Jump to content
मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता प्रारंभ ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

HARSH SINGHAI

Members
  • Posts

    62
  • Joined

  • Last visited

 Content Type 

Forums

Gallery

Downloads

आलेख - Articles

आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला

विचार सूत्र

प्रवचन -आचार्य विद्यासागर जी

भावांजलि - आचार्य विद्यासागर जी

गुरु प्रसंग

मूकमाटी -The Silent Earth

हिन्दी काव्य

आचार्यश्री विद्यासागर पत्राचार पाठ्यक्रम

विशेष पुस्तकें

संयम कीर्ति स्तम्भ

संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता

ग्रन्थ पद्यानुवाद

विद्या वाणी संकलन - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन

आचार्य श्री जी की पसंदीदा पुस्तकें

Blogs

Events

Profiles

ऑडियो

Store

Videos Directory

Everything posted by HARSH SINGHAI

  1. राष्ट्रहित चिंतक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज मुनि श्री भाव सागर जी महाराज का प्रवास इंदौर में चल रहा है । इसके अंतर्गत प्रतिदिन मुनि श्री ससंघ मंदिर के दर्शनार्थ पहुंच रहे है इसी कड़ी मे 31 जनवरी की श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर विजय नगर मे धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भाव सागर जी महाराज ने कहा कि ज़िद करो दुनिया बदलो जीत हो या हार हमेशा रहो तैयार, हमेशा शुद्धि और विशुद्धि पूर्वक मंत्र की माला फेरना चाहिए । मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि जो पंचकल्याणक मे शामिल होता है उसके भी एक दिन पंचकल्याणक होते है । संचालक ने बताया कि 8 से 14 मार्च 2023 को होने वाले पंचकल्याणक जोकि निरवाना होटल के पास कुमेड़ी में होने जा रहा है उसका पात्र चयन 6 फरवरी 2023 दिन रविवार को उदासीन आश्रम पलासिया में होगा । इसके बाद 26 अप्रैल से 2 मई 2023 तक तुलसी नगर में पंचकल्याणक होंगे , इसके पूर्व 10 से 17 फरवरी तक सिद्धचक्र महामंडल विधान उदय नगर मे होगा, फिर 24 फरवरी से 4 मार्च तक नसिया जी मे सिद्धचक्र महामंडल विधान होगा । मुनि संघ विजय नगर से विहार करते हुए स्कीम 78 मे दर्शन करते हुए फिर सुखलिया दर्शन करते हुए क्लर्क कॉलोनी पहुंचे । 31 जनवरी को रात्रि विश्राम क्लर्क कॉलोनी मे किया, 1 फरवरी को आहारचर्या क्लर्क कॉलोनी मे संपन्न होगी ।
  2. 3-4 फरवरी 2023 शुक्रवार-शनिवार *कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर वैभावनगर इंदौर (मध्य प्रदेश) *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज मुनि श्री 108 अनंत सागर जी महाराज मुनि श्री 108 धर्म सागर जी महाराज मुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज निर्देशन: ब्र. सुनील भैया जी इंदौर(अनंतपुरा) *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* 3 फरवरी 2023 शुक्रवार शाम 3 बजे मुनि संघ की भव्य अगवानी गोयल नगर मंदिर से वैभवनगर मंदिर 4 फरवरी 2023 शनिवार प्रातः 7 बजे मूलनायक 1008 श्री पद्मप्रभ भगवान का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा,पूजन , मुनि श्री के प्रवचन 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 🙏🍁🍃*विशेष निवेदन** सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! *कार्यक्रम का प्रसारण* जैनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल पर, भी प्रसारण होगा🌻 🌺🌷🏵️ *आयोजक* / *निवेदक* श्री 1008 पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कमेटी वैभवनगर सकल दिगंबर जैन समाज , इंदौर (मध्य प्रदेश) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐 *संपर्क सूत्र* ☎️ 9826070758, 9753019999, 9329043033, 9926083802 *गूगल मैप की लिंक देखें* Shri 1008 Padamprabh Digamber Jain Mandir, 74-C, Vaibhav Nagar, Kanadia Road, Indore (M.P.)
