Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

भक्ति से आराधना करती गई और रोग दूर होते चले गए


Recommended Posts

घाटोल 28/11/2023

 

 *आचार्य पद आरोहण दिवस पर वृक्षारोपण, गरीबों को भोजन,औषधि, वस्त्रदान , मिष्ठान वितरण किया जाएगा* 

 

*महिला, पुरुष रूपी दोनों पहियों से रथ चलता है* 

 

*भक्ति से आराधना करती गई और रोग दूर होते चले गए* 

 

श्री दिगंबर जैन अहिंसा मंदिर हेरो डेम घाटोल जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) में परम पूज्य सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य 

मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ,मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज, मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज, मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं ब्र. तरुण भैया इंदौर के निर्देशन में 28 नवंबर 2023 मंगलवार को भक्ति महोत्सव के अंतर्गत मांगलिक क्रियाएँ की गई इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि महिला, पुरुष रूपी दोनों पहियों से रथ चलता है, मैना सुंदरी बड़ी भक्ति से आराधना करती गई और रोग दूर होते चले गए, 700 कोढियों के रोग दूर हो गए, यह भक्ति का प्रभाव था,भगवान सब ठीक कर देते हैं अनुष्ठान से, शिल के प्रभाव से चमत्कार होते हैं रिद्धि-सिद्धि प्राप्त होती है

ब्रह्मचारी तरुण भैया जी ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने कहा था कि भूतकाल को सुधारने के लिए एक बार सिद्ध चक्र विधान करना चाहिए, वर्तमान को सुधारने के लिए चारित्र शुद्धि व्रत करना चाहिए, भविष्य को सुधारने के लिए एक प्रतिमा विराजमान करवाना चाहिए,

मुनि श्री विमल सागर जी महाराज के दूसरी बार तीन उपवास की पारणा संपन्न हुई जिसका सौभाग्य उकावत श्रीपाल, दीपक, मुदित परिवार को प्राप्त हुआ पंचकल्याणक महोत्सव में *चतुर्थ महामंडलेश्वर* बनने का सौभाग्य उकावत श्रीपाल परिवार को प्राप्त हुआ कार्यक्रम की तैयारियां बड़े स्तर पर चल रही है,विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है, इसकी तैयारियों में प्रमुख रूप से सकल जैन समाज कमेटी, जैन युवा संगठन , मुनि, त्यागी सेवा कमेटी, जयोदय महिला मंडल ,चंदनबाला बालिका मंडल,पाठशाला परिवार आदि के सदस्य तैयारियो में जुटे हैं कमेटी ने बताया कि अहिंसा मंदिर हेरो डैम में 29 दिसंबर को परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 52वे आचार्य पद आरोहण दिवस मनाया जाएगा इसके अंतर्गत वृक्षारोपण, गरीबों को भोजन,औषधि, वस्त्रदान , मिष्ठान वितरण किया जाएगा

Edited by SAUMYA UKAWAT
Link to comment
Share on other sites

  • SAUMYA UKAWAT changed the title to भक्ति से आराधना करती गई और रोग दूर होते चले गए
×
×
  • Create New...