लाभ मिल जाता है, एक और चौबीसी एमपी नगर में बनने वाली है जो अद्वितीय होगी, जिनके जीवन में पंचशील सिद्धांत आ जाते हैं दुनिया आतुर हो जाती है, सबको अपने प्राण प्रिय है, इस अवसर पर विधायक श्री पीसी शर्मा भी उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि आज सारी दुनिया को दिशा देने का कार्य जैन समाज ने किया है, नगर निगम अध्यक्ष किशन सिंह hmm जी सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि दूसरी बार मुनि श्री के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ पर *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखें**🍃 https://youtu.be/BOHifSVyyKE
  4. *🌈चलो समसगढ़ 🌈चलो समसगढ़* 🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕 *चलो बुलावा आया है समसगढ़ वाले बाबा ने बुलाया है* 🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦 *अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को समसगढ़ में मुनि संघ के सानिध्य में होंगें महा मस्तिकाभिषेक* 🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈 *अत्यंत हर्ष का विषय है की पूज्य मुनि108 श्री विमल सागर महाराज जी का सासंघ सानिध्य 2 एवम 3 अक्तूबर को आप और हमें समसगढ़ में मिलेगा जहां अतिशकारी प्रतिमा जी के महा मस्तिकाभिषेक करने का सौभाग्य हम सभी को मिलेगा।* 🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈 *कार्यक्रम* *2/10/22 दिन रविवार* *प्रातः 8 बजे से महामस्तिका भिषेक* *शांतिधारा पूजन* *प्रातः9 बजे पूज्य मुनिश्री के प्रवचन* *प्रातः10बजे मुनि संघ की आहार*चर्या* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *3/10/22 दिन सोमवार* *प्रातः 8बजे अभिषेक शांतिधारा नित्य पूजन* * *1008 श्री शीतननाथ भगवान का निर्वाण लाडू* *प्रातः 9 बजे मुनि श्री के प्रवचन* *उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवें* *विशेष* *2/10/22 दिन रविवार को समसगढ जाने हेतु चौक मंदिर, शंकराचार्य मंदिर,एवम चंदन नगर से बस की व्यवस्था की गई है जो की निश्चित समय 6 बजे प्रातः निकलेगी* *सभी साधर्मी बंधुओं की भोजन की व्यवस्था की गई है अतः सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लें* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *मनोज बांगा मनोज आर एम* *अध्यक्ष मंत्री* *श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट*
  5. 🛕 *श्री जी की महा शोभायात्रा* श्री सिद्धचक्र शताधिक मंडल विधान* ☘️🌹🛕 25 सितंबर 2022 रविवार *कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,जवाहर चौक ,भोपाल (मध्य प्रदेश ) 🍃🌼*🌼🍃 *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *विधानाचार्य*🌷ब्रह्मचारी नितिन भैया जी इंदौर 🎙️🎙️ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल , *संगीतकार 🎙🎙🎙रामकुमार *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* *25 सितंबर 2022 रविवार* प्रातः 6बजे अभिषेक, शांति धारा, ,पूजन , हवन (विश्व शांति महायज्ञ ,)मुनि श्री के प्रवचन, श्री जी की महा शोभायात्रा रजत रथ के साथ 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
  6. मुनि श्री विमलसागर जी महाराज *विश्व के रोगों की शांति हेतु हुई महा शांति धारा* विशाल शोभा यात्रा निकलेगी प्रतिमा रथ पर होगी विराजमान पूरे भोपाल के लोगों ने मिलकर की पूजा, भक्ति ,आराधना ,आरती ,जाप, अभिषेक शांतिधारा, विधान , अनुष्ठान सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे एवं ब्रह्मचारी नितिन भैया इंदौर एवं ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में एवं रामकुमार भोपाल की सुर लहरियों से गुंजित वातावरण में श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर जवाहर चौक भोपाल मध्य प्रदेश में 24सितंबर 2022 को सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के अंतर्गत प्रातः काल अभिषेक, महाशांतिधारा, पूजन के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान हुआ 1024अरघ समर्पित किए गए प्रतिदिन रात्रि में महा आरती ब्रह्मचारी भैया जी के प्रवचन एवं