  3. *परम पूज्य मुनि श्री 108 विमलसागर* *जी महाराज* *पूर्व का नाम* बा.ब्र. श्री ब्रजेश जी जैन : *जन्म* 15.04.1975मंगल चैत्रकृष्ण 4 बरोदिया कलां जिला-सागर (म.प्र.) (बाद में ललितपुर) (उ.प्र.) *शिक्षा*: बारहवीं, शास्त्री (प्रथम वर्ष) *ब्रह्मचर्य व्रत* :28.04.1998 भाग्योदय तीर्थ सागर (म.प्र.) *मुनि दीक्षा*:22.04.1999 गुरुवार वैशाख शुक्ल 7 नेमावर (म.प्र.) *दीक्षा प्रदाता :परम पूज्य* आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज *विशेष* आप निर्यापक मुनि श्री 108सुधासागर जी महाराज के गृहस्थ जीवन की मौसी के लड़के हैं एवं आर्यिका श्री 105 अनुगममति माता जी आपकी चचेरी बहिन है। *परम पूज्य मुनि श्री १०८ अनंत सागर* *जी महाराज* *पूर्व का नाम* बा.ब्र. श्री मनोज जी जैन (मोदी) *जन्म* 28.04.1971 ललितपुर) (उ.प्र.) *शिक्षा*: हाई स्कूल *ब्रह्मचर्य व्रत* :28.04.1998 भाग्योदय तीर्थ सागर (म.प्र.) *मुनि दीक्षा*:22.04.1999 गुरुवार वैशाख शुक्ल 7 श्री दिगम्बर जैन सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर जी तह. खातेगांव जिला-देवास (म.प्र.) *दीक्षा प्रदाता :परम पूज्य* आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज *विशेष* आपके गृहस्थ जीवन के भाई मुनि श्री १०८ भावसागर जी महाराज एवं भतीजे क्षु,श्री तन्मय सागर जी महाराज हैं जो आपके ही गुरू से दीक्षित हैं। *परम पूज्य मुनि श्री १०८ धर्म सागर* *जी महाराज* *पूर्व का नाम* बा.ब्र. श्री पंकज जी जैन *जन्म* 09.07.1976 ललितपुर) (उ.प्र.) *शिक्षा*: बीएससी (बायो) एमए. (प्री) *ब्रह्मचर्य व्रत* :16.09.1997 नेमावर(म.प्र.) *मुनि दीक्षा*:22.04.1999 गुरुवार वैशाख शुक्ल 7 श्री दिगम्बर जैन सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर जी तह. खातेगांव जिला-देवास (म.प्र.) *दीक्षा प्रदाता :परम पूज्य* आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज *परम पूज्य मुनि श्री १०८ भाव सागर* *जी महाराज* *पूर्व का नाम* बा.ब्र. श्री मनीष जी जैन (मोदी) *जन्म* 28.07.1976 ललितपुर) (उ.प्र.) *शिक्षा*: बीए रेडियो, टीवी कोर्स *ब्रह्मचर्य व्रत* :23.08.2001 दयोदय तीर्थ जबलपुर (म.प्र.) *मुनि दीक्षा*:21.08.2004 शनिवार द्वितीय श्रावण शुक्ल छठ जबलपुर (मध्य प्रदेश) *दीक्षा प्रदाता :परम पूज्य* आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज *विशेष* आपके गृहस्थ जीवन के भाई मुनि श्री १०८ अनंत सागर जी महाराज एवं भतीजे क्षु,श्री तन्मय सागर जी महाराज हैं जो आपके ही गुरू से दीक्षित हैं।
  4. *पूरे विश्व के लोग पलक पावडे बिछाए इस क्षण को देखने के लिए तैयार है* ☘️🌹🛕🍃🌺🏵️🌷🌹 *महा आगवानी* 29 जनवरी 2023 स्थल देवास रोड से पंचबालयति मंदिर, इंदौर (मध्य प्रदेश) 🍃🌼🌼🍃🌺🏵️🌷🌹 💐🏵️🌻🌺🌷🌞💐 मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिरा माहराज के शिष्य मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज मुनि श्री 108 अनंत सागर जी महाराज मुनि श्री 108 धर्म सागर जी महाराज मुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज 🏵️🌷🌺🌻 *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* 29 जनवरी 2023 रविवार दोपहर 1:00 बजे देवास रोड पर भव्य महा अगवानी होगी फिर पंचबालयति मंदिर पहुंचेंगे 🙏🍁🍃* *विशेष निवेदन** सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! बाहर के अतिथियों की आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था है । *कार्यक्रम का प्रसारण* जैनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर होगा एवं जिनवाणी चैनल, पर भी प्रसारण होगा🌻🌺 *आयोजक* / *निवेदक* सकल दिगंबर जैन समाज इंदौर (मध्य प्रदेश ) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐 *संपर्क सूत्र* 62329 67108,94254 78846,94259 03301,94250 58444,
