Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Shashi Kant Shah

Members
  • Posts

    10
  • Joined

  • Last visited

 Content Type 

Forums

Gallery

Downloads

आलेख - Articles

आचार्य श्री विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला

विचार सूत्र

प्रवचन -आचार्य विद्यासागर जी

भावांजलि - आचार्य विद्यासागर जी

गुरु प्रसंग

मूकमाटी -The Silent Earth

हिन्दी काव्य

आचार्यश्री विद्यासागर पत्राचार पाठ्यक्रम

विशेष पुस्तकें

संयम कीर्ति स्तम्भ

संयम स्वर्ण महोत्सव प्रतियोगिता

ग्रन्थ पद्यानुवाद

विद्या वाणी संकलन - आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रवचन

आचार्य श्री जी की पसंदीदा पुस्तकें

Blogs

Events

Profiles

ऑडियो

Store

Videos Directory

Posts posted by Shashi Kant Shah

  1. 27 जून, 2017

    उदयपुर (राजस्थान) में परम पूज्य प्रमाण सागर जी महाराज ,परम पूज्य विराट सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद व सानिध्य में

    महोत्सव चेतना वाहन रैली का भव्य आयोजन हुआ.

    रेली में 500 से अधिक वाहन थे जिसमें लगभग 150 महिलाओं के वाहन थे. 

    रेली उदयपुर के प्रमुख क्षेत्रों से गुजरी.रेली ने लगभग 13 किमी का नगर भ्रमण भक्तिभाव, उत्साह व लगन सहित आचार्यश्री  के नारे लगाते हुए किया. 

    महिलाओं ने लाल चूनर व पुरुष श्वेत परिधान में सफेद केप, पंचरंगी दुप्पट्टा लगाए हुए थे. 

    मार्ग में झंडियाँ, वाहनों पर झंडियां थी. 

    माहोल पूरी तरह आचार्यश्री के भक्ति के रंग में रंगा हुआ था. 

    प्रारंभ में पूज्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज ने रेली संभागियों को रेली के समीप पधारकर पावन आशीर्वाद प्रदान किया. 

    प्रमुख संयोजक पारस सिंघवी, समन्वय संयोजक शशि कान्त शाह, संरक्षक महेन्द्र टाया, कुंथुकुमार जैन, रेली संयोजक विकास गंगवाल, कमलेश जेतावत, संयोजक राजेन्द्र अखावत, विकास गदिया, संतोष बैनाड़ा, दिनेश डवारा, प्रकाश अखावत आदि ने रेली को पचरंगी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

    शशि कान्त शाह (महोत्सव समन्वयक संयोजक) 

    VID-20170627-WA0007.mp4

    IMG_20170627_072903.jpg

    IMG_20170627_170616.jpg

    IMG_20170627_082310.jpg

  2. शुभ संदेश
    सपरिवार सादर आमंत्रण 

    उदयपुर में परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 50 वां दीक्षा जयंती दिवस 
    संयम स्वर्ण महोत्सव

    पावन सानिध्य
    परम पूज्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज तथा 
    परम पूज्य मुनिश्री विराट सागर जी महाराज
    ----------------------------------------

    594e30253f6ed_flex1.thumb.jpg.a04342f5f8f9d69e7aecb03f406e3d27.jpg594e30285e8b9_flex2.jpg.0c8870229477a1280d35108f87944cc8.jpg594e302c33742_flex3.thumb.jpg.9172230b7411bf4850adc2bcce1edbee.jpg

     

     

     


    मांगलिक कार्यक्रम
    (27 से 30 जून, 2017)
    -----------------------------------------
    27 जून,2017 
    दो पहिया वाहन रैली-प्रात: 7 बजे से

    मुनिश्री के प्रवचन:- 8:15 am से
    स्थान :- टाउन हॉल 

    शंका समाधान :- सायं 6:15 से
    -----------------------------------------
    28 जून,2017

    भव्य शोभायात्रा टाउन हाल से सूरजपोल, मंडी कट, तीज का चौक, देहली गेट, बापू बाजार तथा पुन:टाउन हाल पर समापन
    समय प्रात: 7:30 से 

    मुनिश्री के प्रवचन:-9:00am से

    सकल समाज का स्नेह भोज
    प्रात: 10:15 से

    शंका समाधान :- सायं 6:15 से

    "एक शाम विद्यासागर के नाम"
    अखिल भारतीय विराट
    कवि सम्मेलन :- रात्रि 8:00बजे से
    समस्त कार्यक्रम स्थल:-टाउन हाल
    ----------------------------------------------

    29 जून, 2017
    आचार्य छत्तीसी विधान प्रात:5:30से 

    मुनिश्री के प्रवचन:- प्रात: 8:15 से

    शंका समाधान :- सायं 6:15 से

    भव्य भक्ति संध्या
    (सुप्रसिद्ध गायक रूपेश एण्ड पार्टी)
    समय :- रात्रि 8:00 बजे से 
    समस्त कार्यक्रम स्थल :- टाउन हाल
    ------------------------------------------
    30,जून,2017
    आचार्यश्री गुणानुवाद सभा :-
    (राजनेता,शिक्षाविद्, पत्रकार,प्रशासनिक अधिकारी आदि  श्रेष्ठगणों की उपस्थिति) 
    समय:-प्रवचन सभा में प्रात: 8:00 बजे से
    शंका समाधान :- सायं 6:15 से

    मार्मिक नाटिका "आत्मान्वेषी"का भव्य मंचन सुप्रसिद्ध "निशा दीदी मैत्री समूह" के 35 कलाकारों द्वारा 
    समय:- रात्रि 8:00 बजे से 
    समस्त कार्यक्रम स्थल:--टाउन हाल 

    नोट:-समारोह  के दिनों में शंका समाधान का स्थान बाद में सूचित किया जाएगा. 

     पारस  सिंघवी
     मुख्य संयोजक
    आयोजक:-
    आचार्य श्री विद्यासागर संयम स्वर्ण महोत्सव समिति,उदयपुर

    निवेदक
    कुंथुकमार गणपतोत (अध्यक्ष) 
    प्रकाश अखावत (महासचिव) 
    शशि कान्त शाह (सचिव) 
    श्री दिगम्बर जैन धर्म प्रभावना समिति उदयपुर
    तथा 
    सकल दिगम्बर जैन समाज उदयपुर⁠⁠⁠⁠

×
×
  • Create New...