Jump to content
वतन की उड़ान: इतिहास से सीखेंगे, भविष्य संवारेंगे - ओपन बुक प्रतियोगिता ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

  पंच परमेष्ठि विधान होगा संपन्न , लोग आप के सम्मान के लिए खडेरहेंगे- मुनि श्री शाजापुर कलेक्टर मुनि श्री के दर्शनार्थ आए*


Recommended Posts

कालापीपल11/12/2022

परम पूज्य  .आचार्य श्री  विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य  
 मुनि श्री  विमलसागर जी महाराज ससंघ

के सानिध्य में 11 दिसंवर को  2022 , रविवार  *को* श्रीचंदप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कालापीपल जिला शाजापुर मध्य प्रदेश में पंच परमेष्ठि विधान के अंतर्गत पात्र चयन किया गया शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार जैन मुनि श्री के दर्शनार्थ आए  उनके साथ एसडीएम ,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,थाना प्रभारी भी आए, कलेक्टर साहब ने कहा कि कालापीपल समाज का सौभाग्य है जो मुनि श्री के ज्ञान के माध्यम से 
 प्रभावना हो रही है  कार्यक्रम का संचालन शुभांशु जैन शहपुरा ने किया संगीतकार प्रशांत जैन ठेमी ने मधुर संगीत के माध्यम से भजन सुनाएं ,  इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि गुरुदेव  को इन नगरोंके नाम याद हैं ,भावना ,भक्ति बड़े-बड़े कार्य सिद्ध कर देती है, आप विशिष्ट व्यक्ति का सम्मान कर रहे थे ,ऐसे व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है ,लोग सम्मान के लिए खड़े रहेंगे यदि आप दूसरों का सम्मान करेंगे ,दान से व्यक्ति ऊंचा उठता है ,विधान में पात्र बनने का सौभाग्य सौधर्मेंद्र राकेश छाबड़ा, महायज्ञनायक  मांगीलाल जैन, भोजनशाला के लिए  प्रदीप छाबड़ा, ने स्वीकृति दी ईशान इंद्र प्रदीप कुमार, ध्वजारोहणकर्ता का रमेश पेंटर परिवार,शांति कुमार सानत कुमार इंद्र का मनोज पांडेय को प्राप्त हुआ   माहेंद्र इंद्र नरेंद्र कुमार जैन को प्राप्त हुआ           *आगामी कार्यक्रम इस प्रकार होगे*                     12 दिसंबर 2022 सोमवार प्रातः8बजे घटयात्रा ,ध्वजारोहण , 
जाप अनुष्ठान ,सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा,विधान, मुनि श्री के प्रवचन 
*13
से 15 दिसंबर  2022 तक*
प्रतिदिन प्रातः6 बजे अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन ,विधान ,मुनि श्री के प्रवचन, रात्रि 8 बजे मंगल महाआरती व रात्रि 8 :30 बजे  शास्त्र  प्रवचन, रात्रि 9:00 से 10:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम
*15 दिसंबर 2022 गुरुवार
प्रातः 7 बजे अभिषेक, ,पूजन , हवन ,विश्व शांति महायज्ञ ,मुनि श्री के प्रवचन ,श्री जी की विशाल शोभायात्रा

 

Link to comment
Share on other sites

×
×
  • Create New...