  5. मैंना20/01/2023 *, पंच परमेष्ठीविधान,शिखर पर ध्वज स्थापना के साथ मोक्ष कल्याणक संपन्न हुआ* विश्वहित चिंतकआचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज मुनि श्री धर्मसागर जी महाराज मुनि श्री भावसागर जी महाराज,के सानिध्य में एवं ब्रह्मचारी मनोज भैया जबलपुर के निर्देशन में 19 जनवरी 2023 , को श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर मैना तहसील आष्टा जिला सीहोर( मध्य प्रदेश) में , पंच परमेष्ठी विधान संपन्न हुआ एवं 20 जनवरी को,शिखर पर ध्वज स्थापित किया गया, श्री आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया ,प्रातः काल सभी प्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक शांतिधारा,पूजन , संपन्न हुई श्रीआदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू अर्पण किया गया, शिखर पर ध्वजा, स्थापित की गई , इस अवसरमुनि पर धर्म , सभा को संबोधित करते हुए , मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि सिद्धो को जो सुख मिलता है उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती, मोक्ष कल्याणक मनाया जा रहा है उनका जिन्होंने मोक्ष प्राप्त कर लिया
  6. 19-20जनवरी 2023 गुरुवार ,शुक्रवार *कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर मैना तहसील आष्टा जिला सीहोर (मध्य प्रदेश ) 🍃🌼*🌼🍃🌺🏵️🌷🌻 *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🌞💐 मूकमाटी रचयिता परमपूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *✨विधानाचार्य* 🎙️🎙️ब्रह्मचारी मनोज (लल्लन) भैया जी जबलपुर *⚜️महापुण्यवर्धक कार्यक्रम⚜️* 19 जनवरी 2023 गुरुवार प्रातः7:00 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन दोपहर 1 बजे पंच परमेष्ठी विधान दोपहर 3:00 मुनि श्री के प्रवचन , रात्रि 8 बजे महाआरती 20 जनवरी 2023 शुक्रवार प्रातः8:00 बजे महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा ,पूजन , श्री आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू अर्पण , शिखर पर ध्वज स्थापना , मुनि श्री के प्रवचन 🙏🍁🍃 *विशेष निवेदन* सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! बाहर के अतिथियों की आवास एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी पर भी प्रसारण होगा🌻🌺🌷🏵️ *प्रचार सहयोगी* *वेबसाईट* : *www.vidyasagar.guru www.jindharma.com *फेसबुक*: jindharma *ट्वीटर* : jindharma *वाट्स एप्प* : jindharma.com *एप्प*: acharya shri vidyasagar *यू ट्यूब*: jaindharmvani जैनधर्म वाणी *इंस्टाग्राम* - jindharmavani *आयोजक* / *निवेदक* श्री1008 पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवम सकल दिगंबर जैन समाज मैना जिला सीहोर (मध्य प्रदेश ) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐 *संपर्क सूत्र* 9993119424 , 9993163166 , 9589045793 , 9617754545 *गूगल मैप की लिंक देखें* https://maps.app.goo.gl/QxyPdP4buCNUy9Js9
  7. *🪔 महामस्तकाभिषेक महोत्सव*🪔 *🎗️अतिशय क्षेत्र जामनेर🎗️* *🔅सानिध्य🔅* आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज की परम प्रभावक शिष्य *💫परम पूज्य मुनि श्री 108 विमल सागर महाराज जी ससंघ (🦚4 पिच्छी)* 🛕🛕🛕 📿 *मांगलिक कार्यक्रम*📿 *🔅दिनांक 31 दिसंबर 2022🔅* *🏳️‍🌈 रात्रि 9 बजे से-* - भक्तांबर जी का पाठ एक शाम प्रभु के नाम *🔅दिनांक 01 जनवरी 2023🔅* 🏳️‍🌈सुबह 8 बजे से- *श्री आदिनाथ भगवान का 1008 कलशों से* *महामस्तकाभिषेक* *🏳️‍🌈 दोपहर 1 बजे से-* मुनि संघ के प्रवचन । ◦•●◉✿🔸🔹🔸✿◉●•◦ *🌈पहुंचे मार्ग -* कालापीपल स्टेशन से जामनेर 9 कि.मी. शुजालपुर स्टेशन से जामनेर 9 कि.मी. भोपाल से जामनेर 85 कि.मी. इंदौर से जामनेर 150 कि.मी. ✍️हर्ष जैन करेली
