Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

क्षमा विश्व मैत्री का संगीत है


Recommended Posts

तलवाड़ा 05-12-2023

क्षमा विश्व मैत्री का संगीत है

एक नगर में घोड़ा टीवी देख कर खाता पीता था

विदेशो से अतिथि आ रहे हैं

 

श्री संभवनाथ दिगंबर जैन मंदिर तलवाड़ा जिला बांसवाड़ा राजस्थान में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य 

मुनि श्री विमल सागर जी महाराज

 मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज

मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में 5 दिसंबर 2023 को धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन,शास्त्र अर्पण किया गया धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि क्रोध सबसे बड़ी बीमारी है, इससे बहुत सी बीमारी होती है ,परेशानियां आती है, इसको जीतने का उपाय है क्षमा, क्षमा जीवन उत्थान का मार्ग है, खुशहाली का खजाना है,परम सुख है, यही अंतिम सत्य है, आत्मज्ञान है ,सभी भेद भाव मिटाता है, मोक्ष का दरवाजा है, सभी गुणों का दाता है,धर्म की जननी है, स्नेह की सरिता है, मोक्ष की प्रथम सीढ़ी है ,आत्मा का आनंद है ,जीवन निर्माता है ,यह हृदय का धर्म है,इसी से व्यक्ति ऊंचा उठता है, इससे शत्रु भी मित्र बन जाता है, इसकी पराजय नहीं होती, यह एक ऊंचा आचरण है, यह विश्व मैत्री का संगीत है, अहिंसा का दूसरा नाम है, पवित्रता है, अहिंसा की हरियाली है,क्षमा वंदनीय है, क्षमा जिंदगी, क्षमा साधना, क्षमा प्रार्थना आदि हैं। । क्रोध से मनुष्य की अन्तः सावी ग्रन्थियों से विषाक्त द्रव्यों का स्राव होने लगता है जो पूरे शरीर में फैलने लगता हैं । क्रोध को जीतने का उपाय क्षमा है ,इसकी कभी पराजय नहीं होती है। क्रोध से अनेक बीमारियां होती है हार्ट अटैक ब्लड प्रेशर आदि

 मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि कोई भी क्रिया करो यह जरूर देखो कि इससे फायदा क्या है, आज खानपान बिगड़ता जा रहा है, भ्रूण का अचार बाजार में बेचा जाता है, फास्ट फूड आदि पिज़्ज़ा में सूअर का मांस डाला जाता है, नरको में इतनी भूख प्यास रहती है फिर भी जल, भोजन नहीं मिलता है , नरको में दुर्गंध युक्त मिट्टी खाने को मिलती है, विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम जैन समाज को दिन में करना चाहिए ,एक नगर में घोड़ा टीवी देख कर खाता पीता था, मनुष्य की कुसंगति से पशु भी बिगड़ जाते है ,खांदू कॉलोनी वालों ने भी दिन में विवाह का नियम लिया है ,खड़े होकर भोजन नहीं करें, अतिथि भी लाइन में लग जाते हैं बफर में

कवि उत्सव जैन नौगामा ने कविता के माध्यम से कहा कि नरक में बहुत कष्ट देखें हैं, प्रकाश चंद जैन ने बताया कि 6 दिसंबर को दोपहर 1 बजे बिहार होने के बाद चिड़ियावासा में रात्रि विश्राम हो सकता है,

7 दिसंबर को सेनावासा में मंगल प्रवेश आहार चर्या होगी , दोपहर में बिहार होने के बाद रात्रि विश्राम देवदा में होगा और 8 दिसंबर को प्रातः8.30 बजे मुनि संघ का घाटोल में मंगल प्रवेश होगाघाटोल में पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारी विशाल स्तर पर चल रही हैविशाल पांडाल तैयार हो रहा है ,विदेशो से अतिथि आ रहे हैं ,भारत के विभिन्न नगरों से लोग शामिल होंगे, राज्यपाल महोदय आदि को आमंत्रित किया गया है

डॉ किरीट गांधी,दरवेश मुंगानिया ,हर्षित सीतावत, पदम खेंदावत, पावन मुंगाणिया, गांधी, प्रांशु, सतीश मुंगाणिया, सुप्रीम सेठ, मुदित उकावत आदि ने श्रीफल अर्पित किया

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...