Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

जो मंदिर में झाड़ू लगाता है उसके कर्म झड़ जाते है


Recommended Posts

घाटोल 20/11/2023

 

*लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए*

 

*जो मंदिर में झाड़ू लगाता है उसके कर्म झड़ जाते है* 

 

*असाता कर्म भक्ति के माध्यम से समाप्त हो जाते हैं* 

 

श्री दिगंबर जैन अहिंसा मंदिर हेरो डेम घाटोल जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) मे परम पूज्य सर्वश्रेष्ठ साधक

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य 

मुनि श्री विमल सागर जमहाराज ,मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज, मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज, मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में 20 नवंबर 2023 को प्रातः काल की वेला में धर्मसभा का आयोजन हुआ इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि सभी सीए , डॉ ,एमबीए, इंजीनियर आदि की डिग्री ले रहें है लेकिन अपने कल्याण के बारे में नही सोच रहे है घर बनाते है, लेकिन अपने आत्मघर की नही सोचते है, जीवन बुलबुला है कब फूट जाएं कह नही सकते, प्रभु का मंदिर बनाना सिद्धों की यात्रा का निमित्त है, जो साथ में नही जाना है उसके लिए दिन रात मेहनत करते है, खाल मिली थी यही खाली हाथ जाता हूं, नंदीश्वरद्वीप में भक्ति, पूजा ,आराधना के माध्यम से अधिक मात्रा में द्रव्य चढ़ा कर पुण्य का संचय करते है, 8 दिन पाप का त्याग करके पूजन भक्ति की जाती है, दान ,त्याग के माध्यम से ऐसा मंदिर निर्माण हो जो निर्वाण के लिए कारण बने, लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए, ऐसा कहना चाहिए बड़ा सा सुंदर सा मंदिर बनायेंगे ,मंदिर बनाने का पुण्य समाप्त नहीं होता है, खजुराहो में प्रशस्ति में लिखा है जो मंदिर की पूजन आदि की व्यवस्था करेगा में उसका दासानुदास रहूंगा, फिरोजाबाद में बड़े सेठ मंदिर में झाड़ू लगाते थे ,जो मंदिर में झाड़ू लगाता है उसके कर्म झड़ जाते है.

मुनिश्री अनंत सागर जी महाराज ने कहा कि जिसने अपने जीवन को भक्ति से जोड़ लिया वह आगे बढ़ जाता है ,तप, दान ,पूजा ,साधना से भी व्यक्ति आगे बढ़ जाता है, प्रभु की उपासना से जीव प्रभु बन जाता है ,असाता कर्म भक्ति के माध्यम से समाप्त हो जाते हैं, इस पर्व में विशेष पुण्य इकट्ठा होता है, पहले प्रचार, प्रसार के साधन नही थे लेकिन भक्ति बहुत थी, पूजन आदि से अपने जीवन को अच्छा बनाए.

Edited by SAUMYA UKAWAT
Link to comment
Share on other sites

  • SAUMYA UKAWAT changed the title to जो मंदिर में झाड़ू लगाता है उसके कर्म झड़ जाते है
×
×
  • Create New...