  8. शुजालपुर 29/12/2022 परम पूज्य .आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद से उनके आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज, मुनि श्री अनंतसागर जी महाराज, मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज, मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी विनय भैया जी बंडा के निर्देशन में 9 से 14 मार्च 2023 तक निर्वाणा इंदौर में एवं 30 अप्रैल से 4 मई 2023 तक तुलसी नगर इंदौर में पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न होंगे 29 दिसंबर 2022 को श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर शुजालपुर जिला शाजापुर मध्य प्रदेश मे ब्रह्मचारी नितिन भैया इंदौर ,ब्रह्मचारी अभय भैया मंडला ,ब्रह्मचारी अनिल भैया अधिष्ठाता आश्रम इंदौर,ब्रह्मचारी विमल भैया एवं तुलसी नगर एवं निरवाना की कमेटी ने श्री परम फल अर्पण किया और इंदौर आने के लिए निवेदन किया
  9. कालापीपल 19/12/2022 राष्ट्रहित चिंतक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 19 दिसंवर 2022 सोमवार को श्रीचंदप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश में प्रातः काल श्री चंदप्रभ भगवान पारसनाथ भगवान के जन्म,तप कल्याणक पर1008 कलशों से महामस्तकाभिषेक , हुआ इसके बाद पूजन ,हुई दोपहर में मुनि संघ का शुजालपुर के लिए बिहार हुआ लोगों ने आरती की एंव मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि अभिषेक करने से पुण्य की वृद्धि होती है "जैनधर्म वाणी" या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें जिस से आप हमेशा देख सके कार्यक्रम और प्रवचन 👇👇👇👇👇👇 https://youtu.be/I5yApnhJ8VA 👆👆👆👆👆👆
  10. 19 दिसंबर 2022 सोमवार *कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश ) *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* 19 दिसंबर 2022 सोमवार श्रीचंदप्रभ, पार्श्वनाथ भगवान के जन्म, तप कल्याणक पर प्रातः 7 बजे मूलनायक श्रीचंदप्रभ, पार्श्वनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा,पूजन , मुनि श्री के प्रवचन 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 🙏🍁🍃*विशेष निवेदन** सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल पर, भी प्रसारण होगा🌻🌺🌷🏵️ *आयोजक* / *निवेदक* श्री 1008दिगंबर जैन चंद्रप्रभ मंदिर कमेटी, सकल दिगंबर जैन समाज ,कालापीपल जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश ) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐 *,*संपर्क सूत्र"* 98 26085060 9229234568,9425921374, *पहुंच मार्ग* कालापीपल रेलवे स्टेशन है! भोपाल से कालापीपल 60कि.मी.है *गूगल मैप की लिंक देखें* https://maps.app.goo.gl/rnc1XZgErtANMPjXA
  11. कालापीपल 15/12/2022 राष्ट्रहित चिंतक आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज, मुनि श्री अनंतसागर जी महाराज, मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज, मुनि श्री भावसागर जी महाराज के सानिध्य में 15 दिसंवर को 2022 गुरुवार कोश्रीचंदप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश में पंच परमेष्ठि विधान का समापन हुआ प्रातः काल अभिषेक ,शांतिधारा हुई इसके बाद पूजन ,हवन विश्व शांति,महायज्ञ ,शिखर पर ध्वजा स्थापना हुई दोपहर में श्री जी की विशाल शोभायात्रा, नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली, घर घर में लोगो ने भगवान की आरती की एंव मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया लोग भक्ति में नृत्य करते हुए चल रहे थे , लोग सफेद,लाल वस्त्र में पगड़ी बांधे नजर आ रहे थे , सभी का सम्मान हुआ , अभिषेक हुआ और,मुनि श्री के प्रवचन, हुए , कार्यक्रम का संचालन शुभांशु जैन शहपुरा ने किया मुनि संघ का पाद प्रक्षालन प्रदीप छाबड़ा परिवार ने किया इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री भावसागर जी महाराज ने कहा कि धन जो जोड़ के रखता है उसके धन में जंग लग जाती है ,कोई दानी है कोई प्रिय बोलने वाला है किंतु दानी और प्रिय बोलने वाले लाखों में भी दुर्लभ हैं, तुम्हारे द्वारा जोड़े गए धन से समाज ,देश ,समूह का कल्याण हो संस्कृति की रक्षा हो ,हमारे देश में त्यागी की पूजा होती है और दानीकी प्रशंसा, धन की सफलता दान में है ,दान से शत्रुता का नाश होता है ,दान देने से कोई आज तक गरीब नहीं हुआ ,दान से गरीबी दूर होती है ,दान से पूरी दुनिया में यश कीर्ति फैलती है, दान भगवान बनाता है, दान बोल कर नहीं देने से बहुत सी बीमारियां होती हैं, विघ्नआते हैं ,धन कमाने में पाप लगता है दूसरे लोग खा जाते हैं अपने धन का दूसरा मालिक बन जाता है और आप नौकर बन जाते हैं , मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि कंजूस देने के नाम पर पीछे हट जाता है ,ऐसा जोड़ना किस काम का जो रखा रहे ,दान के सात क्षेत्रों में जो धन लगाता है उसका धन कई गुना वृद्धि को प्राप्त होता है, पहले लोग सैकड़ों एकड़ भूमि का दान मंदिर को देकर गए ,भगवान के लिए अच्छा विमान बनवाना चाहिए!
  12. कालापीपल1 4/12/2022 परम पूज्य .आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 14 दिसंवर को 2022 बुधवार को* श्रीचंदप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश में पंच परमेष्ठि विधान के अंतर्गत अभिषेक ,शांतिधारा मुनि श्री भावसागरजी महाराज के मुखारविंद से हुई, इसके बाद पूजन ,विधान संपन्न हुआ रात्रि में महा आरती चल रही है, , कार्यक्रम का संचालन शुभांशु जैन शहपुरा ने किया इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमलसागर जी महाराज ने कहा कि पंच नमस्कार मंत्र के प्रभाव से सभी सिद्धियां हासिल हो जाती हैं,इस मंत्र से शाश्वत पद की प्राप्ति होती है, श्रीफल चढ़ाने से एक राज्य की प्राप्ति होती है प्रतिदिन भगवान को श्रीफल चढ़ाना चाहिए नहीं चढ़ा सकते हैं प्रतिदिन तो, सप्ताह में, महीने में भी चढ़ा सकते हैं, प्रभु के यहां कभी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए ,भगवान को जितना चढाते हैं उससे कहीं ज्यादा पाते हैं ,फल चढ़ाने से मोक्ष फल की प्राप्ति होती है! *आगामी कार्यक्रम इस प्रकार होगे* 15दिसंबर 2022 गुरुवार प्रातः,7बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,हवन विश्व शांति,महायज्ञ शिखर पर ध्वजा स्थापना, दोपहर 1बजे श्री जी की विशाल शोभायात्रा, अभिषेक आभार, सम्मान,मुनि श्री के प्रवचन, *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखें* 🌺🌷🌸💮🏵️🌻💐 https://youtu.be/3uPSuu9tRaw
  13. कालापीपल1 3/12/2022 परम पूज्य .आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 13 दिसंवर को 2022 मंगलवार *को* श्रीचंदप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश में पंच परमेष्ठि विधान के अंतर्गत अभिषेक ,शांतिधारा मुनि श्री भावसागरजी महाराज के मुखारविंद से हुई, इसके बाद पूजन ,हुई मंडल पर कलश स्थापित किए गए ,विधान संपन्न हुआ रात्रि में महा आरती चल रही है, लोगों भक्ति में झूम उठे , कार्यक्रम का संचालन शुभांशु जैन शहपुरा ने किया संगीतकार प्रशांत जैन ठेमी ने मधुर संगीत के माध्यम से प्रस्तुति दी इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज ने कहा कि भक्ति के माध्यम से पुण्य संचय होता है ,लोगों के पास प्रभु के लिए समय नहीं रहता है ,बड़ा पुण्य का उदय है जो इस अनुष्ठान में आप शामिल हुए हैं ,आयु हर पल घट रही है इसलिए सावधान रहें ,प्रभु की आराधना सबसे अच्छी वस्तु है ,भक्ति के अवसर दुर्लभता से मिलते हैं ,काम जिंदगी भर में भी नहीं निपटेगे, समय की बर्बादी से बचें ,काम कम है फालतू के काम ज्यादा है, कितना समय व्यर्थ जा रहा है आप देखें ,जब हम उठते हैं तब लोग रात में सोते हैं, भक्ति के माध्यम से कष्ट दूर हुए हैं ,प्रत्येक दिन भक्ति करें नियम संकल्प लें, भगवान ही औषधि हैं ,मंत्र है! *आगामी कार्यक्रम इस प्रकार होगे* 14 दिसंबर 2022 बुधवार प्रातः,7बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 7 : 30 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे शास्त्र प्रवचन, 9बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखें* 🌺🌷🌸💮🏵️🌻💐 https://youtu.be/mfWLSQa3Yjw