चल रहे हैं ! इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भावसागर जी महाराज ने, कहा कि, एक व्यक्ति जबलपुर में आत्महत्या करने जा रहा था अचानक उसके मन में विचार आए कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन कराएं और वह दर्शन करने गया और उसने अपनी गरीबी के बारे में बताया आचार्य जी ने एक सीट से मिलवाया उसको रोजगार मिल गया और उसने500 रुपए दान किए थे उसके प्रभाव से आज वह धनवान बन गया! मुनिश्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि *आगामी कार्यक्रम इस प्रकार होंगे 25सितंबर 2022* रविवार प्रातः6 :00बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन , हवन विश्व शांति महायज्ञ मुनि श्री के प्रवचन ,श्रीजी की शोभायात्रा विशाल चांदी के रथ पर *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखें 🌺🥀🌴🌼🌸
  7. कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,जवाहर चौक ,भोपाल (मध्य प्रदेश ) *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *विधानाचार्य*🌷ब्रह्मचारी नितिन भैया जी इंदौर 🎙️🎙️ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल , *संगीतकार 🎙🎙🎙रामकुमार *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* 17 सितंबर 2022 शनिवार. प्रातः 7:00 बजे घटयात्रा ,ध्वजारोहण , जाप अनुष्ठान ,सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा,विधान, मुनि श्री के प्रवचन *18 से 24 सितंबर 2022 तक* प्रतिदिन प्रातः6 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 8 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे ब्रह्मचारी भैया जी के द्वारा शास्त्र प्रवचन, रात्रि 9:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम *25 सितंबर 2022 रविवार* प्रातः 7 बजे अभिषेक, ,पूजन , हवन विश्व शांति महायज्ञ ,मुनि श्री के प्रवचन🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *विशेष योजना* विजय लघु मंडल 11,000 (1 जोड़ा मैना सुंदरी ) वैजयंत मध्यम मंडल 51,000(दो जोड़ा) जयंत बड़ा मंडल 1,11000(3 जोड़ा) 🙏🍁🍃* *विशेष निवेदन** सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! बाहर के अतिथियों की आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है । *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल, पारस चैनल ,आदिनाथ चैनल पर भी प्रसारण होगा🌻🌺🌷🏵️ *प्रचार सहयोगी* *वेबसाईट* : *www.vidyasagar.guru www.jindharma.com *फेसबुक*: jindharma *ट्वीटर* : jindharma *वाट्स एप्प* : jindharma.com *एप्प*: acharya shri vidyasagar *यू ट्यूब*: jindharmvani जिन धर्म वाणी *इंस्टाग्राम* - jindharmavani *आयोजक* / *निवेदक* श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट ,श्री पंचबालयति, त्रिकाल चौबीसी सहस्त्रकूट जिनालय निर्माण समिति , एम.पी . नगर , सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल
  8. भोपाल 28/08/2022 *विश्व के अनोखे संयम कीर्ति स्तंभ का हुआ लोकार्पण* मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में आचार्य श्री विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अवधपुरी भोपाल मे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50वे आचार्य पद आरोहण वर्ष जिनशासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव के अंतर्गत संयम कीर्ति स्तंभ का निर्माण किया गया है इसका लोकार्पण 28 अगस्त 2022 को किया गया चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन,शास्त्र अर्पण,पाद प्रक्षालन किया गया मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष एनके जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और रमेश चंद्र सरावगी राष्टृय अद्यक्ष वन वधू परिसर् एकल विधालय, पनालाल जी बानेडा आगरा मजूद रहे इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि जो हजारों वर्ष पूर्व सिद्ध हो गया था वह वैज्ञनिक आज सिद्ध कर रहे हैं जो अपने धन को परोपकार के कार्य में लगा देता है वह धन अपने साथ में ऊपर ले जाता है मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि हिंसा को मिटाने के लिए अहिंसा का प्रचार आवश्यक है * इस कर्यक्रम में भारत के विभिन्न नगरों के लोग सामिल हुए * *लाइव प्रवचन और कर्यक्रम के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें* https://youtu.be/pJqllvElZ6Q
