Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Singhai Harsh Jain

Members
  • Posts

    23
  • Joined

  • Last visited

Recent Profile Visitors

The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.

Singhai Harsh Jain's Achievements

Explorer

Explorer (4/14)

  • One Month Later
  • Week One Done
  • Conversation Starter Rare

Recent Badges

0

Reputation

  1. 🛕 *1008 श्री 24 समोशरण विधान(अर्हंच्चक्र विधान)q 30 अक्टूबर से 10नवंबर 2022 तक *📯कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर , सोनागिरी ,भोपाल (मध्य प्रदेश ) *💫पुण्यवर्धन सानिध्य* मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *📿विधानाचार्य* - ब्र.सुमत भैया जी, ब्र. अनिल भैया जी, *📯महापुण्यवर्धक कार्यक्रम📯* 30 अक्टूबर 2022 रविवार * प्रातः 8:00 बजे पात्र चयन, ध्वजारोहण। *31 अक्टूबर 2022 सोमवार* प्रातः 7:00 बजे घटयात्रा , जाप अनुष्ठान ,सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा,, मुनि श्री के प्रवचन । *1 से 8नवंबर 2022 तक* प्रतिदिन प्रातः6 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 8 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे ब्रह्मचारी भैया जी के द्वारा शास्त्र प्रवचन, रात्रि 9:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रजत सिंहासन पर प्रतिमा विराजमान होंगी। *9नवंबर 2022 शुक्रवार* *आचार्य पद आरोहण स्वर्ण महोत्सव*( प्रथम चरण) प्रातः 7 बजे अभिषेक, ,पूजन , ,मुनि श्री के प्रवचन श्री, जी की विशाल शोभायात्रा, रात्रि 8:00 बजे कवि सम्मेलन 10नवंबर 2022 गुरुवार *आचार्य पद आरोहण स्वर्ण महोत्सव*( द्वितीय चरण) आचार्य पद आरोहण के 50 वर्ष* 10 नवंबर 2022 गुरुवार मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन ,आचार्य श्री की महा पूजन, पाद प्रक्षालन, शास्त्र अर्पण, 50 दीपक से महा आरती ,सांस्कृतिक कार्यक्रम। 🚩🚩🚩🚩🚩 *🌟विशेष योजना* 1,51,000/- एक समोशरण की राशि( कुल 24 समोशरण) 11,000 सामान्य इंद्र इंद्राणी* *विशेष निवेदन** सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल, पर भी प्रसारण होगा। *✨आयोजक✨* सकल दिगंबर जैन समाज भेल सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल (मध्य प्रदेश ) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐
  2. भोपाल 5/10/2022 *विरले लोग होते हैं जो मंदिर बनाते हैं* * मुनिश्रीविमलसागर जी महाराज* सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज, के ससंघ सानिध्य मे एवं ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में श्री दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर कमलापति नगर , हबीबगंज एम पी नगर भोपाल मध्य प्रदेश में 5 अक्टूबर 2022 बुधवार को मंगलाचरण चित्र अनावरण , शास्त्र अर्पण एवं सहस्त्र कूट जिनालय के शिलान्यास की क्रियाएं संपन्न हुई इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि अवसर की पहचान सभी को नहीं है ,मंदिर निरंतर ऊंचाइयों को छू रहा है ,निर्माण कमेटी की भावना है अति शीघ्र मंदिर बने, विजयादशमी पर अच्छा कार्य करने से हार नहीं होती ,हजारों लोगों की भावनाएं सहस्त्र कूट की प्रतिमाओं के माध्यम से जुड़ी हैं, वेदी, छत्र, चवर , भामंडल भी आप ही लगवाएं ,आप की प्रतिमा है तो वेदी, परिकर भी आपका हो ,विरले लोग हैं जो मंदिर बनाते हैं, जो परोपकार के कार्य करते हैं सबके दिल में बस जाते हैं ,अपना मकान बनाना और प्रत्येक के दिल में मकान बनाना अंतर है ,कई लोग दान देने के बाद मन को खराब कर लेते हैं, गौरव गाथा गाते रहेंगे यह जिनालय, दान देने वाले विरले लोग होते हैं, देवों ने मंदिर की शुद्धि कर दी, चातुर्मास के बाद आगामी अष्टान्हिका में 24 समोसरण विधान सोनागिरी कॉलोनी में होने वाला है ,यह पूरे भोपाल का विधान होगा *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखे* https://youtu.be/gemj4jfMh6E🌺🌱🥀🍃🌸🍃 https://youtu.be/RlSgL6OQWKo