  14. कालापीपल11/12/2022 परम पूज्य .आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री विमलसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 11 दिसंवर को 2022 , रविवार *को* श्रीचंदप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश में पंच परमेष्ठि विधान के अंतर्गत पात्र चयन किया गया शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार जैन मुनि श्री के दर्शनार्थ आए उनके साथ एसडीएम ,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,थाना प्रभारी भी आए, कलेक्टर साहब ने कहा कि कालापीपल समाज का सौभाग्य है जो मुनि श्री के ज्ञान के माध्यम से प्रभावना हो रही है कार्यक्रम का संचालन शुभांशु जैन शहपुरा ने किया संगीतकार प्रशांत जैन ठेमी ने मधुर संगीत के माध्यम से भजन सुनाएं , इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि गुरुदेव को इन नगरोंके नाम याद हैं ,भावना ,भक्ति बड़े-बड़े कार्य सिद्ध कर देती है, आप विशिष्ट व्यक्ति का सम्मान कर रहे थे ,ऐसे व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है ,लोग सम्मान के लिए खड़े रहेंगे यदि आप दूसरों का सम्मान करेंगे ,दान से व्यक्ति ऊंचा उठता है ,विधान में पात्र बनने का सौभाग्य सौधर्मेंद्र राकेश छाबड़ा, महायज्ञनायक मांगीलाल जैन, भोजनशाला के लिए प्रदीप छाबड़ा, ने स्वीकृति दी ईशान इंद्र प्रदीप कुमार, ध्वजारोहणकर्ता का रमेश पेंटर परिवार,शांति कुमार सानत कुमार इंद्र का मनोज पांडेय को प्राप्त हुआ माहेंद्र इंद्र नरेंद्र कुमार जैन को प्राप्त हुआ *आगामी कार्यक्रम इस प्रकार होगे* 12 दिसंबर 2022 सोमवार प्रातः8बजे घटयात्रा ,ध्वजारोहण , जाप अनुष्ठान ,सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा,विधान, मुनि श्री के प्रवचन *13 से 15 दिसंबर 2022 तक* प्रतिदिन प्रातः6 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 8 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे शास्त्र प्रवचन, रात्रि 9:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम *15 दिसंबर 2022 गुरुवार प्रातः 7 बजे अभिषेक, ,पूजन , हवन ,विश्व शांति महायज्ञ ,मुनि श्री के प्रवचन ,श्री जी की विशाल शोभायात्रा
  15. 11से 15 दिसंबर 2022 *कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश ) *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *विधानाचार्य* शुभांशु जी शहपुरा *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* 11 दिसंबर 2022 रविवार प्रातः 8:00 पात्र चयन मुनि श्री के प्रवचन 12 दिसंबर 2022 सोमवार प्रातः8बजे घटयात्रा ,ध्वजारोहण , जाप अनुष्ठान ,सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा,विधान, मुनि श्री के प्रवचन *12 से 15 दिसंबर 2022 तक* प्रतिदिन प्रातः6 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 8 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे शुभांशु जी के द्वारा शास्त्र प्रवचन, रात्रि 9:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम *15 दिसंबर 2022 गुरुवार प्रातः 7 बजे अभिषेक, ,पूजन , हवन विश्व शांति महायज्ञ ,मुनि श्री के प्रवचन ,श्री जी की विशाल शोभायात्रा *विशेष योजना* 51,00/-सामान्य इंदृ इंद्राणी (वस्त्र भी प्राप्त होंगे) *आयोजक* / *निवेदक* श्री 1008दिगंबर जैन चंद्रप्रभ मंदिर कमेटीड सकल दिगंबर जैन समाज ,कालापीपल जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश ) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐 *पहुंच मार्ग* कालापीपल रेलवे स्टेशन है! भोपाल से कालापीपल 60कि.मी.है *गूगल मैप की लिंक देखें* https://maps.app.goo.gl/rnc1XZgErtANMPjXA
