Jump to content
प्रथम धारा मूल संस्कार विधि : जबलपुर 22 सितंबर 2024 ×
मेरे गुरुवर... आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज

आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के संलेखनापूर्वक समाधिमरण महामहोत्सव पर जैन  समाज सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा ने दी भव्य विनयांजलि

आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के संलेखनापूर्वक समाधिमरण महामहोत्सव पर जैन  समाज  सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी सिकंदरा आगरा ने दी भव्य विनयांजलि

आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के संलेखनापूर्वक समाधिमरण महामहोत्सव पर जैन  समाज ने दी भव्य विनयांजलि

श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर सात आबास विकास कोलोनी सिकंदरा आगरा के सकल समाज की सभा दोपहर एक बजे से मंदिर जी में आयोजित की गई ।सभा में भारी संख्या में महानुभावों ने भाग लिया सभा का शुभारंभ आचार्य श्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अध्यक्ष श्री राजेश बैनारा, उपाध्यक्ष श्रावक श्रेष्ठी श्री महेश चंद्र जैन, मंत्री श्रावक श्रेष्ठी श्री विजय कुमार जैन निमोरब पाठशाला संचालिका श्रीमती कोमी जैन उपाध्यक्ष श्रावक श्रेष्ठी श्री अनिल आदर्श जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। पाठशाला के नन्हे बच्चों द्वारा सुंदर मंगला चरण प्रस्तुत किया। उपरांत अध्यक्ष श्री राजेश बैनारा द्वारा आचार्य श्री का संपूर्ण जीवन वृत्तांत पढ़ कर सुनाया। श्रीमती उपासना जैन व श्रीमती रचना जैन व श्रीमती कोमी जैन द्वारा भावुक विनयांजलि प्रस्तुत की पं अरुण जैन शास्त्री व श्रावक श्रेष्ठी श्री अरुण जैन द्वारा कुंडल पुर महामस्तिकाभिषेक 2001 पर अपने भावुक संस्मरण व स्वयं पर गुरुवर का आशीर्वाद प्रस्तुत किया। श्रावक श्रेष्ठी श्री आलोक जैन सेक्टर सात व श्रावक श्रेष्ठी श्री दिलीप जैन सेक्टर चौदह द्वारा काव्य के माध्यम से विनयांजलि प्रस्तुत की। श्रावक श्रेष्ठी श्री वैभव जैन व श्री प्रवीण जैन सेक्टर तीन द्वारा अपने अपने उद्गार व्यक्त किए व सभी को जीवन भर एक नियम लेने पर जोर दिया ताकि हम भव्य जीव बने और जब आचार्य श्री तीर्थंकर वन कर समवशरण में विराजमान हों तो हम भव्य जीव को कोठे में बैठने का अवसर मिले।अंत में उपमंत्री श्रावक श्रेष्ठी श्री राकेश जैन टीचर सेक्टर सात ने पूर्व में आगरा आए गुरु देव के पांच शिष्य के चातुर्मास करने व इस वर्ष मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के चातुर्मास करने का उल्लेख किया और कहा कि हमें लगा था कि अब शायद आचार्य भगवंत का मंगल विहार आगरा की तरफ हो सकता है किन्तु हमारा दुर्भाग्य था कि हमें यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ । उपस्थित सभी सम्मानित महानुभाव बहुत ही भावुक हो गए थे और अद्भुत विनयांजलि प्रस्तुत हुई थी।अंत में नौ बार णमोकार मंत्र का वाचन किया गया और सभा विसर्जित हुई। इस मौके पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश बैनाड़ा,मंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन चंद जैन, महेश चंद जैन, सुनील जैन ठेकेदार, अरुण जैन, अनिल आदर्श जैन, सतीश जैन, राजेंद्र जैन,राकेश जैन पेंट, राकेश जैन टीचर, आलोक जैन,संदीप जैन, आशीष जैन, वैभव जैन, मोहित जैन, प्रशांत जैन, विपुल जैन, प्रवीन जैन, राजीव जैन, विवेक जैन, सनत जैन, सचिन जैन, सिद्धार्थ जैन,अभिषेक जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवं सकल जैन समाज मौजूद था l

  • Album created by rjain7290
  • Updated
  • 22 images
  • 432 views
  • Member Statistics

    14,016
    Total Members
    926
    Most Online
    avneesh jain
    Newest Member
    avneesh jain
    Joined
  • Gallery Statistics

    31.4k
    Images
    173
    Comments
    1.2k
    Albums
×
×
  • Create New...