Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

श्री जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई  , दान से होती है गरीबी दूर -मुनि श्री भावसागर जी महाराज (पंच परमेष्ठि विधान, समापन विश्व शांति महायज्ञ )


Recommended Posts

कालापीपल 15/12/2022
 
 राष्ट्रहित चिंतक आचार्य श्री  विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री  विमलसागर जी महाराज, मुनि श्री  अनंतसागर जी महाराज, मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज, मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में 15 दिसंवर को  2022 गुरुवार
कोश्रीचंदप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश में पंच परमेष्ठि विधान का समापन हुआ प्रातः काल अभिषेक ,शांतिधारा हुई इसके बाद पूजन ,हवन विश्व शांति,महायज्ञ ,शिखर पर ध्वजा स्थापना हुई दोपहर में  
श्री जी की विशाल शोभायात्रा, नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली, घर घर में लोगो ने भगवान की आरती की एंव मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया लोग भक्ति में नृत्य करते हुए चल रहे थे , लोग सफेद,लाल वस्त्र में पगड़ी बांधे नजर आ रहे थे , सभी का सम्मान हुआ , अभिषेक  हुआ और,मुनि श्री के प्रवचन, हुए
 , कार्यक्रम का संचालन शुभांशु जैन शहपुरा ने किया मुनि संघ का पाद प्रक्षालन प्रदीप छाबड़ा परिवार ने किया 
इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भावसागर जी महाराज ने कहा कि धन जो जोड़ के रखता है उसके धन में जंग लग जाती है ,कोई दानी है कोई प्रिय बोलने वाला है किंतु दानी और प्रिय बोलने वाले लाखों में भी दुर्लभ हैं, तुम्हारे द्वारा जोड़े गए धन से समाज ,देश ,समूह का कल्याण हो संस्कृति की रक्षा हो ,हमारे देश में त्यागी की पूजा होती है और दानीकी प्रशंसा, धन की सफलता दान में है ,दान से शत्रुता का नाश होता है ,दान देने से कोई आज तक गरीब नहीं हुआ ,दान से गरीबी दूर होती है ,दान से पूरी दुनिया में यश कीर्ति फैलती है, दान भगवान बनाता है, दान बोल कर नहीं देने से बहुत सी बीमारियां होती हैं, विघ्नआते हैं ,धन कमाने में पाप लगता है दूसरे लोग खा जाते हैं अपने धन का दूसरा मालिक बन जाता है और आप नौकर बन जाते हैं , मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि कंजूस देने के नाम पर पीछे हट जाता है ,ऐसा जोड़ना किस काम का जो रखा रहे ,दान के सात क्षेत्रों में जो धन लगाता है उसका धन कई गुना वृद्धि को प्राप्त होता है, पहले लोग सैकड़ों एकड़ भूमि का दान मंदिर को देकर गए ,भगवान के लिए अच्छा विमान बनवाना चाहिए!

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...