  16. 11से 15 दिसंबर 2022 *कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश ) *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 💐🌞 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य*☘️🌺 मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज ससंघ *विधानाचार्य* शुभांशु जी शहपुरा *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* 11 दिसंबर 2022 रविवार प्रातः 8:00 पात्र चयन मुनि श्री के प्रवचन 12 दिसंबर 2022 सोमवार प्रातः8बजे घटयात्रा ,ध्वजारोहण , जाप अनुष्ठान ,सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा,विधान, मुनि श्री के प्रवचन *12 से 15 दिसंबर 2022 तक* प्रतिदिन प्रातः6 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 8 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे शुभांशु जी के द्वारा शास्त्र प्रवचन, रात्रि 9:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम *15 दिसंबर 2022 गुरुवार प्रातः 7 बजे अभिषेक, ,पूजन , हवन विश्व शांति महायज्ञ ,मुनि श्री के प्रवचन ,श्री जी की विशाल शोभायात्रा *विशेष योजना* 51,00/-सामान्य इंदृ इंद्राणी (वस्त्र भी प्राप्त होंगे) *आयोजक* / *निवेदक* श्री 1008दिगंबर जैन चंद्रप्रभ मंदिर कमेटीड सकल दिगंबर जैन समाज ,कालापीपल जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश ) 🏵️🌷🌺🌻🌸🌼💐 *पहुंच मार्ग* कालापीपल रेलवे स्टेशन है! भोपाल से कालापीपल 60कि.मी.है *गूगल मैप की लिंक देखें* https://maps.app.goo.gl/rnc1XZgErtANMPjXA
  17. *💫परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य -* ✨मुनि श्री अक्षय सागर जी महाराज ✨मुनि श्री नेमिसागर जी महाराज ✨मुनि श्री शैल सागर जी महाराज ✨ मुनि श्री अचलसागरजी महाराज ✨ ऐलक श्री उपशम सागर जी महाराज *एवं* 🌟मुनि श्री विमलसागर जी महाराज 🌟मुनि श्री अनंतसागर जी महाराज 🌟मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज 🌟मुनि श्री भावसागर जी डमहाराज *~दिनाँक-* 6 दिसंबर 2022 , मंगलवार *~समय* -दोपहर 2ः30 बजे *⛳स्थान* :- श्रीआदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र जामनेर जिला शाजापुर मध्य प्रदेश *पहुंच मार्ग* कालापीपल रेलवे स्टेशन से 9 किमी.जामनेर है ,सुजालपुर रेलवे स्टेशन से 9 किमी.जामनेर है! भोपाल से कालापीपल 60कि.मी.है *गूगल मैप की लिंक देखें* https://maps.app.goo.gl/rnc1XZgErtANMPjXA *चलो करे गुरू तीर्थ वंदना अवसर बड़ा महान है* *संपर्क सूत्र* नरेंद्र कुमार जैन (अध्यक्ष) 9424839096 मनोज कुमार जैन (आर.एम) महामंत्री 9981417645 अतुल कुमार जैन सिरमौर( निर्माण संयोजक)9993461808 आनंद कुमार जैन (कोषाध्यक्ष) 9893617900 सुमित जैन (उपकोषाध्यक्ष)9669739479
  18. ☘️ 24नवंबर 2022 गुरुवार *कार्यक्रम स्थल* श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर गोदरमऊ भोपाल (मध्य प्रदेश ) 🍃🌼*🌼🍃 *अतिशयकारी आशीर्वाद प्रदाता*:- 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🙌🏻 🌞💐 मूकमाटी रचयिता परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज 🌺☘️ *पुण्यवर्धन सानिध्य* मुनि श्री 108 विमल सागर जी महाराज मुनि श्री 108 अनंत सागर जी महाराज मुनि श्री 108 धर्म सागर जी महाराज मुनि श्री 108 भाव सागर जी महाराज 🏵️🌷🌺🌻 *निर्देशन* - बाल ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल *महापुण्यवर्धक कार्यक्रम* नवंबर 2022 प्रात: 7:00 बजे अभिषेक