  9. *सर्वश्रेष्ठ साधक परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के 50 वे आचार्य पदारोहण वर्ष जिनशासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में निर्मित *संयम कीर्ति स्तंभ लोकार्पण समारोह* 28 अगस्त 2022 रविवार 🍃🌼 *कार्यक्रम स्थल*🌼🍃 आचार्य श्री विद्यासागर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अवधपुरी भोपाल (मध्यप्रदेश) 🌟सानिध्य🌟 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज जी ससंघ निर्देशन🎙️🎙️ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल *संयम कीर्ति स्तंभ पुण्यार्जक* श्री रमेश चंद्र सरावगी, कोलकाता ,राष्ट्रीय अध्यक्ष वन बंधु परिषद एकल विद्यालय ☘️ *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* 28 अगस्त 2022 रविवार प्रातः 6:00 बजे, मुनिश्री ससंघ चौक मंदिर से अवधपुरी 8:00 बजे पहुंचेंगे दोपहर2:00 बजे मंगलाचरण, चित्र अनावरण, पाद प्रक्षालन ,शास्त्र अर्पण, श्रीफल अर्पण, संयम कीर्ति स्तंभ लोकार्पण, मुनि श्री के प्रवचन 🙏🍁🍃* *विशेष निवेदन** सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! अतिथियों की आवास एवं सभी कीभोजन की व्यवस्था है । *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल पारस चैनल आदिनाथ चैनल पर भी प्रसारण होगा🌻🌺🌷🏵️ *आयोजक* / *निवेदक* , आचार्य श्री विद्यासागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अवधपुरी, भोपाल सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल (मध्य प्रदेश ) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐 संपर्क सूत्र अध्यक्ष मो.9827040746
  10. 30अगस्त से 11सितंबर 2022 🍃🌼 *कार्यक्रम स्थल*🌼🍃 🛕श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौक भोपाल (मध्यप्रदेश)🌺🏵️🌷🌻 *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ 🎙️🎙️ *निर्देशन* ब्र. रजनीश भैया जी रहली 🌹☘️ *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* ☘️ *दस लक्षण महापर्व‌ 2022* ☘️(1) मंगलवार 30/08/2022 शिविरार्थियों का आगमन एवं शाम 5:00 बजे शिविरार्थियों का जुलूस अतिथि भवन से (2)*उत्तम क्षमा धर्म* बुधवार 31 /08/2022 भाद्रपद शुक्ल 4 शास्त्र सवारो प्रतियोगिता (3) *उत्तम मार्दव धर्म* गुरुवार 01/09/2022 भाद्रपद शुक्ल5, आरती सजाओ प्रतियोगिता (4) *उत्तम आर्जव धर्म* शुक्रवार 02/09/2022 भाद्रपद शुक्ल 6भगवान श्री सुपार्श्वनाथ जी का गर्भ कल्याणक. अछार बनाओ प्रतियोगिता (5)*उत्तम शौच धर्म* शनिवार 03/09/2022 भाद्रपद शुक्ल 7 भजन प्रतियोगिता (6) उत्तम सत्य धर्म रविवार 04/09/2022 भाद्रपद शुक्ल 8 /9 भगवान श्री पुष्पदंतनाथ जी का मोक्ष कल्याणक. लाडू सजाओ प्रतियोगिता (7)उत्तम संयम धर्म सोमवार 05/09/2022 भाद्रपद शुक्ल 10 सुगंध दशमी सांस्कृतिक कार्यक्रम (8)*उत्तम तप धर्म* मंगलवार 06/09/2022 भाद्रपद शुक्ल 11 प्रश्न मंच प्रतियोगिता (9) *उत्तम त्याग धर्म* बुधवार 07/09/2022 भाद्रपद शुक्ल 12 द्रव्य सजाओ प्रतियोगिता (10)*उत्तम आकिंचन्य धर्म* गुरुवार 08/09/2022 भाद्रपद शुक्ल 13 सांस्कृतिक कार्यक्रम (11)*उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म* शुक्रवार 09/09/2022 भाद्रपद शुक्ल 14 अनंत चतुर्दशी कवि सम्मेलन पाठशाला के बच्चों द्वारा (12)शनिवार 10/09/2022 भाद्र शुक्ल पूर्णिमा प्रातः 8:00 बजेसभी श्रावको, एवं शिविरार्थियों की प्रभावना यात्रा एवं सम्मान समारोह एवं शिविरार्थियों एवं उपवास वालों का पारणा महोत्सव (13)रविवार 11/09/2022 आश्विन कृष्ण एकम *क्षमावाणी महोत्सव* प्रातः 8:00 समाज की क्षमा याचना, मुनि संघ के प्रवचन , चौक मंदिर से मुनि संघ के साथ शोभा यात्रा श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन झिरनो मंदिर मे श्रीजी का अभिषेक एवं मुनि श्री के प्रवचन *दसलक्षण महा पर्व 2022 की दिनचर्या* प्रातः6:00. से 8.30 तक अभिषेक, शांतिधारा एवं संगीतमय पूजन 8:30 से 10:00 तक प्रतिदिन 10 धर्मों पर मुनि संघ के प्रवचन ... 