Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

कितना समय बर्बाद जा रहा है आप देखें-मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज (पंच परमेष्ठि विधान तीसरा दिन )


Recommended Posts

कालापीपल1 3/12/2022

परम पूज्य  .आचार्य श्री  विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री  विमलसागर जी महाराज ससंघ

के सानिध्य में 13 दिसंवर को  2022 मंगलवार  *को* श्रीचंदप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश में पंच परमेष्ठि विधान के अंतर्गत  अभिषेक ,शांतिधारा मुनि श्री भावसागरजी महाराज के मुखारविंद से हुई, इसके बाद पूजन ,हुई मंडल पर कलश स्थापित किए गए ,विधान संपन्न हुआ रात्रि में महा आरती  चल रही है, लोगों  भक्ति में झूम उठे , कार्यक्रम का संचालन शुभांशु जैन शहपुरा ने किया संगीतकार प्रशांत जैन ठेमी ने मधुर संगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने कहा कि भक्ति के माध्यम से पुण्य संचय होता है ,लोगों के पास प्रभु के लिए समय नहीं रहता है ,बड़ा पुण्य का उदय है जो इस अनुष्ठान में आप शामिल हुए हैं ,आयु हर पल घट रही है इसलिए सावधान रहें ,प्रभु की आराधना सबसे अच्छी वस्तु है ,भक्ति के अवसर दुर्लभता से मिलते हैं ,काम जिंदगी भर में भी नहीं निपटेगे, समय की बर्बादी से बचें ,काम कम है फालतू के काम ज्यादा है, कितना समय व्यर्थ जा रहा है आप देखें ,जब हम उठते हैं तब लोग रात में सोते हैं, भक्ति के माध्यम से कष्ट दूर हुए हैं ,प्रत्येक दिन भक्ति करें नियम संकल्प लें, भगवान ही औषधि हैं ,मंत्र है!
 *आगामी कार्यक्रम इस प्रकार होगे* 14 दिसंबर 2022 बुधवार प्रातः,7बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 7 : 30 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे  शास्त्र  प्रवचन, 9बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम
*कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखें*
🌺🌷🌸💮🏵️🌻💐
https://youtu.be/mfWLSQa3Yjw

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...