About This File
जुलूस के लिए प्रशासनिक अनुमति हेतु आवेदन पत्र
-------------------------------
दिनांक:
सेवा में,
श्रीमान्............. अधिकारी
.....................................
.....................................
विषय: प्रभात फेरी/शोभा यात्रा/जुलूस निकालने के लिए अनुमति हेतु अनुरोध-पत्र
महोदय,
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि हम सब अखिल भारतीय जैन समाज दिगंबर जैनाचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज के 50वें दीक्षा दिवस को "संयम स्वर्ण महोत्सव" के रूप में देशभर में मना रहे हैं, जो 28 जून 2017 को आ रहा है।
आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज पिछले पचास वर्षों से आध्यात्मिक साधना में रत हैं। स्व कल्याण के साथ साथ वह जन कल्याण के लिए भी निरंतर प्रेरणा देते हैं और उनके आशीर्वाद से अनेक सामाजिक उत्थान के कार्य हुए हैं, जिनमें प्रमुख हैं: बालिकाओं हेतु उत्कृष्ट उच्च शिक्षा, जीवदया के अंतर्गत १०० से अधिक गौशालाओं की स्थापना, जिसमें अब तक १ लाख बूढ़ी/परित्यक्त/असहाय गायों की प्राण रक्षा की गई है और सेवा कार्य निरंतर जारी है, ग्रामीण भारत में स्वदेशी और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 50 से अधिक स्थानों पर हथकरघा केंद्र खोले जा चुके हैं।
ऐसे महान संत के 50वें दीक्षा दिवस निमित्त आयोजित संयम स्वर्ण महोत्सव के अवसर हम सकल जैन समाज प्रभात फेरी/शोभा यात्रा/जुलूस निकालना चाहते हैं।
कृपया दिनांक २८ जून २०१७ को सुबह............... बजे से........... तक स्थान ............ से............... तक की प्रभात फेरी/शोभा यात्रा/जुलूस निकालने हेतु अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद,
भवदीय
(संस्था का नाम)
हस्ताक्षर
(पदाधिकारी का नाम.....................)
(पद.............)
संलग्न : आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महामुनिराज के जीवनपरिचय की प्रति