10:15 से 11:45 तक मुनि संघ की आहार चर्या 10:30 से 11:45बजे तक शिविरार्थियों का शुद्ध भोजन, श्रावको के घर दोपहर 12:00 से 1:00 तक सामायिक दोपहर 1:00 से 1:30 बजे तक, विश्राम दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक विशेष स्वाध्याय ,श्रावक एवं शिविरार्थीयों का दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक तत्वार्थ सूत्र वाचन एवं तत्वार्थ सूत्र अर्थ कक्षा मुनि श्री के द्वारा शाम 5:00 से 5:30 तक शिविरार्थीयों का स्वल्पाहार अतिथि भवन में शाम 5:45 से रात्रि 8:00 बजे, तक ,आचार्य भक्ति, मुनि संघ की आरती ,संस्कारों पर उद्बोधन,प्रतिक्रमण ध्यान , , सामायिक 8:00 बजे से 8:30 तक संगीतमय आरती 8:30 से 9:00 तक प्रवचन , ब्रह्मचारी भैया द्वारा रात्रि 9:00से 10:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम , रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 4:00 बजे तक शिविरार्थीयों का विश्राम मौनसहित नोट:- (1) इस कार्यक्रम में मौसम के अनुसार स्थिति, परिस्थिति, अनुसार परिवर्तन हो सकता है। 🙏🍁🍃 *विशेष निवेदन* सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! बाहर के अतिथियों की आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है । *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल, पारस चैनल ,आदिनाथ चैनल प्रसारण होगा🌻🌺🌷🏵️ *आयोजक / निवेदक* 🙏 श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल (मध्य प्रदेश) श्री पंचबालयति, त्रिकाल चौबीसी एवं सहस्त्रकूट जिनालय एवं निर्माण समिति , एम.पी . नगर भोपाल सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल
  11. *वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया आचार्य श्री की इतनी पूजन लिखी गईं*-मुनि श्री* मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग एवम भोपाल की महापौर ने किए दर्शन 💫मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ति शिष्य, मुनि श्री विमलसागर जी महाराज ,मुनि श्री अनंतसागर जी महाराज ,मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज, मुनि श्री भावसागर जी महाराज* के सानिध्य में एवं ब्र. अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में 3अगस्त 2022 बुधवार को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चौक भोपाल (म.प्र.) में मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का 19वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया गया प्रातः काल की बेला में आचार्य श्री की महापूजन, मंगलाचरण ,चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन ,पाद प्रक्षालन शास्त्र अर्पण आरती हुई, और पूज्य मुनि संघ के प्रवचन आदि के माध्यम से मनाया गया । शास्त्र सँवारो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। *इस अवसर पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए, मुनि श्री भावसागर जी ने कहा कि-* *"आचार्य श्री ने भाग्योदय औऱ पूर्णायु के माध्यम से पूरे विश्व की वैयावृत्ति की।"* *मुनि श्री आनंतसागर जी महाराज ने कहा कि-* *"वैराग्य के क्षण अनमोल होते हैं"* *मुनि श्री विमलसागर जी ने कहा-* *"मुनि श्री भावसागर जी महाराज धर्मप्राभवना के कार्य मे सदैव आगे रहते हैं"* इस कार्यक्रम में (म.प्र.) शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वास सारंग जी और भोपाल महापौर श्री मति मालती राय जी उपस्थित रहीं । *कार्यक्रम एवं प्रवचन इन लिंक पर देखें-* *https://youtu.be/UWVB7S1LC6c* *https://youtu.be/Seq5ftxfVgs* *https://youtu.be/x9k4d3KGhjE* *https://youtu.be/UDkHNw4t0Xw* *https://youtu.be/q1WgcyyTdV8*
