Jump to content
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

मप्र विधानसभा परिसर में होगा "जैन समागम 2017"


Recommended Posts

राष्ट्रीय संगोष्ठी और अभा कवि सम्मेलन भी

भोपाल। आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के पचासवे दीक्षा वर्ष के अवसर पर 5 नवम्बर रविवार को भोपाल के विधानसभा परिसर में जैन दर्शन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, जैन समागम 2017 और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा. कृष्णगोपाल संबोधित करेंगे।

आयोजन के सूत्रधार रवीन्द्र जैन पत्रकार ने बताया कि आचार्यश्री का संयम स्वर्ण महोत्सव पूरे देश में श्रध्दा व आस्था से मनाया जा रहा है। 5 नवम्बर को आचार्यश्री का 46 वां आचार्य पदरोहण दिवस है। इस अवसर पर भोपाल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

 

राष्ट्रीय संगोष्ठी : 5 नवम्बर रविवार को विधानसभा स्थित मानसरोवर सभागृह में सुबह 10 बजे "जैन दर्शन की प्रासंगिकता और दायित्व बोध" पर संगोष्ठी का शुभारंभ होगा। पवन जैन आईपीएस विषय प्रवर्तन करेंगे। संगोष्ठी को आरएसएस के सह सरकार्यवाह डा. कृष्णगोपाल जी एवं जैनधर्म के विद्वान डा. वीरसागर जैन दिल्ली संबोधित करेंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता मप्र के वित्त मंत्री जयंत मलैया करेंगे।

 

जैन समागम 2017 :  इसी सभागार में दोपहर एक बजे जैन समागम 2017 शुरू होगा। इसमें जैन समाज के अधिकारी, राजनेता, उद्योगपति, समाजसेवी, डाक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, साहित्यकार पत्रकार शामिल होकर आचार्यश्री के व्यक्तित्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सरोकार, जैनत्व की स्वीकारिता, जैन विरासत का संरक्षण व संवर्धन, संतों की सुरक्षा और परस्पर सहयोग विषयों पर विमर्श करेंगे। जैन समागम को मप्र के श्रमायुक्त शोभित जैन, ग्वालियर कलेक्टर राहुल जैन, समाजसेवी ह्रदयमोहन जैन सहित समाज की कई हस्तियां संबोधित करेंगी। बाल ब्रह्मचारी विनय भैया समापन उद्बोधन देंगे। जैन समागम का संचालन नितिन नांदगांवकर करेंगे।

 

अभा कवि सम्मेलन : विधानसभा परिसर में शाम 6.30 अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कवि सम्मेलन में पवन जैन भोपाल, गजेन्द्र सोलंकी दिल्ली, रमेश शर्मा चित्तौड़गढ, तुषा शर्मा मेरठ, चौधरी मदनमोहन समर भोपाल, दिनेश दिग्गज उज्जैन और अशोक सुन्दरानी सतना अपनी रचानाएं प्रस्तुत करेंगे। रात्रि 10 बजे आचार्यश्री के चित्र की आरती के साथ समारोह का समापन होगा।

 

- रवीन्द्र जैन पत्रकार 
  आयोजन के सूत्रधार 
   9425401800

Link to comment
Share on other sites

Create an account or sign in to comment

You need to be a member in order to leave a comment

Create an account

Sign up for a new account in our community. It's easy!

Register a new account

Sign in

Already have an account? Sign in here.

Sign In Now
×
×
  • Create New...