Jump to content
नव आचार्य श्री समय सागर जी को करें भावंजली अर्पित ×
अंतरराष्ट्रीय मूकमाटी प्रश्न प्रतियोगिता 1 से 5 जून 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

Shashi Kant Shah

Members
  • Posts

    10
  • Joined

  • Last visited

About Shashi Kant Shah

  • Birthday 03/05/1965

Personal Information

  • location
    Udaipur Rajasthan

Recent Profile Visitors

The recent visitors block is disabled and is not being shown to other users.

Shashi Kant Shah's Achievements

Newbie

Newbie (1/14)

2

Reputation

Single Status Update

See all updates by Shashi Kant Shah

  1.  

    संयम स्वर्ण महोत्सव,उदयपुर
    (एक महान पुण्य प्रदायी एवं प्रेरणादायी महोत्सव) 

    महानुभावों,
    सादर जय जिनेन्द्र, 

    ?हम जब तक संयम पथ ग्रहण ना कर पाएं तब तक संयम और इस पथ के पथिक महान संतों की प्रभावना और एेसे महावृतियों की सेवा ही महापुण्य और सम्यक् दर्शन का प्रबल निमित्त है.
    ?तो आईए! इस शताब्दी के महानायक, महामनीषी एवं महातपस्वी संत शिरोमणि आचार्य भगवन .. 

    श्री विद्यासागर जी महाराज का 50वाँ दीक्षा दिवस हम आनंद,उल्लास एवं भक्ति-भावों सहित धूमधाम से 
    मनाते हैं। 

    कार्यक्रम विवरण

    दिनांक:- 27जून,2017
    महोत्सव चेतना वाहन रैल:
    उदासीन आश्रम, अशोक नगर से उदयपुर भ्रमण एवं अशोक नगर में  ही समापन. 

    ?मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज की अष्टद्रव्य से पूजन तथा महाआरती
    मुनिश्री के मंगल प्रवचन:-प्रात:-8:15बजे 
    स्थान :-उदासीन आश्रम, अशोक नगर, उदयपुर 

    ?शंका समाधान :- सायं6:15 बजे, उदासीन आश्रम,अशोक नगर
    -----------------------------------------
    ?दिनांक 28 जून 2017, बुधवार प्रातः7 बजे की सूर्य की स्वर्णिम किरण के साथ युगप्रवर्तक,संत शिरोमणि,जन जन के लिए कल्याणकारी संत आचार्य श्री108 विद्यासागरजी महाराज के 50 वें स्वर्णिम संयम दीक्षा महामहोत्सव का महाशंखनाद.

    कार्यक्रम :-
    28 जून, 2017

    पूज्य मुनिश्री प्रमाण सागर जी महाराज एवं पूज्य मुनिश्री विराट सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में

    विशाल शोभायात्रा:-
    समय:- प्रातः 07 बजे से
    स्थान :-नगर निगम प्रांगण टाउन हॉल से सूरजपोल,झीनीरेत,मंडी कट,तीज का चौक,देहली गेट,बापू बजार होते हुए पुन:टाउन हॉल पर समापन. 

    शोभायात्रा उपरांत:-
    आचार्यश्री की अष्टद्रव्य से पूजन तथा 50 दीपकों से महाआरती

    ?आचार्य श्री द्वारा रचित 50 महान ग्रंथों का विमोचन. 

    ?मुनिश्री के मंगल प्रवचन प्रात: 9:00 बजे से

    सकल समाज का स्वामीवात्सल्य
    प्रात: 10:30 बजे से
    नगर निगम प्रांगण, टाउन हॉल 

    ?शंका समाधान :-साय 6:15 बजे, उदासीन आश्रम,अशोक नगर

    ?अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन
    (एक शाम विद्यासागर के नाम) 
    समय :- रात्रि 8:00 बजे से
    स्थान :- नगर निगम प्रांगण,टाउन हॉल,उदयपुर

    प्रायोजक :-वंडर सीमेंट
    आमंत्रित कवि:
    सूत्रधार :- चन्द्रसेन(भोपाल) व बलवंत बल्लू (रिषभदेव) 
    अन्य कवि-
    अब्दुल गफ्फार(जयपुर),प्रताप फौजदार(दिल्ली),अशोक सुन्दरानी(सतना),प.अनिल मिश्रा(भोपाल),बुद्धि प्रकाश(केकडी़),अशोक भाटी(उज्जैन),राशि पटेरिया(इन्दौर),प्रकाश नागौरी(उदयपुर),विप्लव कुमार जैन(उदयपुर) 
    -----------------------------------------
    29 जून,2017
    आचार्य छत्तीसी विधान
    समय:-प्रात:5:30 बजे से
    नगर निगम प्रांगण, टाउन हॉल 

    ?मुनिश्री के मंगल प्रवचन प्रात:8:15 बजे:- नगर निगम प्रांगण,टाउन हाल 

    ?शंका समाधान :- सायं 6:15,उदासीन आश्रम,अशोक नगर

    ?भव्य भक्ति संध्या
    रात्रि 8:00बजे
    प्रसिद्ध गायक रूपेश एण्ड पार्टी, टीकमगढ़ 
    स्थान:-नगर निगम प्रांगण,टाउन हॉल, उदयपुर 
    -------------------------------------------
    दिनांक :30 जून,2017