  3. भोपाल 02/10/2022 *महामस्तकाभिषेक महोत्सव हुआ संपन्न* सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज, मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज, के सानिध्य मे एवं ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र समसगढ़ भोपाल मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर 2022 रविवार को प्रातः काल श्री शांतिनाथ भगवान, क,अभिषेक, शांतिधारा, पूजन हुई व लोगों ने नृत्य के साथ भक्ति करके यह कार्यक्रम संपन्न किया इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि , हमारी भावना थी हमारी कि एक ऐसा विधान हो जिसमें पूरा भोपाल ,समहित हो, गुरुदेव के आशीर्वाद से यह विधान सानन्द संपन्न हुआ, क्षमा रुपी जल से अग्नि को शांत करके साधु शांत रहते हैं, इस यज्ञ में जो आहुति देते हैं वह तपस्वी हैं, यह पंच इंद्रिय का मनोरंजन नहीं आत्म रंजन है, सभी लोगों ने अपनी प्रिय वस्तु का त्याग किया एमपी नगर का मंदिर अतिशीघ्र बने इसके लिए इंदौर में पंचकल्याणक के लिए मंदिर की कमेटी ने निवेदन किया दोपहर में 2:00 बजे जवाहर चौक से बिहार करके मुनि संघ पंचशील नगर पहुंचे जहां पर जल यात्रा महोत्सव में श्रीजी की शोभायात्रा में मुनि श्री शामिल हुए जहां पर चिन्मय दिव्य घोष के युवा भक्ति मय वातावरण में नृत्य कर रहे थे और बालिकाएं भी अपनी प्रस्तुति दे रही थी यहां पर सम्मान भी किया गया और श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा की गई इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि जल यात्रा से सभी को लाभ मिल जाता है, एक और चौबीसी एमपी नगर में बनने वाली है जो अद्वितीय होगी, जिनके जीवन में पंचशील सिद्धांत आ जाते हैं दुनिया आतुर हो जाती है, सबको अपने प्राण प्रिय है, इस अवसर पर विधायक श्री पीसी शर्मा भी उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि आज सारी दुनिया को दिशा देने का कार्य जैन समाज ने किया है, नगर निगम अध्यक्ष किशन सिंह hmm जी सूर्यवंशी भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि दूसरी बार मुनि श्री के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ पर *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखें**🍃 https://youtu.be/BOHifSVyyKE
  4. *🌈चलो समसगढ़ 🌈चलो समसगढ़* 🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕🛕 *चलो बुलावा आया है समसगढ़ वाले बाबा ने बुलाया है* 🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦🥦 *अहिंसा दिवस 2 अक्टूबर को समसगढ़ में मुनि संघ के सानिध्य में होंगें महा मस्तिकाभिषेक* 🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈 *अत्यंत हर्ष का विषय है की पूज्य मुनि108 श्री विमल सागर महाराज जी का सासंघ सानिध्य 2 एवम 3 अक्तूबर को आप और हमें समसगढ़ में मिलेगा जहां अतिशकारी प्रतिमा जी के महा मस्तिकाभिषेक करने का सौभाग्य हम सभी को मिलेगा।* 🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈 *कार्यक्रम* *2/10/22 दिन रविवार* *प्रातः 8 बजे से महामस्तिका भिषेक* *शांतिधारा पूजन* *प्रातः9 बजे पूज्य मुनिश्री के प्रवचन* *प्रातः10बजे मुनि संघ की आहार*चर्या* 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *3/10/22 दिन सोमवार* *प्रातः 8बजे अभिषेक शांतिधारा नित्य पूजन* * *1008 श्री शीतननाथ भगवान का निर्वाण लाडू* *प्रातः 9 बजे मुनि श्री के प्रवचन* *उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेवें* *विशेष* *2/10/22 दिन रविवार को समसगढ जाने हेतु चौक मंदिर, शंकराचार्य मंदिर,एवम चंदन नगर से बस की व्यवस्था की गई है जो की निश्चित समय 6 बजे प्रातः निकलेगी* *सभी साधर्मी बंधुओं की भोजन की व्यवस्था की गई है अतः सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लें* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 *मनोज बांगा मनोज आर एम* *अध्यक्ष मंत्री* *श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट*
  5. 🛕 *श्री जी की महा शोभायात्रा* श्री सिद्धचक्र शताधिक मंडल विधान* ☘️🌹🛕 25 सितंबर 2022 रविवार *कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,जवाहर चौक ,भोपाल (मध्य प्रदेश ) 🍃🌼*🌼🍃 *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *विधानाचार्य*🌷ब्रह्मचारी नितिन भैया जी इंदौर 🎙️🎙️ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल , *संगीतकार 🎙🎙🎙रामकुमार *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* *25 सितंबर 2022 रविवार* प्रातः 6बजे अभिषेक, शांति धारा, ,पूजन , हवन (विश्व शांति महायज्ञ ,)मुनि श्री के प्रवचन, श्री जी की महा शोभायात्रा रजत रथ के साथ 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
