Jump to content
मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता प्रारंभ ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

7 अगस्त 2021 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज प्रवचन प्रतिभास्थली , पूर्णायु (तिलवारा घाट जबलपुर)

   (0 reviews)

Recommended Comments

हमें प्रतिदिन खादी - हथकरघा का उपयोग करना चाहिए ।

 

चार्य गुरुवर श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज ने हथकरघा दिवस के अवसर पर कहा की खादी का कोई एक दिन नहीं होता हमें प्रतिदिन खादी - हथकरघा का उपयोग करना चाहिए । विश्व में पौराणिक काल में हथकरघा का ही उपयोग किया जाता था । आज के आधुनिक युग में अनेक वस्त्रों को पॉलिश के लिए अहिंसक पदार्थों का उपयोग किया जाता है जो वस्तुतः अहिंसक लोगो को वस्त्रों को पहनने के अयोग्य बना देते हैं । विश्व में सभी लोग किसी ना किसी तरह का पहनावा पहनते है अपने को सुरक्षित रखने के लिए । वह शाकाहारी हो या मांसाहारी , दोनों ही तरह के लोगों में वस्त्रो का प्रचलन है। भारत ने हमेशा इस तथ्य को नजर में रखकर शाकाहार का प्रचार किया है शाकाहारी वस्तु या वस्त्र यानी हथकरघा से निर्मित स्वदेशी वस्त्र हमें निरंतर अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं । इसी तरह भोजन में शाकाहारी या मांसाहारी दो तरह के लोग होते हैं, विश्व में मांसाहार करने वालों की संख्या सर्वाधिक है अनेक मांसाहारी यह कहते हैं कि जो पौष्टिकता मांसाहार में है वह शाकाहार में नहीं है लेकिन जीव विज्ञानी इस बात को साबित कर चुके हैं कि जितनी पौष्टिकता मांसाहार में है उससे कहि अधिक पौष्टिकता शाकाहार में भी है । शाकाहार में यदि पौष्टिकता की कमी होती तो शाकाहारीयो का जीवन ही मुश्किल हो जाता , वैज्ञानिकों ने सिद्ध किया है कि शाकाहारी की बुद्धि तेज होती है। शाकाहार भी खाद्य और अखाद्य दोनों होते हैं, तामसिक भोजन बुद्धि पर प्रभाव डालता है उस से परहेज किया जाना चाहिए, बल्कि हम कह सकते हैं कि बचपन से कोई भी तामसिक पदार्थ का सेवन नहीं करता। शेर, चीता जैसे भयंकर हिंसक जानवर के बच्चे भी बचपन में मांसाहार नहीं करते, मां का दूध पीते हैं और अपनी ही मां का दूध पीते हैं, यह मां का दूध और उसके तत्व जीवन के अंतिम क्षण तक उसके शरीर में बने रहते हैं । हर मां 5-7 वर्षों तक बच्चों के भोजन पर निगरानी रखती है, आज पश्चिमी देशों की देखा देखी कई लोग तामसिक भोजन का अनुसरण कर रहे हैं, यही बीमारियों का कारण है, महामारी के इन 2 वर्षों में वैज्ञानिकों ने स्वीकार किया है कि हमें शाकाहारी ही रहना चाहिए । कोरोना महामारी चीन के मांसाहार के कारण मनुष्य के शरीर में पहुंची , अब तो चीन में भी बड़ी मात्रा में लोग शाकाहार अपना रहे हैं यदि आपको सदैव स्वस्थ रहना है तो शाकाहार ही अपनाना चाहिए।

Link to comment

Create an account or sign in to comment

You need to be a member in order to leave a comment

Create an account

Sign up for a new account in our community. It's easy!

Register a new account

Sign in

Already have an account? Sign in here.

Sign In Now

×
×
  • Create New...