  12. 💫मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ति शिष्य- मुनिश्री विमलसागर जी महाराज,मुनिश्री अनंतसागर जी महाराज,मुनिश्री धर्मसागर जी महाराज, मुनिश्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में एवं ब्र. अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में 4अगस्त 2022 बुधवार को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर चौक भोपाल (म.प्र.) में 4 अगस्त 2022 गुरुवार को श्री पारसनाथ जी भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव{ मुकुट सप्तमी,}प्रातः का ल श्री पारसनाथ भगवान की विशाल प्रतिमाओं का एवं सहस्त्रकूट एवं अन्य प्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक एवं शांति धारा ,महा पूजन, आरती, हुई एवं निर्वाण लाडू चढ़ाया गया एवं लाडू सजाओ प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम ,द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये , गये! इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा की आराध्य के प्रति समर्पण होना चाहिए मुनिराज के चरण भूमि पर चरण पढ़ते ही एनर्जी आ जाती है आचार्य श्री के चरण पड़ते ही कुए का पानी मीठा हो गया मंदिर के लिए भूमि दान से भूपति यानी राजा बनता है एमपी नगर में जो मंदिर बन रहा है हजारों वर्ष तक उसकी पताका फहरा ती रहेगी मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने धार्मिक क्रियाओं का महत्व बताया इस अवसर पर अभिषेक शांति धारा करने का सौभाग्य इन सब को प्राप्त हुआ प्रथम अभिषेक सौधर्मेंद्र बंनकर, पवन कुमार अमित कुमार राहुल कुमार अर्पित कुमार सुपर परिवार द्वितीय अभिषेक वीरेंद्र कुमार शुभम जैन कारी, तृतीय अभिषेक भरत कुमार अंशुल कुमार विजय रेडीमेड को प्राप्त हुआ इसके अलावा अन्य लोगो ,कोभी प्राप्त हुआ *कार्यक्रम एवं प्रवचन इन लिंक पर देखें-* https://youtu.be/jiuwY-UNCNU🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *https://youtu.be/jiuwY-UNCNU 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹https://youtu.be/0Dyh49--f_A
  13. *श्रावक संस्कार शिविर पर्यूषण पर्व,, भोपाल 2022* *आनलाईन फार्म* *नाम* *उम्र ,जन्मतिथि* *पिताश्री* *पता,* *आधार कार्ड नंबर* *मोवाइल नं* *सम्पर्क सूत्र* *आयोजन स्थल* श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर चौक भोपाल( मध्य प्रदेश) *आयोजक* ✨श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल (मध्य प्रदेश)✨ श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचबालयति, त्रिकाल चौबीसी एवं सहस्त्रकूट जिनालय निर्माण समिति, एम.पी.नगर, भोपाल, (म.प्र.) 🌸🍃🌺🍂🪷🍁🌹🍀💐☘️ *निवेदक* सकलदिगम्बर जैन समाज, भोपाल, (म.प्र.) *संपर्क सूत्र* मनोज जैन बांगा (अध्यक्ष) -- *9406542464* , *प्रचार सहयोगी* जिनवाणी चैनल, पारस चैनल, आदिनाथ चैनल *वेबसाईट* : *www.vidyasagar.guru www.jindharma.com *फेसबुक*: jindharma *ट्वीटर* : jindharma *वाट्स एप्प*: jindharma.com *एप्प*: acharya shri vidyasagar *यू ट्यूब*: jindharmvani जिन धर्म वाणी
  14. मोक्ष सप्तमी एवं मुनि दीक्षा दिवस मनाया जाएगा, 3, 4अगस्त 2022 मूकमाटी रचयिता आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महाराज* के आज्ञानुवर्ति शिष्य *मुनिश्री 108 विमलसागर जी महाराज* *मुनिश्री 108 अनंतसागर जी महाराज* *मुनिश्री 108 धर्मसागर जी महाराज* *⭐मुनिश्री 108 भावसागर जी महाराज* के सानिध्य में 3अगस्त 2022को प्रातः 8 बजे से मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का 19वमुनि दीक्षा दिवसप्रातः 8:00 बजे आचार्य श्री की पूजन ,मुनि श्री के प्रवचन, मंगलाचरण ,चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन ,पाद प्रक्षालन शास्त्र अर्पण आरती ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य नाटिका, और पूज्य मुनि संघ के प्रवचन आदि के माध्यम से मनाया जाएगा 4 अगस्त 2022 को श्री पारसनाथ जी मोक्ष कल्याणक महोत्सव{ मुकुट सप्तमी,}प्रातः 7:00 बजे श्री पारसनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक शांति धारा ,महा पूजन, आरती, निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा मुनि श्री के प्रवचन भी होंगे ऐतिहासिक महा महोत्सव में सभी पुण्य का अर्जन करें *स्थान* श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर परिसर (मध्य प्रदेश)
×
×
  • Create New...