  6. मुनि श्री विमलसागर जी महाराज *विश्व के रोगों की शांति हेतु हुई महा शांति धारा* विशाल शोभा यात्रा निकलेगी प्रतिमा रथ पर होगी विराजमान पूरे भोपाल के लोगों ने मिलकर की पूजा, भक्ति ,आराधना ,आरती ,जाप, अभिषेक शांतिधारा, विधान , अनुष्ठान सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य मे एवं ब्रह्मचारी नितिन भैया इंदौर एवं ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में एवं रामकुमार भोपाल की सुर लहरियों से गुंजित वातावरण में श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर जवाहर चौक भोपाल मध्य प्रदेश में 24सितंबर 2022 को सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के अंतर्गत प्रातः काल अभिषेक, महाशांतिधारा, पूजन के साथ सिद्ध चक्र महामंडल विधान हुआ 1024अरघ समर्पित किए गए प्रतिदिन रात्रि में महा आरती ब्रह्मचारी भैया जी के प्रवचन एवं चल रहे हैं ! इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भावसागर जी महाराज ने, कहा कि, एक व्यक्ति जबलपुर में आत्महत्या करने जा रहा था अचानक उसके मन में विचार आए कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शन कराएं और वह दर्शन करने गया और उसने अपनी गरीबी के बारे में बताया आचार्य जी ने एक सीट से मिलवाया उसको रोजगार मिल गया और उसने500 रुपए दान किए थे उसके प्रभाव से आज वह धनवान बन गया! मुनिश्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि *आगामी कार्यक्रम इस प्रकार होंगे 25सितंबर 2022* रविवार प्रातः6 :00बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन , हवन विश्व शांति महायज्ञ मुनि श्री के प्रवचन ,श्रीजी की शोभायात्रा विशाल चांदी के रथ पर *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखें 🌺🥀🌴🌼🌸
  7. कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ,जवाहर चौक ,भोपाल (मध्य प्रदेश ) *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *विधानाचार्य*🌷ब्रह्मचारी नितिन भैया जी इंदौर 🎙️🎙️ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल , *संगीतकार 🎙🎙🎙रामकुमार *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* 17 सितंबर 2022 शनिवार. प्रातः 7:00 बजे घटयात्रा ,ध्वजारोहण , जाप अनुष्ठान ,सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा,विधान, मुनि श्री के प्रवचन *18 से 24 सितंबर 2022 तक* प्रतिदिन प्रातः6 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 8 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे ब्रह्मचारी भैया जी के द्वारा शास्त्र प्रवचन, रात्रि 9:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम *25 सितंबर 2022 रविवार* प्रातः 7 बजे अभिषेक, ,पूजन , हवन विश्व शांति महायज्ञ ,मुनि श्री के प्रवचन🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *विशेष योजना* विजय लघु मंडल 11,000 (1 जोड़ा मैना सुंदरी ) वैजयंत मध्यम मंडल 51,000(दो जोड़ा) जयंत बड़ा मंडल 1,11000(3 जोड़ा) 🙏🍁🍃* *विशेष निवेदन** सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! बाहर के अतिथियों की आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है । *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल, पारस चैनल ,आदिनाथ चैनल पर भी प्रसारण होगा🌻🌺🌷🏵️ *प्रचार सहयोगी* *वेबसाईट* : *www.vidyasagar.guru www.jindharma.com *फेसबुक*: jindharma *ट्वीटर* : jindharma *वाट्स एप्प* : jindharma.com *एप्प*: acharya shri vidyasagar *यू ट्यूब*: jindharmvani जिन धर्म वाणी *इंस्टाग्राम* - jindharmavani *आयोजक* / *निवेदक* श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट ,श्री पंचबालयति, त्रिकाल चौबीसी सहस्त्रकूट जिनालय निर्माण समिति , एम.पी . नगर , सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल
  8. भोपाल 28/08/2022 *विश्व के अनोखे संयम कीर्ति स्तंभ का हुआ लोकार्पण* मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में आचार्य श्री विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अवधपुरी भोपाल मे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50वे आचार्य पद आरोहण वर्ष जिनशासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव के अंतर्गत संयम कीर्ति स्तंभ का निर्माण किया गया है इसका लोकार्पण 28 अगस्त 2022 को किया गया चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन,शास्त्र अर्पण,पाद प्रक्षालन किया गया मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष एनके जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और रमेश चंद्र सरावगी राष्टृय अद्यक्ष वन वधू परिसर् एकल विधालय, पनालाल जी बानेडा आगरा मजूद रहे इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि जो हजारों वर्ष पूर्व सिद्ध हो गया था वह वैज्ञनिक आज सिद्ध कर रहे हैं जो अपने धन को परोपकार के कार्य में लगा देता है वह धन अपने साथ में ऊपर ले जाता है मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि हिंसा को मिटाने के लिए अहिंसा का प्रचार आवश्यक है * इस कर्यक्रम में भारत के विभिन्न नगरों के लोग सामिल हुए * *लाइव प्रवचन और कर्यक्रम के लिए नीचे दी गई लिंक को क्लिक करें* https://youtu.be/pJqllvElZ6Q
×
×
  • Create New...