About This File
01 आलाप पद्वति [Alaap Padhvti.pdf]
इस ग्रन्थ का नाम यद्यपि आलापपद्वति (बोलचाल की रीति ) है तथापि इसका अपरनाम ' द्रव्यानुयोग प्रवेशिका ' है | इसमें द्रव्य, गुण, पर्याय, स्वभाव, प्रमाण ओर नय आदि का कथन है | द्रव्यानुयोग के स्वाध्याय से पूर्व आलापपद्वति का ज्ञान होना अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना द्रव्यानुयोग में प्रवेश तथा उसका यथार्थ बोध नहीं हो सकता है |