    आचार्यश्री की गुणानुवाद सभा (मुनिश्री की प्रवचन सभा में प्रात:8:15 बजे )
    (प्रमुख शिक्षाविद्,राजनेता,पत्रकार, प्रशासनिक अधिकारियों आदि द्वारा विचार अभिव्यक्ति) 
    स्थान:-नगर निगम प्रांगण,टाउन हाल

    ?शंका समाधान :सांय 6:15 बजे, 
    उदासीन आश्रम,अशोक नगर

    ?आचार्यश्री के जीवनवृत पर मार्मिक नाटिका-आत्मान्वेषी"
    (निशा दीदी मैत्री समूह,इन्दौर के कलाकारों द्वारा लाईट-साउण्ड सहित विहंगम प्रस्तुति) 
    समय:-सायं 8:00बजे
    स्थान:-नगर निगम प्रांगण,टाउन हाल

    ?समस्त कार्यक्रमों में आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं. 

    पारस सिंघवी(मुख्य संयोजक)
    आयोजक:-
    संयम स्वर्ण महोत्सव समिति,उदयपुर 

    निवेदक:-
    कुंथुकुमार गणपतोत(अध्यक्ष)
    प्रकाश अखावत(महासचिव)
    शशि कान्त शाह(सचिव)

    श्री दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति उदयपुर(रजि.) 
    एवम्

    सकल दिगम्बर जैन समाज, उदयपुर

    IMG_20170623_145805.thumb.jpg.f16a93acaca91683c81a441e1d73885e.jpgIMG-20170622-WA0009.thumb.jpg.dc444a6a910b05af0c5f3d61d47e2945.jpg

    1. Shashi Kant Shah

      Shashi Kant Shah

      श्री दिगम्बर जैन धर्म प्रभावना समिति,उदयपुर,राजस्थान 

      'ACT'  Programme
      Accept Change Transform
      युवापीढ़ी को संस्कारित करने का अपूर्व अवसर

      सादर आमंत्रण:-

      सम्मानित साधर्मी बंधुवर, 
      सादर जय जिनेन्द्र!

      परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य

      परम पूज्य मुनिश्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनिश्री 108 विराट सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में

      ?युवाओं में धर्म के प्रति जुड़ाव और उनके जीवन में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ACT(Accept ChangeTransform)programme
      त्रिदिवसीय आवासीय शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है.

      ?दिगम्बर जैन समाज के इतिहास में पहली बार आयोजित होने वाले इस प्रकार के शिविर में महाराजश्री युवाओं के नैतिक, चारित्रिक,भावनात्मक और मानसिक विकास के लिए विशेष मोटीवेशनल प्रवचन करेंगे।

      ? प्रात:योग-ध्यान से प्रारंभ होने वाले इस शिविर में प्रवचन, प्रशिक्षण,प्रेरणा,ग्रुप डिस्कशन व शंका समाधान द्वारा विशेष प्रबोधन दिया जाएगा। 

      ::शिविर का सबसे बड़ा आकर्षण होगा:-महाराज श्री का अधिक से अधिक सानिध्य 

      ?कार्यक्रम के निर्देशक मुंबई के प्रख्यात लेखक, मोटीवेशनल स्पीकर, लाईफ कोच व काउन्सलर:-
      श्रीमती श्वेता जी पापरीवाल जैन व पुनीत जी पापरीवाल जैन होंगे। 

      :: कार्यक्रम  के पूण्यार्जक :-आर डी रांका परिवार, (ब्यावर,जयपुर अहमदाबाद )हैं. 

      कार्यक्रम दिनांक:21 से 23अक्टूबर, 2017 तक चलेगा। 

      समय:-प्रतिदिन प्रात: 5:30 से रात्रि 8:00 बजे तक कार्यक्रम होंगे। 

      आयु वर्ग व पात्रता:-15 से 35 वर्ष की आयु के समस्त युवक व युवतियाँ इस शिविर हेतु पात्र है. 

      पंजीकरण राशि:-500 रुपये मात्र रखी गई है. 

      पंजीकरण की अंतिम दिनांक 10अक्टूबर,2017 है. 

      नोट:-
      ?कार्यक्रम में मात्र 300 स्थानीय व 100 बाहरी प्रतिभागियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 
      ?बाहरी प्रतिभागियों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था रहेगी. 
      ?स्थानीय प्रतिभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी, रात्रि को वे अपने घर जा सकेंगे। 
      ?कृपया शीघ्र पंजीकरण कराकर अपना स्थान सुरक्षित करा लेवें.राशि जमा नहीं कराने पर पंजीकरण मान्य नहीं होगा। 

      ?शीघ्र ही 'प्रामाणिक एप 'पर on line registration फार्म उपलब्ध कराया जा रहा है.

      सम्पर्क :-
      संयोजक:-नेमीचंद जैन पटवारी  9414160174
      सह संयोजक :-राजेन्द्र अखावत 9829153802

      धन्यवाद। 

      निवेदक:-
      कुंथुकुमार जैन (अध्यक्ष),
      महेन्द्र टाया (चातुर्मास प्रमुख),
      प्रकाश अखावत  (महासचिव),
      शशि कान्त शाह (सचिव),

×
×
  • Create New...