शांतिधारा पूजन जाप अनुष्ठान मंदिर शिलान्यास की मांगलिक क्रियाएं मुनि श्री के प्रवचन 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩 *विशेष निवेदन* सभी को आना है ,सभी को लाना है, सभी को बताना है ,आप सभी इस कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित आमंत्रित हैं! *कार्यक्रम का प्रसारण* जिनधर्म वाणी यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा एवं जिनवाणी चैनल पर भी प्रसारण होगा🌻🌺🌷 *प्रचार सहयोगी* *वेबसाईट* : *www.vidyasagar.guru www.jindharma.com *फेसबुक*: jindharma *ट्वीटर* : jindharma *एप्प*: acharya shri vidyasagar *यू ट्यूब*: jindharmvani जिन धर्म वाणी *इंस्टाग्राम* - jindharmavani 🏵️🌷🌺🌻🌸 *आयोजक/निवेदक* श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट, श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर गोदर मऊ सकल दिगंबर जैन समाज भोपाल (मध्य प्रदेश) *संपर्क सूत्र*- मनोज जैन बांगा (अध्यक्ष) 9406545464 मनोज जैन आर. एम (मंत्री) 9893089907 श्री नील कुमार चौधरी ( प्रभारी ) 9425004415 अभिषेक जैन एडवोकेट ( संयोजक) 9826459828
  19. भोपाल 22.11.22 मूकमाटी रचयिता परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज, मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के सानिध्य में एवं ब्र . अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नेमिनगर करोँद भोपाल मध्यप्रदेश में 22 नवंबर 2022 मंगलवार को प्रातः काल मूलनायक श्री नेमि नाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक हुआ शांति धारा हुई मुनि श्री विमल सागर जी महाराज के मुखारविंद से शांतिधारा हुई, इस अवसर पर मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि " आज का दिन पूरे भारत के लिए महत्वपूर्ण है, पूजा करो या पूज्य बनो, एक श्रीफल मूल नायक भगवान को चड़ाने से बड़े दान करने की शक्ति आती है! *गूगल मैप लोकेशन देखें* https://maps.app.goo.gl/JHkC1SrkQxwtTUxHA
  20. भोपाल - 21/11/2022 जब 108 स्वर्ण पुष्पों से पूजन की गई मुनि श्री विमल सागर जी महाराज सर्वश्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज एवम मुनि श्री भाव सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य मे एवं ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी भोपाल के निर्देशन में श्री दिगंबर जैन शांतिनाथ मंदिर रुचि लाइफ स्केप भोपाल मध्य प्रदेश में 21 नवंबर 2022 सोमवार को मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का महा मस्तकाभिषेक, शांति धारा संपन्न हुई । इस अवसर पर मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि भगवान की दिव्य छवि का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त हुआ। धार्मिक अनुष्ठान पुण्य वृद्धि के लिए होते हैं जो भगवान के दर्शन प्रतिदिन नहीं करता है रात्रि चर प्राणी बनता है। प्रतिदिन स्नान करते समय यह भावना रखना चाहिए कि अभिषेक, शांतिधारा, पूजन करना है। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के गृहस्थ जीवन के माता पिता आए थे उन्होंने 108 स्वर्ण पुष्पों से आचार्यश्री जी की पूजन की थी। *आगामी कार्यक्रम होंगे* *22नवंबर 2022 मंगलवार* प्रातः 7 बजे अभिषेक, शांतिधारा,पूजन मुनि श्री के प्रवचन, आहारचर्या श्री नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर नेमीनगर करोंद, भोपाल में होंगे। मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज एवम मुनि श्री धर्म सागर जी महाराज पंचशील नगर में विराजमान हैं, आहारचर्या पंचशील नगर में होगी *कार्यक्रम प्रवचन की लिंक देखे* https://youtu.be/HMWFrirJ4is *गूगल मैप लोकेशन देखें* Shri Mahaveer Digambar Jain Temple https://maps.app.goo.gl/dV5KbKr2bEwds1pv7
×
×
  • Create New...