Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

*पिच्छिका परिवर्तन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ*


Recommended Posts

भोपाल 13/11/2022  large.10FA8D73-243F-4C1D-85BB-B4618B7146FE.jpeg.63c096dc48894dee20268c4fde4ece98.jpeg
*पिच्छिका लेने वालों की ताली बजा कर अनुमोदना करो  - मुनि श्री*
सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी, मुनि श्री अनंत सागर जी,मुनि श्री धर्म सागर जी,मुनि श्री भाव सागर जी महाराज, के सानिध्य में, एवं ब्रह्मचारी अविनाश भैया  भोपाल के निर्देशन में 13 नवंबर 2022 रविवार को जैन समाज के उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों का समागम हुआ जिसमें विभिन्न चर्चाएं हुईं! इस अवसर पर    धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने कहा कि " आज का दिवस संयम उपकरण परिवर्तन का  दिन है आचार्य श्री के हाथ से कुंडलपुर में  पिच्छिका प्राप्त हुई थी पुण्य के कार्य बड़े रूप में होना चाहिए मुनि श्री विमल सागर जी ने कहा कि मुद्रा मान्य होती है मुनि के पास       पिच्छि कमंडल है तो वह मान्य है उपकरण वही कहलाते हैं जो आत्मा का उपकार करते चले जाएं जिसके ह्रदय में सदा दया रहती है वह , सर्वोत्कृष्ट मंगल है पिच्छिका लेने वालों की ताली बजा कर अनुमोदना करो , अधिकारियों को मेरा आशीर्वाद है! 
*


मुनि श्री  विमल सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका  लेने का सौभाग्य  हरिश्चंद्र जैन, 
श्री मती गुणमाला जैन, राहुल जैन
अहिंसा विहार भोपाल 
 परिवार को
प्राप्त हुआ।

मुनि श्री  अनंत सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य श्री  अतुल कुमार सिंघई( सचिव पिपलानी जैन मंदिर) 
श्री मती उपासना सिंघई भोपाल
*

मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज की पुरानी  पिच्छिका लेने का सौभाग्य श्री अनुराग कुमारजैन (शिक्षक) 
श्री मती अंजना जैन,  ( खिमलासा वाला परिवार) को प्राप्त हुआ।
मुनि श्री भाव  सागर जी महाराज की पुरानी पिच्छिका लेने का सौभाग्य श्रीमान, आकाश कुमार जैन पंचरत्न   श्रीमती सुनीता जैन पंचरतन परिवार  को  प्राप्त हुआ ।प्रातःकाल अभिषेक, शांतिधारा, मुनि श्री के सानिंध्य में हुई। और  पूजन हुई। जैन अधिकारी समागम का आयोजन किया गया जिसमें उच्च पदों पर, आसीन, अधिकारियों का उद्बोधन हुआ युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया
मंगलाचरण, चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलित, शास्त्र अर्पण, पाद प्रक्षालन, हुआ आचार्य श्री की महा पूजन मुनि श्री भाव सागर जी के मुखारबिंद से संपन्न हुई किया गया पाठशाला शिव नगर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, मंच संचालन मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने किया  चातुर्मास में अखबारों के समाचारों के  संकलन की पुस्तक जिनधर्मवाणी का विमोचन  किया गया बच्चों ने गुल्लक के पैसों का मंदिर के लिए दान
इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न नगरों से लोग शामिल हुए श्री दिगंबर जैन पंचायत ट्रस्ट कमेटी श्री आदिनाथ दिगंबर जैन पंचबालयति सहस्त्र कूट जिनालय समिति  एम. पी नगर एवं आचार्य श्री विद्या सागर संस्थान  के तत्वाधान में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्य क्रम इस लिंक पर देखें
https://youtu.be/BuMc-nTpy8M

 

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...