Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

पंचकल्याणक महोत्सव का मोक्षकल्याणक, गजरथ परिक्रमा ,शांति महायज्ञ के साथ हुआ समापन


Recommended Posts

14/03/2023

 इंदौर

श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कुुमेड़ी एम.आर 10 रोड होटल निर्वाणा के पास इंदौर (मध्यप्रदेश) में सर्वश्रेष्ठ साधक *आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज* के शिष्य 

*मुनि श्री विमल सागर महाराज जी ससंघ,

 के सानिध्य में एवं

प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारीविनय भैया जी "सम्राट" बंडा

ब्रह्मचारी अभय भैया जी "आदित्य" ब्रह्मचारीअनिल भैया जी इंदौर के निर्देशन में

14 मार्च को पंचकल्याणक महोत्सव विश्व शांति महायज्ञ गजरथ परिक्रमा का मंगल क्रियाओं के साथ समापन हुआ। प्रातः काल प्रभु का मोक्ष गमन, हुआ अग्निकुमार देवों ने संस्कार किए, फिर हवन विश्व शांति महायज्ञ हुआ इसके पश्चात

गजरथ की 7परिक्रमा पंडाल की हुई इसमें गजरथ में प्रभु विराजमान थे ऐरावत हाथी भी चल रहे थे लोग केसरिया और पीले वस्त्रों में भक्ति पूर्वक नृत्य करते हुए चल रहे थे,, मुनि श्री चल रहे थे ब्रह्मचारी भैया, ब्रह्मचारिणी दीदी एवं इंद्रगण चल रहे थे, इसके पश्चात इसके पश्चात नवीन मंदिर के शिखर पर कलशारोहण, किया गया, ध्वज स्थापित, किया गया, भगवान की पिच्छी और कमंडल लेने का सौभाग्य भगवान के माता पिता बने रमेश चंद जैन, श्रीमती प्रभा जैन ,सौधर्मेंद्र प्रयंक जैन, श्रीमती शालिनी जैन को प्राप्त हुआ कमेटी ने बताया कि भगवान का महामस्तकभिषेक होगा, 19 मार्च को गोमटगिरी में बाहुबली भगवान का दोपहर में 1 बजे महामस्तकभिषेक होगा 18 से 26 मार्च तक स्मृति नगर में इंदौर में प्रथम बार 72 समोसारण विधान होगा

इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार जैसे दूध में घी रहता है ऐसे ही हमारी आत्मा रहती है, आज प्रभु को मुक्ति हो गई आपको भी मुक्ति हो गई ,आप पूजा, अर्चना ऐसे ही करते रहे।

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...