Jump to content
मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता प्रारंभ ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
  • अध्याय 1 : सूत्र 14

       (1 review)

    Vidyasagar.Guru

    आगे बतलाते हैं कि मतिज्ञान किससे उत्पन्न होता है-

     

    तदिन्द्रियानिन्द्रियनिमित्तम्॥१४॥

     

     

    अर्थ - वह मतिज्ञान पाँच इन्द्रियों की और अनिन्द्रिय यानि मन की सहायता से होता है।

     

    English - That is caused by the senses and the mind. 

     

    विशेषार्थ - इन्द्र अर्थात् आत्मा। आत्मा के चिह्न विशेष को इन्द्रिय कहते हैं। आशय यह है कि जानने की शक्ति तो आत्मा में स्वभाव से ही है, किन्तु ज्ञानावरण कर्म का उदय रहते हुए वह बिना बाह्य सहायता के स्वयं नहीं जान सकता। अतः जिन अपने चिह्नों के द्वारा वह पदार्थों को जानता है, उन्हें इन्द्रिय कहते हैं। अथवा, आत्मा तो सूक्ष्म है, दिखायी नहीं देता। अतः जिन चिह्नों से आत्मा का अस्तित्व जाना जाता है, उन्हें इन्द्रिय कहते हैं; क्योंकि इन्द्रियों की प्रवृत्ति से ही आत्मा के अस्तित्व का पता लगता है। अथवा, इन्द्र यानि नामकर्म। उसके द्वारा जो रची जाय उसे इन्द्रिय कहते है |

     

    शंका - जो इन्द्रिय नहीं, उसे अनिन्द्रिय कहते हैं। तब मन को अनिन्द्रिय क्यों कहा ? क्योंकि वह भी तो इन्द्र अर्थात् आत्मा का चिह्न है, उसके द्वारा भी आत्मा जानता है ?

    समाधान - यहाँ अनिन्द्रिय का मतलब ‘इन्द्रिय नहीं' ऐसा मत लेना, किन्तु ‘किंचित् इन्द्रिय’ लेना। अर्थात्, मन किंचित् इन्द्रिय है, पूरी तरह से इन्द्रिय नहीं है। क्योंकि इन्द्रियों का तो स्थान भी निश्चित है और विषय भी निश्चित है। जैसे - चक्षु शरीर के अमुक भाग में ही पायी जाती है। तथा वह रूप को ही जानती है। किन्तु मन का न तो कोई निश्चित स्थान ही है और न कोई निश्चित विषय ही है; क्योंकि जैन सिद्धान्त में ऐसा बतलाया है कि आत्मा के जिस प्रदेश में ज्ञान उत्पन्न होता है, उसी स्थान के अंगुल के असंख्यातवें भाग आत्मप्रदेश उसी समय मनरूप हो जाते हैं तथा मन की प्रवृत्ति भी सर्वत्र देखी जाती है, इसलिए उसे अनिन्द्रिय कहा है। मन को अन्तःकरण भी कहते हैं, क्योंकि एक तो वह आँख वगैरह की तरह बाहर में दिखायी नहीं देता। दूसरे, मन का प्रधान काम गुण-दोष का विचार तथा स्मरण आदि है। उसमें वह इन्द्रियों की सहायता नहीं लेता। अतः उसे अन्त:करण भी कहते हैं।


    User Feedback

    Create an account or sign in to leave a review

    You need to be a member in order to leave a review

    Create an account

    Sign up for a new account in our community. It's easy!

    Register a new account

    Sign in

    Already have an account? Sign in here.

    Sign In Now

    Rakesh  jain

      

    इसमें विषय को बहुत अच्छी तरह से समझाया गया है घर बैठे स्वाध्याय करने के लिए बहुत अच्छा माध्यम है विशेष तौर से इस पीरियड में जबकि हम लोग मंदिर में जाकर स्वाध्याय नहीं कर सकते एवं हर जगह तत्वार्थ सूत्र की व्याख्या करने वाले विद्वान आदि भी नहीं मिल पाते हैं आपके प्रयास के हम बहुत प्रशंसा करते हैं अनुमोदना करते हैं साधुवाद

    • Like 1
    Link to review
    Share on other sites


×
×
  • Create New...